Toxic Platform

Hyundai Creta Facelift 2024 India: अभी बुक करें मात्र 25000 में, दमदार लुक्स और एडवांस फीचर्स के साथ लंच!

Hyundai Creta Facelift 2024 India: नई हुंडई क्रेटा भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। हर साल हुंडई क्रेटा अपने ग्राहकों के लिए बहुत बड़ा तोहफ़ा देती हैं, तो इस साल भी पीछे क्यों रहती हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू हो गई है। इस गाड़ी में कई एडवांस फीचर्स के साथ कई बड़े बदलाव भी देखने को मिलने वाला है साथ ही सभी ग्राहकों के लिए खुशखबरी है, हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के लॉन्च डेट अलाउंस कर दिए गए है यह गाड़ी भारतीय बाजार में 16 जनवरी 2024 को लॉन्च हो रही है जिसको लेकर अभी से ही एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है।

Hyundai Creta Facelift Booking

Hyundai Creta Facelift Booking Open
_____Hyundai Creta Facelift Booking Open

अभी हुंडई क्रेटा को लांच होने में कुछ दिन बचे हैं लेकिन आज से ही इसके भारतीय बाजार में बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसे बुक करने के लिए आपके पास मात्र ₹25000 होने चाहिए, 25000 देकर आप इसे बुक कर सकते हैं इसे बुक करने के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर बुक करना होगा या आप इसे अपने नजदीकी हुंडई शोरूम में जाकर डीलरशिप से संपर्क करना होगा। वही बात करें इसकी डिलीवरी की तो इसकी डिलीवरी 2024 के जून- जुलाई महीने से शुरू कर दी जाएगी।

Hyundai Creta Facelift Features

_______Hyundai Creta Facelift Features

अगर इसके खासियत की बात करें तो इसमें ग्राहकों के लिए डबल इंटीग्रेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस टच स्क्रीन के साथ 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ है एप्पल कारप्लेट कनेक्टिविटी, ड्यूल जॉन कलाईमेंट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, एबियंट लाइटिंग और मोबाइल चार्ज करने के लिए वायरलेस मोबाइल चार्जर के अलावा और भी बहुत सारी सुविधाएं दी गई है।

इसके केबिन में पुनः डिजाइन किया गया है– डेसबोर्ड लेआउट और नया सेंट्रल भी ऐड किया गया है जिससे यह कार लग्जरी टाइप दिखने लगता है।

Hyundai Creta Facelift Varients 

__________Hyundai Creta Facelift Varients

नई हुंडई क्रेटा भारतीय बाजार में 7 वेरिएंट के साथ उपलब्ध है-  Varients –  E,  XS,  S,  S(O),  SX,  SX Tech,  SX(O) 

Hyundai Creta Facelift Colors

  1.  Fiery Red
  2. Robust Emerald Pearl
  3. Ranger Khaki
  4. Atlas White
  5. Abyss Black
  6. Titan Grey

Hyundai Creta Facelift Design

________Hyundai Creta Facelift Design

नई हुंडई क्रेटा के डिजाइन में काफी बदलाव कर दिया गया है इसके नए मॉडल के साथ मॉडिफाई कर एक बेहतरीन लुक्स देने की कोशिश की गई है इसके पीछे की तरफ बंपर को मॉडिफाई कर नए कनेक्टर एलइडी टेल लाइट यूनिट और टॉप लैंप माउंट ऐड कर दिया गया है। इसके अलावा आगे की तरफ भी इसके बंपर में संशोधित कर नए लुक्स देने की कोशिश की गई है जैसे की आगे भी नया कनेक्टर एलइडी डीआरएल यूनिट और संशोधित बंपर को ऐड किया गया है इसके अलावा दोनों साइड के तरफ भी काफी बदलाव मिलने वाला है। कंपनी के तरफ से इसे एक बेहतरीन लुक्स देने की कोशिश की गई है।

Hyundai Creta Facelift Engine 

_____________Hyundai Creta Facelift Engine

इस गाड़ी में 3 पावरफुल इंजन दिया गया है इसके बोनट के नीचे एक 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 160 bhp और 253 nm का टॉर्च जनरेटर करने वाली इंजन मिलता है, 1.5 लीटर नेचुरली एक्सपेक्टेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 115 bhp और 144 nm का टॉक जनरेट करती है, 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है जो 115 bhp और 250 nm का टॉर्च जनरेट करती है। इसके अलावा इसके ट्रांसमिशन विकल्प में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, CVT, 7 स्पीड डुएल क्लच ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है।

Hyundai Creta Facelift Price

____________Hyundai Creta Facelift Price

नई हुंडई क्रेटा 16 जनवरी 2024 को भारतीय बाजार में लंच होने को तैयार है जिसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है, मात्र ₹25000 देकर इसकी बुकिंग हो रही हैं, वही इसकी कीमत की बात करें तो नई हुंडई क्रेटा की कीमत भारतीय बाजार में 11 लाख से शुरू होने वाली है जिसकी डिलीवरी इस साल के मध्य में होने की संभावना है।

Hyundai Creta Facelift Rivals

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट लॉन्च होते ही इसका सीधा मुकाबला Kia Seltos Facelift, Skoda Kushaq, Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota Hyryder और Honda Elvate के साथ होने वाला है।

 Hyundai Creta Facelift 2024- All Details

 

ऐसे ही कर से जुड़े जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे toxicplatform.com पर 🙏धन्यवाद जय हिंद!

 

Exit mobile version