Toxic Platform

अपकमिंग साउथ मूवी मार्च 2024, देखिए बिल्कुल फ्री में: Upcoming South Movies in March 2024

Upcoming South Movies in March 2024:        हे दोस्तों स्वागत है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको पिछले महीने रिलीज हुई कुछ ऐसी फिल्में जो अब हिंदी में रिलीज हो गई है। प्रभास की सालार और महेशबाबू की गुंटूर कर्म के साथ और भी कई बड़ी फिल्मों को इस महीने यूट्यूब के साथ OTT पर रिलीज किया गया है जिसे आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं फिल्मों का नाम बताने वाले हैं साथ ही आप उसे कैसे देख सकते हैं ये भी बताएंगे तो आप इस आर्टिकल को पूरे अंत तक जरूर पढ़िएगा    

DD Returns Movie Hindi Release Date- डीडी रिटर्न्स मूवी कब रिलीज होगी 

Upcoming South Movies in March 2024
Upcoming South Movies in March 2024

डीडी रिटर्न एक तमिल कि हॉरर फिल्म है जिसे प्रेम आनंद ने डायरेक्ट किया था इस फिल्म की कहानी एक पैसे के बैग के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी जहां उस पैसे के बैग को एक भूतिया महल में छुपा दिया जाता है जब लोग पैसे के बैग को लेने उस महल में जाते हैं तो वहां कुछ भूत मिलते हैं जो लोगों के साथ गेम खेलने लगते है। अगर लोग गेम को जीत जाते तो बैग उन लोगों को मिल जाती बाकी अब गेम को कौन जितना है आगे इस फिल्म में दिखाया गया है साथ ही फिल्म में कॉमेडी भर भर कर देखने को मिलेगी। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 6.2 की रेटिंग मिली है और आप इस फिल्म को disney+ हॉटस्टार पर हिंदी में देख सकते हैं।

Malaikottai Valiban Movie Hindi Release Date- मलाईकूटाई वालीबान हिंदी में कब रिलीज होगी

Upcoming South Movies in March 2024

मोहनलाल की मलाईकोतवाली को भी अब हिंदी में रिलीज कर दिया गया है। मलाईकोतवाली एक एपिक ड्रामा एक्शन फिल्म है जिसके लीड रोल में मोहनलाल के साथ सोनाली कुलकर्णी और दानिश सेट भी अहम भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म की कहानी रेसलर के ऊपर बनी है जहां दो ग्रुप होता है और दोनों ग्रुप अलग-अलग जाकर रेस करते हैं और इससे अपना गुजारा करते हैं। लेकिन फिल्म की कहानी तब बदलती है जब एक लड़की कि एंट्री होती है। फिल्म की कहानी काफी स्लो है जिसके कारण यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी लेकिन फिर भी आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो disney+ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी में रिलीज कर दिया गया है वहां से आप देख सकते हैं।

Captain Miller OTT Release Date – कैप्टन मिलर OTT पर कब रिलीज होगी

Upcoming South Movies in March 2024

धनुष की मोस्ट अवेटेड फिल्म कैप्टन मिलर का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। जनवरी में यह फिल्म तमिल, तेलुगू के साथ हिंदी में भी सिनेमा घर में रिलीज हुई थी लेकिन काफी सारे लोग इस फिल्म को नहीं देखा पाए और इस फिल्म के OTT रिलीज डेट का इंतजार कर रहे थे और अब फाइनली इस फिल्म को प्राइम वीडियो के OTT प्लेटफॉर्म पर हिंदी के साथ तमिल तेलुगु में भी रिलीज कर दिया गया और अभी तक आपने नहीं देखा तो जाकर एक बार जरूर देखिए।

Hanuman Movie Hindi OTT Release Date- हनुमान फिल्म OTT पर हिंदी में कब रिलीज हगी

Upcoming South Movies in March 2024

हनुमान फिल्म जनवरी में सिनेमा घर में रिलीज हुई थी जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला था यह एक सुपर हीरो फिल्म है जिसमें भारतीय संस्कृति को दर्शाया गया है मेकर्स ने इस फिल्म के सक्सेस के बाद इसके दूसरे पार्ट का भी अनाउंस कर दिया है जिसका नाम जय हनुमान होने वाला है फिलहाल आप अगर हनुमान फिल्म को नहीं देखे है तो इस फिल्म को Zee5 के OTT प्लेटफार्म पर हिंदी में रिलीज कर दिया गया है जहां से आप इसे देख सकते हैं।

