Toxic Platform

Total Gaming Monthly income: Face Reveal, Girlfriend Name, Net Worth, QNA जानिए सारे सवालों के जवाब?

Total Gaming Monthly income: आज टोटल गेमिंग अपने चैनल पर एक QNA किए थे जिसमें उन्होंने बहुत सारे चीजों के बारे में खुलासा किया जैसे की गर्लफ्रेंड, यूट्यूब इनकम, उनके चैनल का नाम टोटल गेमिंग क्यों पड़ा जैसे बहुत चीजों का उन्होंने खुलासा किया तो चलिए एक-एक कर सब के बारे में जान लेते हैं।

Total Gaming Face Reveal 

Total Gaming Face Reveal 
_____________Total Gaming Face Reveal

टोटल गेमिंग का पूरा नाम राजेंद्र वाया है लोगों उनको यूट्यूब पर टोटल गेमिंग और अज्जू भाई के नाम से जानते हैं उनका जन्म गुजरात में हुआ था और वो फिलहाल गुजरात में ही रहते हैं टोटल गेमिंग फुल टाइम यूट्यूब करते हैं और अब अज्जू भाई फेस रिवील कर चुके हैं इसके बाद आज वो अपने चैनल पर एक QNA वीडियो अपलोड किए हैं जिसमें लोगों ने बहुत सारे सवाल पूछे थे कुछ सवाल के जवाब नीचे दिए गए हैं

Total Gaming YouTube income

___________Total Gaming YouTube income

किसी ने उनके यूट्यूब इनकम के बारे में पूछा तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए बोले उनके पास बहुत पैसे हैं उनकी उम्र अभी मात्र 21 साल ही है, 21 साल में ही वो करोड़ों के मालिक बन चुके हैं। उनके पास इतने पैसे कि आईफोन 15 प्रो मैक्स जैसे 1 महीने में बहुत सारे आईफोन ले सकते हैं हालांकि उन्होंने खुलकर नहीं बोला लेकिन कुछ हिंट दिया इसे आप समझ सकते हो टोटल गेमिंग एक महीने में यूट्यूब से कितने पैसे कमाते हैं।

यह भी पढ़ें https://toxicplatform.com/new-mahindra-bolero-2024/

Total Gaming Girlfriend Name 

____________Total Gaming Girlfriend Name

किसी ने गर्लफ्रेंड के बारे में पूछा तो वो जवाब देते हुए बोले कि उनकी कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं है वह इस चीज पर विश्वास नहीं करते हैं, लॉकडाउन के दौरान वह ज्यादा घर से बाहर नहीं निकलते थे घर में ही दिन भर गेमिंग थे इस वजह से उनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं बन पाई, अगर कोई इंटरेस्ट है तो इंस्टाग्राम पर मैसेज करो उसका रिप्लाई देंगे।

Total Gaming Setup Tour Video 

किसी ने उनसे स्टूडियो टूर वीडियो के बारे में पूछा तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए बोले अगर उनके वीडियो पर 1 लाख कमेंट पूरे हो जाते है तो वह बहुत जल्द स्टूडियो टूर वीडियो लाने वाले हैं लेकिन कुछ ही घंटे में एक लाख से ज्यादा कमेंट पूरे हो गए थे तो इसको उन्होंने रिप्लाई करते हुए बोले इसी महीने में उनकी सेटअप टूर वीडियो आने वाली है देखते हैं कब तक उनकी सेटअप टूर वीडियो आती है।

चैनल का नाम Total Gaming कैसे पड़ा

दोस्तों टोटल गेमिंग अपने चैनल का नाम टोटल गेमिंग इसलिए रखे हैं क्योंकि वो अपने चैनल स्टार्ट करने से पहले सोचे थे कि इस चैनल पर सारे गेम खेलूंगा फ्री फायर, पबजी, कार रेसिंग, जीटीए 5 जैसे सभी गेम इसलिए टोटल के चैनल का नाम टोटल गेमिंग पड़ा।

यह भी पढ़ें https://toxicplatform.com/bajaj-chetak-premium-2024

Total Gaming फेस रिवील क्यों नहीं किया

__________Total Gaming फेस रिवील क्यों नहीं किया

Total Gaming को घूमना पसंद नहीं था वो चाहते थे कि बिना फेस रिवील किए कुछ बड़ा कर ले उसके बाद फेस करेंगे और उनके फेस सिविल न करने का एक और बड़ा कारण था कि उनके गेमिंग कैटेगरी में सारे गेमर उनसे उम्र में काफी बड़े थे इस वजह से उन्होंने फेस रिवील नहीं, ऐसा उन्होंने खुद अपने QNA वीडियो में कहा था।

Total Gaming अपने इनकम से सबसे महंगा क्या खरीदे है

टोटल गेमिंग अपने युटुब इनकम से सबसे महंगा एक घर खरीदे हैं जिसकी कीमत करोड़ों में है इसके अलावा अपनी इनकम को स्टॉक मार्केट जैसे चीजों में इन्वेस्ट किया है उनको महंगी गाड़ियों का  शौक नहीं है वही गुजराती है इस वजह से उनका मन बिजनेस की तरफ लगता है।

Total Gaming Meet Up

_____________Total Gaming Meet Up

मीटअप के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा बहुत जल्द एक मिटअप करने वाले हैं लेकिन मीटप किस जगह होगा इसके बारे में वह फिलहाल खुलासा नहीं किया है अब देखते हैं टोटल गेमिंग कब मीटअप रखते हैं।

Total Gaming Inspiration

Total Gaming अपने इंस्पीरेशन का  खुलासा करते हुए कहा कि उनके इंस्पिरेशन JJ भाई है, JJ भाई एक यूट्यूबर है जो 2018 में यूट्यूब चैनल को छोड़ दिए हैं उन्हीं को देखकर टोटल गेमिंग को फ्री फायर खेलने का आइडिया आया इसके बाद टोटल गेमिंग फ्री फायर का चैनल बनाएं और वहां पर लाइव स्ट्रीमिंग करने लगे और आज उनके चैनल पर 40 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर हो चुके हैं।

Total Gaming Music Video

____________Total Gaming Music Video

किसी ने उनसे म्यूजिक वीडियो के बारे में पूछा तो इसका रिप्लाई करते हुए अज्जू भाई बोले की बहुत जल्द एक म्यूजिक वीडियो का भी प्लान कर रहे हैं, 2024 में उनका दो-तीन म्यूजिक वीडियो आने वाला है अब देखते हैं अज्जू भाई कब तक म्यूजिक वीडियो लाते हैं।

गेमिंग के अलावा अज्जू भाई क्या करते हैं?

गेमिंग के अलावा Ajju Bhai कुछ नहीं करते हैं उनको बाहर निकलने या घूमने का शौक नहीं है वह गेमिंग के अलावा मूवी वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं साथ ही वही स्टॉक मार्केट में पैसे इन्वेस्ट किया है जिसको लेकर वो कुछ रीसर्च करते हैं फिलहाल वो फेस रिवील कर दिया है जिसके बाद वह अब Vlogs भी बनाना शुरू करेंगे।

 

तो ये थे Total Gaming से पूछे गया कुछ QNA के जवाब उम्मीद है आपको यह जानकारी मिल गई होगी ऐसे ही यूट्यूब से जुड़ी नई नई जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे toxicplatform.Com पर धन्यवाद जय हिंद

 

 

Exit mobile version