Toxic Platform

ये 10 बॉलीवुड कि अपकमिंग फिल्में, जो सारा रिकॉर्ड तोड़ कर रख देगी : Upcoming Biggest Bollywood Movies List in 2024

Upcoming Biggest Bollywood Movies List in 2024

Upcoming Biggest Bollywood Movies List in 2024: स्वागत है दोस्तों, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड की तरफ से 2024 में आने वाली सभी बड़ी फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जो रिलीज होते ही सारा रिकॉर्ड तोड़ कर रख देगी। इस लिस्ट की सभी फिल्में बहुत बड़ी है आमिर खान से लेकर शाहरुख खान, अजय देवगन , अक्षय कुमार और सलमान खान की भी फिल्में शामिल है तो चलिए एक-एक कर सभी फिल्मों के बारे में जान लेते हैं साथ ही यह फिल्में कब रिलीज होगी इसके बारे में भी बताएंगे तो आप इस आर्टिकल को पूरी अंत तक जरूर पढ़िएगा

Welcome To Jungle Movie Release Date 2024 – वेलकम टू जंगल मूवी कब रिलीज होगी

Upcoming Biggest Bollywood Movies List in 2024
Upcoming Biggest Bollywood Movies List in 2024

यह वेलकम सीरीज कि तीसरी पाट होने वाली है जिसमें अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त, अरशद वारसी, जैकलिन फर्नांडिस, दिशा पटानी और सुनील शेट्टी के साथ बहुत सारे एक्टर होने वाले हैं। लेकिन इस फल्म में अनिल कपूर और नाना पाटेकर दिखाई नहीं देने वाले हैं। इस लंबे स्टार कास्ट वाली फिल्म को अहमद खान डायरेक्टर कर रहे हैं बाकी यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर यानी 22 दिसंबर 2024 को रिलीज हो रही है अगर आप लंबी स्टार कास्ट वाली फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आपको यह फिल्म जरूर पसंद आएगी।

Tere Ishq Mein Movie Release Date 2024- तेरे इश्क में मूवी कब रिलीज होगी 

Upcoming Biggest Bollywood Movies List in 2024

यह 2024 कि मच अवेटेड रोमांटिक फिल्मों में से एक है जिसमें सुपर टलेंटेड धनुष नजर आने वाले हैं। आनंद एल रॉय के डायरेक्शन में बनी यह रोमांटिक फिल्म 2024 में रिलीज होगी। अगर आप धनुष की पहली फिल्म रांझणा देखे होंगे तो आपको पता होगा धनुष उस फिल्म में किस तरह के रोल प्ले किए थे, कुछ ऐसा ही इस फिल्म में धनुष दिखने वाले हैं। तो तैयार हो जाइए एक और लव स्टोरी एक्शन फिल्म देखने के लिए।

Chandu Champion Movie Release Date 2024 – चंदू चैंपियन मूवी कब रिलीज होगी

Upcoming Biggest Bollywood Movies List in 2024

चंदू चैंपियन डायरेक्टर कबीर खान के निर्देशन में बनी एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है इससे पहले कबीर खान बजरंगी भाईजान, एक था टाइगर जैसी बड़ी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। इस फिल्म के लीड रोल में कार्तिक आर्यन के साथ श्रद्धा कपूर नजर आने वाली है कहा जा रहा है यह मुरली कांत पेडकर की बायोपिक होगी, जो 14 जून 2024 को रिलीज होगी। इसी दिन कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म भी रिलीज हो रही है और हो सकता है कि अजय देवगन की मैदान फिल्म भी इसी दिन रिलीज हो अब देखते हैं आगे क्या रिपोर्ट सामने आता है।

Lahore 1947 Movie Release Date 2024 – लाहौर 1947 मूवी कब रिलीज होगी 

Upcoming Biggest Bollywood Movies List in 2024

लाहौर 1947 सनी देओल की मच अवार्डेड फिल्मों में से एक है जिसमें हमें दो देशों के वार की कहानी दिखाई जाएगी यानी इंडिया-पाकिस्तान के बंटवारे से लेकर कारगिल युद्ध 1971, भारत पाकिस्तान युद्ध सभी को इस फिल्म में दिखाया जाएगा। इस फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं। वही राजकुमार संतोषी इससे पहले सनी देओल के साथ कई बड़ी हिट फिल्में कर चुके। खास बातें है कि इस फिल को आमिर खान खुद प्रोड्यूस कर रहे है। गदर के बाद सनी देओल की सबसे बड़ी आने वाली फिल्मों में से लाहौर 1947 सबासे बड़ी है जो इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी।

