Citroen C3 Aircross SUV: सिट्रोएन एक जानी मानी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो अपने दमदार गाड़ियों से पूरे दुनिया भर में झंडा लहरा हुए हैं अब Citroen, भारत में भी धीरे-धीरे अपनी कंपनी को बढ़ा रही है हाल ही में सिट्रोएन कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में लंच करने की तैयारी में लग गई है सिट्रोएन की नई इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में महिंद्रा और कावा की इलेक्ट्रिक कार को काफी हद तक टक्कर दे रही है अगर आप एक अच्छी इलेक्ट्रिक कार ढूंढ रहे हैं तो सिट्रोएन की eC3 आपके लिए काफी किफायती साबित हो सकती है।
सिट्रोएन एक नई कंपनी है धीरे-धीरे भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बना रही है ऐसे में सिट्रोएन अपनी नई इलेक्ट्रिक कार ec3 को लॉन्च करने वाली है। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको सिट्रोएन की eC3 एयरक्रॉस से जुड़ी सारी जानकारियां देते हैं।
Citroen eC3 Aircross Price in India
सिट्रोएन eC3 एयरक्रॉस फिलहाल भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं हुई है कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च करने वाली है यह एक इलेक्ट्रिक कार है जो लॉन्च होते ही क्रेटा हुंडई और टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार को टक्कर देगी वहीं 91 मोबाइल के अनुसार इसकी कीमत भारत में 15 से 17 लाख से शुरुआत हो सकती है।
Citroen eC3 Aircross Engine
सिट्रोएन ec3 एक्रॉस में एक पावरफुल मोटर देखने को मिलने वाली है इस पावरफुल मोटर के द्वारा इंजन में स्वचालित ऊर्जा प्रदान होती है यह इलेक्ट्रिक मोटर कार में 56.22 Bhp पर 143 nm की पावर जेनरेट करती है इसके अलावा इस कार में 29.2 kwh की लिथियम आयन कि एक बैटरी मिलती है जो 350 किलोमीटर की माइलेज देती है।
Citroen eC3 Aircross Design
इस गाड़ी की डिजाइन सिट्रोएन की ec3 से प्रेरित है इस गाड़ी में आपको बॉक्स और रुग्गर लुक्स देखने को मिलती है। इस कार में चंकी टायर और एप्पल कलुंडी का प्रयोग किया गया है इसके पीछे की डंपर पर कुछ चौपटी हुई है जिसके वजह से यह सुपर कार से थोड़ी मैच करती है। आगे के डंपर में कुछ बदलाव किया गया है इसकी केबिन स्पेसीयम और काफी प्रैक्टिकल है ।
Citroen eC3 Aircross Seafty Features
यह कार 5 सीटर है इसमें सेफ्टी को काफी ध्यान में रखकर बनाया गया है सेफ्टी के तौर पर इसमें सभी 5 सीट के सामने सीट बेल्ट की सुविधा दी गई है इसके अलावा बड़ी दुर्घटना से बचने के लिए 5 एयर बैग की सुविधा भी दी गई साथ में चाइल्ड सेफ्टी कंट्रोलर भी मौजूद है।
Citroen eC3 Aircross Colour
यह कार भारतीय बाजार में 8 अलग-अलग रंग में मौजूद है जो इस प्रकार है
- जेस्टी ऑरेंज
- प्लैटिनम ग्रे
- पोलर व्हाइट
- ऑरेंज with प्लैटिनम ग्रे
- पोलर व्हाइट with ऑरेंज
- स्टील ग्रे with प्लैटिनम ग्रे
- प्लेटिनम ग्रे with पोलर व्हाइट
- पोलर व्हाइट with प्लैटिनम करें
Citroen eC3 Aircross Features
फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में काफी बड़ी-बड़ी फीचर्स दी गई है जैसे की आगे की तरफ एलइडी डीआरएल के साथ 10.25 इंच डिस्प्ले, Full AC कंट्रोलर भी मिलता है। इस गाड़ी को 0 से 60 किलोमीटर की स्पीड जाने में 6 सेकंड का टाइम लगता है वहीं जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड जाने में 16 सेकंड का टाइम लगता है।
Citroen eC3 Aircross Lunch Date
इसके लॉन्च डेट को लेकर कंपनी के तरफ से कोई भी ऑफीशियली जानकारी नहीं दी गई है लेकिन मशहूर वेबसाइट 91 मोबाइल के अनुसार इस कार को 2024 के मीड में लंच किया जा सकता है।
Citroen eC3 Aircross Battery & Charger
इस कार में 29.2 kwh कि एक बड़ी बैट्री पैक दी गई है जो एक बार फुल चार्ज करने के बाद 350 किलोमीटर की रेंज देती है इसे जीरो से 100% चार्ज होने में 10 घंटे के आसपास समय लगता है।
Citroen eC3 Aircross Rivals
सिट्रोएन की ये गाड़ी लॉन्च होते हैं इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा XUV 400 EV और टाटा की नेक्सोंन EV से साथ होने वाला है।
Citroen eC3 Aircross All Detals
ऐसे ही गाड़ियों से जुड़ी नई-नई जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे toxicplatform.Com पर 🙏 धन्यवाद जय हिंद!