Guntur Karam Movie Hindi OTT Release Date- गुंटूर कर्म फिल्म हिंदी में OTT पर कब रिलीज होगी

Upcoming South Movies in March 2024

महेशबाबू की एक्शन ड्रामा फिल्म गुंटूर कारम भी अब हिंदी में OTT पर आ गई है, गुंटूर कारम फिल्म को त्रिविक्रम ने डायरेक्ट किया था जिसके लीड रोल में महेश बाबू के साथ श्री लीला, प्रकाश राज, रामायण कृष्ण, जगपति बाबू, और राम रमेश अहम भूमिका में नजर आए थे फिल्म की कहानी एक मां बेटे के इर्द गिर्द घूमती है और ऐसी कहानी आप इससे पहले बहुत सी फिल्मों में देख चुके हैं लेकिन फिर भी आप महेश बाबू के जबरा फैन है तो आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए फिलहाल यह फिल्म नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में रिलीज कर दिया गया है।

Tiger Nageswara Rao Hindi OTT Release Date- टाइगर नागेश्वर राव हिंदी में OTT पर कब रिलीज होगी 

Upcoming South Movies in March 2024

टाइगर नागेश्वर राव एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे वामसी ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म के लीड रोल में रवि तेजा के साथ अनुपम खेर, जिशु सनगुप्ता, मुरली शर्मा और नूपुर सेनन अहम किरदार में नजर आई है। फिल्म की कहानी एक चोर के इर्द गिर्द घूमती है जिसका नाम है नागी, नागी हमेशा चोरी करने से पहले पुलिस को बता देता है लेकिन फिर भी चोरी करने टइम वह पुलिस को चकमा दे देता है। तो आखिर कैसे पुलिस टाइगर नागेश्वर राव को पकड़ती है आगे इस फिल्म में दिखाया गया है। अक्टूबर 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले थे और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। फिर भी अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो RKD Studio के यूट्यूब चैनल पर हिंदी में देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें – https://khabarfactory24.com/yash-in-hanuman-2/

Salaar Hindi OTT Release Date- सालार हिंदी में OTT पर कब रिलीज होगी

Upcoming South Movies in March 2024

क्रिसमस 2023 में रिलीज हुई प्रभास की इस फिल्म को तो आप सभी ने देखा ही होगा सालार एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें आपको भर भर कर एक्शन के साथ खून खड़ाबा देखने को मिलेगा । प्रशांत नील ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था, प्रशांत नील के इस फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हसन, टीनू आनंद और जगपति बाबू अहम भूमिका में नजर आए थे। अगर कहानी की बात करें तो इस फिल्म की कहानी दो जिगरी दोस्त देव और वर्धा के इर्द गिर्द बुनी गई है। जैसा कि आप सभी जानते हैं सलार पहला पाट है इस वजह से इस फिल्म में देव के पास्ट और देव क्या कर सकता है इस बारे में दिखाया गय है। फिल्मके एक्शन सीन काफी तगड़ी लेवल के है जिसे फिलहाल आप disney+ हॉटस्टार पर हिंदी में देख सकते हैं।

Upcoming South Movies in March 2024

यह भी पढ़ें – https://toxicplatform.com/upcoming-new-south-movies-ott-release-in-march/

तो दोस्तों ये थी साउथ की टॉप 7 फिल्में जिसे इस महीने हिंदी में OTT पर रिलीज किया गया है तो इन पांचो फिल्मों में आपने किस फिल्म को देखा है साथ ही आपको कौन सी फिल्में अच्छी लगी अपनी राय कमेंट सेक्शन में जरूर दीजिएगा ऐसे ही फिल्म से जुड़ी नई-नई जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे toxicplatform.Com पर धन्यवाद जय हिंद!

Exit mobile version