Stree 2 Movie Release Date 2024 – स्त्री 2 फिल्म कब रिलीज होगी

2018 में आई स्त्री का यह दूसरा पाट होन वाला है जिसे लोग काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं इसके पहले पार्ट ने 190 करोड़ से भी अधिक का बिजनेस किया था। यह एक हॉरर कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमें राजकुमार राव के साथ पंकज त्रिपाठी, श्रद्धा कपूर नजर आने वाली है। वही अब इस फिल्म में भेड़िया यानी वरुण धवन कि भी एंट्री हो चुकी है। इस फिल्म की कहानी सर कटे के आतंक के ऊपर होने वाली है। आप सभी को बता दे यह फिल्म 30 अगस्त 2024 को रिलीज होगी।

Sitare Zameen Par Movie Release Date 2024 – सितारे जमीन पर फिल्म कब रिलीज होगी

Upcoming Biggest Bollywood Movies List in 2024

यह एक स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी इसके लिड रोड में आमिर खान नजर आने वाले हैं काफी दिनों के बाद आमिर खान सितारे जमीन पर फिल्म के साथ कम बैक कर रहे हैं। वहीं आमिर खान के अपोजिट इस फिल्म में जेनेलिया डी’सोसा नजर आने वाली है। साथ ही इस फिल्म के डायरेक्टर ने कहा था कि यह फिल्म काफी इमोशनल होने वाली जो आपको रुलाएगी, हंसाएगी और साथ ही कुछ न कुछ सिखा कर भी जाएगी। बाकी ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर 2024 को रिलीज हो रही है।

Bare Miya Chote Miya Movie Release Date- बड़े मियां चोटे मियां मूवी कब रिलीज होगी

Upcoming Biggest Bollywood Movies List in 2024

यह फिल्म 2024 की एक बड़ी एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे डायरेक्टर अली अफाज जफर ने डायरेक्ट किया है वही अली अफज जफर इससे पहले सलमान खान के साथ कई बड़ी हिट फिल्में दे चुके हैं । इस फिल्म का बजट 350 करोड़ बताया जा रहा है फिल्म के अंदर अक्षय कुमार के साथ टाइगर श्रॉफ और पृथ्वी राज सुकुमारन नजर आने वाले हैं। आप सभी को बता दे बड़े मियां छोटे मियां ईद के मौके पर 10 अप्रैल 2024 को रिलीज हो रही है।

Singham Again Movie Release Date 2024 – सिंघम अगेन फिल्म कब रिलीज होगी

Upcoming Biggest Bollywood Movies List in 2024

यह फिल्म 2024 की काफी बड़ी फिल्म है जिसकी हाइप काफी ज्यादा है क्योंकि यह सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी और रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स की पांचवी फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ ढेर सारे एक्टर दिखाई देंगे जैसे अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण जैसे बड़े एक्टर शामिल है। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है और आप सभी को बता दें सिंघम अगेन 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़े – https://toxicplatform.com/upcoming-bollywood-south-horror-movies-in-2024/

Kalki 2898 Movie Release Date 2024 – कल्कि मूवी कब रिलीज होगी

Upcoming Biggest Bollywood Movies List in 2024

यह कहना गलत नहीं हुआ कि कल्कि इस साल की सबसे बड़ी आने वाली फिल्मों में से एक है जिसे लोग काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म कि स्टार कास्ट काफी लंबी है फिल्म में हमें प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पदुकोण, विजय वर्मा जैसे और भी बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में हमें प्रभास भगवान विष्णु के 10वे अवतार कल्कि के रूप में दिखाई देंगे। यह फिल्म एक साइंस फिक्शन फिल्म है  इसके डायरेक्टर नाग अश्विन है और इस फिल्म का बजट 600 करोड़ से ऊपर का है और कल्कि 9 मई 2024 को रिलीज होगी।

Upcoming Biggest Bollywood Movies List in 2024

यह भी पढ़े – https://taazatime.com/

तो ये है 2024 की बॉलीवुड के तरफ से आने वाली बड़ी फिल्में जो रिलीज होते ही पूरा बॉक्स ऑफिस का रिकर्ड तोड़कर रख देगी उम्मीद है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा ऐसे ही फिल्मों से जुड़ी नई -नई जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे Toxicplatform.Com पर 🙏धन्यवाद जय हिंद।

 

 

Exit mobile version