Toxic Platform

अपकमिंग बॉलीवुड और साउथ मूवी फरवरी 2024, Upcoming Bollywood & South Movies in February 2024

Upcoming Bollywood & South Movies in February 2024

Upcoming Bollywood & South Movies in February 2024: वैसे तो जनवरी में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुई साउथ में महेश बाबू की गुंटूरकारम से लेकर बॉलीवुड में रितिक रोशन की फाइटर तक रिलीज होते ही खूब पैसे बटोर और अब जनवरी खत्म हो चुका है बारी है फरवरी में रिलीज होने वाली फिल्मों की, वैसे तो फरवरी में भी बहुत सारी फिल्में रिलीज हो रही है लेकिन आज हम आपको फरवरी में रिलीज होने वाली बॉलीवुड और साउथ की सारी फिल्मों का नाम बताएंगे साथ ही ये फिल्में कब रिलीज होगी इसके बारे में भी बताएंगे जिससे आपको पता लग जाएगा की आपकी फेवरेट फिल्म कौन सी है जिसे आप इस महीने देखना पसंद करेंगे।

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Release Date 

Upcoming Bollywood & South Movies in February 2024
Upcoming Bollywood & South Movies in February 2024

शाहिद कपूर स्टार फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा दिया 9 फरवरी को रिलीज होगी जिसमें शाहिद कपूर की अपोजिट कृति सेनन काम कर रही है इस फिल्म कि कहानी कुछ अलग होने वाले हैं फिल्म में कृति सेनन एक रोबोट की भूमिका में है वहीं शाहिद कपूर एक साइंटिस्ट है जिन्हें रोबोट यानी कृति सेनन से प्यार हो जाता है तो अब देखना दिलचस्प होगा कि शाहिद कपूर उस रोबोट से कैसे शादी कर पाते हैं और समाज उनको कैसे अपना पाती है इसके लिए आपको अब 9 फरवरी का इंतजार करना होगा। Upcoming Bollywood & South Movies in February 2024

Eagle & Sahdev Movie Release Date 

Upcoming Bollywood & South Movies in February 2024

रवि तेजा स्टार फिल्म ईगल पहले जनवरी में रिलीज होने वाली थी लेकिन जनवरी में कई बड़ी फिल्मों के रिलीज होने के कारण इस फिल्म को पोस्टपोन कर फरवरी में कर दिया गया इस फिल्म को तमिल में ईगल के नाम से रिलीज किया जाएगा वहीं इसको हिंदी में सहदेव नाम से रिलीज होगी साथ ही फिल्म में रवि तेजा के अलावा अनुपम नजर आने वाली है फिल्म मे रवि तेज एक मिस्टीरियस मैन के रोल में नजर आएंगे जिन्हें हर कोई ढूंढ रहा है यह फिल्म एक क्राइम थ्रिलर मूवी होने वाली है जो 9 फरवरी को हिंदी और तमिल भाषा में रिलीज होगी।

Article 370 Release Date 

Upcoming Bollywood & South Movies in February 2024

आर्टिकल 370 फिल्म एक रियल घटना पर बनी है जिसमें कश्मीर के आतंकवाद को दिखाया गया है आदित्य सुहास जमाल के निर्देशन में बनी आर्टिकल 370 इसी साल 23 फरवरी को रिलीज होगी जिसमें यामी गौतम लीड रोल में दिख रही है इस फिल्म में यामी गौतम एक क्राइम ऑफिसर के रोल को प्ले की है जिनको कश्मीर के आतंकवाद से लड़ने के लिए भेजा गया है बाकी कहानी के लिए आपको 23 फरवरी को सिनेमाघर में जाना होगा।

Section 108 Release Date 

सेकसन 108 का टीचर 5 महीने पहले आया था लेकिन इसके रिलीज का कोई अता पता नहीं था लेकिन फाइनली मेकर्स की तरफ से इसकी रिलीज डेट फरवरी में कंफर्म हो चुकी है यह क्राइम सस्पेंस थिएटर मूवी होने वाली है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रेजीना कैंसेड्रा नजर आने वाली है इस फिल्म की कहानी एक अरबपति की है जिसकी मृत्यु हो जाती है और उस अरबपति की हत्या किसने की है इसी का पता लगाया जाता है फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट 9 फरवरी रखी गई है उसी दिन शाहिद कपूर की तेरी बातों में ऐसा उलझा जीया भी रिलीज होने वाली है।

