Toxic Platform

Electrical Car Launch in India 2024: भारत में जल्द ही लांच होगी ये 5 नई इलेक्ट्रिकल गाड़ियां, जानिए लॉन्च डेट और कीमत?

Electrical Car Launch in India 2024: साल 2024 इलेक्ट्रिकल गाड़ियों के लिए सबसे बड़ा साल होने वाला है इस साल सभी कंपनियां अपनी नई-नई इलेक्ट्रिकल गाडियां लांच करने वाली है। इसी बीच कुछ कंपनियां मार्केट में इलेक्ट्रिकल गाडियां लांच करनी भी शुरू कर दी है। कार सेलिंग के मामले में भारत इस टाइम दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश है और आने वाले कुछ टाइम में भारत ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में दुनिया का सबसे बड़ा देश बन जाएगा। इसी को देखते हुए कुछ विदेशी कंपनियां भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार पेश करनी भी शुरू कर दी है तो आज के इस आर्टिकल में हम इन्हीं टॉप 5 इलेक्ट्रिकल गाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं साथ ही सभी की कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी देंगे।

Mahindra XUV400 EV 2024

Mahindra XUV400 EV 2024
___________Mahindra XUV400 EV 2024

महिंद्रा की तरफ से लॉन्च की जाने वाली ये इलेक्ट्रिक कार, इस लिस्ट की सबसे धांसू गाड़ी है यह कार 2023 में ही लांच होने वाले थी लेकिन कुछ तकनीकी खराबी की वजह से इसे इस साल 2024 में लॉन्च की जाएगी। इस गाड़ी में दो बैट्री पैक मिलने वाला है पहले 39.4 किलोवाट की होगी जो 456 किलोमीटर की माइलेज देने वाली है वहीं दूसरी 34.5 किलोवाट की होगी जो 375 किलोमीटर की माइलेज देने वाली है इसमें तीन चार्जर की सुविधा दी गई है जिसे एक बार 0% से 100% चार्ज होने में 60 मिनट का समय लगता है। यह गाड़ी 8 कलर विकल्प में भारतीय बाजार में लांच होने वाली है, इसके लॉन्च डेट को लेकर अभी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन वहीं इसकी प्राइस की बात करें तो 19.50 लाख इसकी शुरुआती कीमत होगी।

Tata Harrier EV 2024

__________Tata Harrier EV 2024

टाटा की गाड़ियां अपने क्वालिटी और सेफ्टी के लिए जानी जाती है। इस साल टाटा के तरफ से पेश की जाने वाली इलेक्ट्रिक कारों में से टाटा हैरियर EV है। टाटा हैरियर के बारे में तो आप भी जानते ही होंगे,  इसके बाहर का फीचर्स टाटा हैरियर के जैसा ही होने वाला है अंदर इसमें कुछ बदलाव कर दिए गए हैं जैसे की पेट्रोल-डीजल इंजन की जगह इसमें 60 kwh से 80 kwh की एक बड़ी बैटरी पैक दी गई है जिसे एक बार चार्ज करने के बाद 450 किलोमीटर से 500 किलोमीटर की सफर आसानी से तय किया जा सकता है। टाटा हैरियर एक 6 सीटर गाड़ी है सेफ्टी के तौर पर सभी सीट के ऊपर सीट बेल्ट के अलावा बड़ी एक्सीडेंट से बचने के लिए 6 ईयर बैग की भी सुविधा दी गई है इसके अलावा 9.5 इंच की इक डिस्प्ले कनेक्टिविटी और एक सनरूफ की भी सुविधा दी गई है।

Citroen c3 Aircross 2024

______________Citroen c3 Aircross 2024

टाटा के तरफ से पेश की जाने वाले दूसरी इलेक्ट्रिकल गाड़ियां में से Citroen c3 Aircross दूसरी है इसकी प्राइस 25 लाख ऑन रोड प्राइस है वहीं बात करें इसकी खासियत की तो इसमें 50 kwh की एक बैटरी दी गई है जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 330 किलोमीटर की माइलेज देती है, साथ ही इस गाड़ी के इंजन में पिक पावर जेनरेट करने के लिए इलेक्ट्रिकल मोटर दी गई है जो 136 hp की पावर टॉक जनरेट करती है। Citroen c3 Aircross एक 7 सीटर गाड़ी है वही इसके लॉन्च डेट को लेकर अभी कंपनी के तरफ से कोई भी खुलासा नहीं किया गया है।

Hyundai Creta EV 2024

______________Hyundai Creta EV 2024

हुंडई क्रेटा भारत कि सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। होंडा की तरफ से अपनी नई इलेक्ट्रिक कार क्रेटा EV को लॉन्च करने के लिए तैयार है बताया जा रहा है कि इसकी पूरी डिजाइन, हुंडई क्रेटा की ही कॉपी होगी बस इसमें पेट्रोल इंजन की जगह बैटरी सेटअप कर दी गई है। कंपनी का दावा है इसे एक बार फुल चार्ज करने बाद 300 किलोमीटर तक आसानी से जाया जा सकता है इसमें तीन चार्जर सेटअप की सुविधा दी गई है इसकी कीमत की बात करें तो कुछ रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत 15 लाख  के आस पास हो सकती है।

MG 4 EV 2024 Electrical

_____________MG 4 EV 2024 Electrical

MG मोटर्स भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है इसकी लुक्स एक सुपर कार जैसी होने वाली है। इसमें सिंगल चार्जर की सुविधा दी गई है जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 230 किलोमीटर की माइलेज देती है। इसकी इंजन 42 bhp पर 110 nm की पावर टॉर्च जनरेट करती हैं। इस कार कि टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है वहीं अगर इसकी कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 30 लाख रुपए के आसपास हो सकती है कंपनी की तरफ से इसके लॉन्च डेट को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन कुछ रिपोर्ट के अनुसार MG मोटर्स अपनी इस नहीं इलेक्ट्रिक कार को 2024 के आखिरी तक लॉन्च कर सकती है।

Upcoming Electrical Cars in 2024

 

ऐसे ही गाड़ियों से जुड़ी नई-नई जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे toxicplatform.com पर 🙏धन्यवाद जय हिंद!

 

Exit mobile version