Toxic Platform

Maruti wagonr Electric अब नए अवतार में, तगड़े फीचर्स के साथ हुई लॉन्च.. जानिए कीमत और माइलेज

Maruti wagonr Electric: मारुति सुजुकी कंपनी 4 व्हीलर गाड़ी बेचने के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है प्रतिदिन इसके लाखों गाड़ियां बेची जाती है मारुति सुजुकी अपनी बेहतरीन गाड़ियों के लिए जानी जाती है। मारुति हमेशा अपनी गाड़ियों पर नए-नए प्रयोग करती रहती है इसी बीच मारुति सुजुकी की तरफ से एक और बेहतरीन प्रयोग देखने को मिलने वाला है मारुति की तरफ से Maruti wagonr Electric को इलेक्ट्रिक अवतार में तैयार किया गया है जिसमें काफी बड़े-बड़े फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। मारुति की यह इलेक्ट्रिक कार अपने बेहतरीन फीचर्स के साथ काफी कम कीमत पर लांच होने वाली है तो चलिए आज की आर्टिकल में हम Maruti wagonr Electric के लॉन्च डेट, माइलेज और कीमत के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।  

Maruti wagonr Electric Features

Maruti wagonr Electric Features
___________Maruti wagonr Electric Features

Maruti wagonr Electric की फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में काफी नई तकनीक की फीचर्स देखने को मिलती है जैसे की टच स्क्रीन डिस्प्ले, एप्पल कारप्लेट, पार्किंग सेंसर और कैमरा, एंड्राइड ऑटो प्ले, डिजिटल इन्फोटेनमेंट, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, क्लाइमेट कंट्रोल, प्रोजेक्टर लाइट, डे टाइमिंग रनिंग लाइट, किलेश एंट्री जैसे बड़े-बड़े फीचर्स देखने को मिलते हैं साथ में Maruti wagonR 7 Seater एक 7 सीटर कार होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें https://toxicplatform.com/bajaj-chetak-premium-2024-

Maruti wagonr Electric Battery & Charger

_______Maruti wagonr Electric Battery & Charger

Maruti wagonr Electric की बैटरी की बात करें तो इसमें 10.25 kWh की बड़ी बैटरी बैकअप दी गई है यह बैटरी लिथियम आयन से बनी है जिसमें शॉर्ट सर्किट की समस्या नहीं आती है। इसे 0 से 80% चार्ज होने में मात्र 1 घंटे का समय लगता है, चार्ज होने के बाद 250 किलोमीटर से 280 किलोमीटर की सफर आसानी से तय किया जा सकता है।

Maruti wagonr Electric Sefty Features

मारुति की इस इलेक्ट्रिक कार में सेफ्टी के तौर पर सभी सीट के सामने सीट बेल्ट की सुविधा दी गई है इसके अलावा बड़ी दुर्घटना से बचने के लिए एयर बैग की भी सुविधा दी गई है साथ में ऑटो चाइल्ड कनेक्टिविटी भी देखने को मिलती है इसके अलावा बैक सेंसर मोड, पार्किंग सेंसर मोड जैसे सुविधा भी देखने को मिलती है।

Maruti wagonr Electric Milage 

मारुति की इस कार की माइलेज और कार की तुलना में काफी अच्छी देखने को मिलने वाली है क्योंकि Maruti wagonr Electric को एक बार चार्ज करने के बाद दावा किया जा रहा है कि यह 250 किलोमीटर आसानी से जा सकती है जो कि इलेक्ट्रिक कार के हिसाब से काफी बेहतरीन है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दावा किया जा रहा है कि इसकी माइलेज को बढ़ाने के लिए इसमें एक और छोटा बैटरी पैक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन कंपनी की तरफ से अभी इसकी कोई भी ऑफीशियली जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें https://toxicplatform.com/total-gaming-ajju-bhai-monthly-income-face-reveal-girlfriend-name-net-worth-qna-

Maruti wagonr Electric on Road Price

_________Maruti wagonr Electric on Road Price

Maruti wagonR 7 Seater की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार भारतीय बाजार में इसकी कीमत 10 लाख से शुरुआत हो सकती है अब देखते हैं लंच होने के बाद कंपनी इसकी प्राइस कितनी रखती है।

Maruti wagonr Electric EMI Plan 

अगर आप Maruti wagonr Electric को लेना चाहते हैं, लेकिन आपके पास पूरे पैसे नहीं भी है तो आप इसे EMI प्लान के तौर पर आसानी से ले सकते हैं इसके लिए आपको पहले ₹3 लाख जमा करने होंगे इसके बाद 8.5% ब्याज की दर से अगले 60 महीने 14,772 रुपए EMI प्लान के तौर पर जमा करने होंगे यह टोटल अमाउंट 7.20 लाख कि होगी।

Maruti wagonr Electric Lunch Date 

_________Maruti wagonr Electric Lunch Date

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Maruti wagonr Electric भारतीय बाजार में 2025 के मध्य में लॉन्च हो सकती है और कंपनी की तरफ से एक इंटरव्यू के दौरान बताया गया कि मारुति की इस इलेक्ट्रिक कार को सबसे पहले भारतीय बाजार में ही लॉन्च किया जाएगा उसके बाद ही जापान या यूरोप में लॉन्च होगी।

Maruti wagonr Electric Rivels 

लॉन्च होते ही भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला Mahindra XUV 400 EV और Tata कि Nexon EV से होगी।

यह भी पढ़ें https://taazatime.com/

Special Thanks 

उम्मीद है Maruti wagonr Electric से जुड़ी सारी जानकारी आपको मिल गई होगी ऐसे ही इलेक्ट्रिक कार से जुड़ी नई-नई जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे Toxicplatform.Com पर धन्यवाद जय हिंद!

Exit mobile version