Bhakshak Movie Release Date 

यह फिल्म क्राईम थ्रिलर फिल्म है जिसकी कहानी रियल स्टोरी से ली गई है जिसको पुलिकट ने डायरेक्ट किया है साथ ही शाहरुख खान की प्रोडक्शन रेड चिली एंटरटेनमेंट ने इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है इस फिल्म में भूमि पेडणेकर एक जर्नलिस्ट के रोल में नजर आने वाली है भक्षक फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं होगी बल्कि 9 फरवरी को डायरेक्ट OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Lal Salaam Release Date 

यह फिल्म एक पॉलीटिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होने वाली है जिसको, डिस्को ऐश्वर्या रजनीकांत ने डायरेक्ट किया है इस फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में नजर आए हैं साथ ही सुपरस्टार रजनीकांत का एक कैमियो सीन होने वाला है पहले यह फिल्म जनवरी में पोंगल के अवसर पर रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह फिल्म 9 फरवरी को तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज होगी।

Operation Valentine Release Date 

यहां फिल्म एक एरिया इलेक्शन फिल्म है तेजस और फाइटर के बाद एक और एरिया एक्शन फिल्म रिलीज हो रही है जिसका नाम ऑपरेशन वैलेंटाइन है जिसके लिड रोल में वरुण तेज और मानूसी छीलर नजर आई है फिल्म में वरुण तेज हमको एक एयर फोर्स ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे वही मनुसी छीलर एक रडार ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे और यह फिल्म तेलुगु और हिंदी भाषा में एक साथ 16 फरवरी को रिलीज हो रही है।

Bramayugam Mammootty Release Date 

यह फिल्म एक पैन इंडिया हॉरर थ्रिलर फिल्म है जिससे लोगों को काफी उम्मीद है फिल्म का टीजर ब्लैक एंड व्हाइट में रिलीज हो चुका है फिल्म पूरी तरीका से डार्क में सूट की गई है फिल्म का टीजर तो काफी अच्छा है लेकिन टीजर से कहानी का पता नहीं चलता है फिलहाल फिल्म इसी साल फरवरी में रिलीज है होने वाली है। Upcoming Bollywood & South Movies in February 2024

Crakk Vidyut Jamwal Release Date 

क्रैक फिल्म के लीड रोल में एक्शन स्टार विद्युत जवाल, नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल दिखाई देंगे। फिल्म को आदित्य दत्त डायरेक्ट किए हैं वही आदित्य दत्त इससे पहले कमांडो 3 को भी डायरेक्ट कर चुके हैं फिल्म के अंदर विद्युत जवान काफी खतरनाक सीन करते नजर आने वाले हैं ऐसा टीचर से पता चलता है साथ ही फिल्म में अर्जुन रामपाल विलयन के रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमा घर में रिलीज होगी।

Mere Mahaboob Mere Sanam Release Date

मेरे महबूब मेरे सनम एक लव ट्रायंगल फिल्म होने वाली है जिसमें विकी कौशल, तिरिप्ति डिमरी दिखाई देने वाली है फिल्म एक लव के ऊपर बनी है धर्मा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनि यह फिल्म पहले 2023 में रिलीज होने वाली थी लेकिन कुछ सूट की वजह से इसको अब इसी साल फ़रवरी में रिलीज किया जाएगा। Upcoming Bollywood & South Movies in February 2024

यह भी पढ़ें –https://taazatime.com/

तो उम्मीद है आपको Upcoming Bollywood & South Movies in February 2024 पता लग गया होगा ऐसे ही फिल्मों से जुड़ी नई-नई जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे toxicplatform.com पर🙏 धन्यवाद जय हिंद! https://toxicplatform.com/monkey-man-story-explained-in-hindi-

 

Exit mobile version