12th Fail Full Movie Story Explained In Hindi: कुछ लोग ऐसे हैं जो अपनी किस्मत के भरोसे जीते हैं और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने मेहनत से अपनी किस्मत को बदल देते हैं उन्ही में से एक आदमी थे मनोज कुमार शर्मा जिनके जीवनी के ऊपर बनी है 12 फेल फिल्म, तो आज के इस आर्टिकल में हम 12th फेल फिल्म की पूरी कहानी आपको बताएंगे और समझाएंगे साथ ही फिल्म का बजट कितना था, फिल्म ने कितनी कमाई की और किस OTT पर रिलीज होगी, तो आप इस आर्टिकल को पूरी अंत तक जरूर पढ़िएगा।
12th Fail Star Cast – 12th फेल स्टार कास्ट
2 घंटे 26 मिनट के इस फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा डायरेक्ट किए हैं फिल्म में विक्रांत मेसी IPS मनोज कुमार शर्मा के रोल में हैं तो मेधा शंकर, श्रद्धा जोशी के रोल में नजर आई है। अनंत जोशी मनोज के दोस्त प्रीतम पांडे के रोल में नजर आए हैं तो अंशुमन पुष्कर, गौरी भैया और प्रियांशु छत्रपति DSP दुष्यंत सिंह के रोल में नजर आए हैं।
12th Fail Full Movie Story Explained In Hindi – जानिए 12th फेल फिल्म की कहानी हिंदी में
तो आज की कहानी सच्ची घटना पर है जिसकी शुरुआत 1997 से होती है और फिल्म की कहानी शुरू होती है चंबल के एक छोटे से गांव बेलगांव से जहां मनोज अपनी पूरी फैमिली के साथ रहता था उसी दिन मनोज के पिता का सस्पेंशन लेटर आता है क्योंकि मनोज के पिता विधायक के खिलाफ जाकर गवाही दि थी, डाकिया सस्पेंशन लेटर लेकर आता है लेकिन मनोज की दादी के कहने पर मनोज का भाई बंदूक, डाकिया पर तान देता है तभी वहां लोकल पुलिस आती है और मामला को शांत करती है फिलहाल तो मामला शांत हो जाता है लेकिन मनोज का पूरा परिवार ऐसा है जो सच्चाई के लिए विधायक तो क्या किसी से भी लड़ सकता है दूसरी तरफ मनोज का ट्वेल्थ का एग्जाम है, जिसे पास करने के लिए वह पर्चियां बना रहा होता है क्योंकि पूरा स्कूल चित पर ही पास होता है । यहां तक की स्कूल के टीचर भी कह रहे हैं बोर्ड पर आंसर लिखता हूं तुम लोग छाप लो और वह स्कूल भी विधायक की थी। लेकिन सायद उस दिन मनोज का बेड लक था क्यों कि उसी दिन स्कूल में डीएसपी दुष्यंत सिंह चले आते हैं और चीटिंग रोक देते है जिसके कारण मनोज के साथ पूरा स्कूल फेल हो जाता है
दूसरी तरफ मनोज के पिता विधायक के खिलाफ केस लड़ने के लिए शहर चले जाते हैं मनोज के पिता ही एक थे जिससे उसके घर की रोजी – रोटी चलती थी। मनोज के पिता के घर से जाने के बाद मनोज अपने बड़े भाई के साथ मिलकर पैसे कमाने के लिए एक छोटी सी जीप चलाने लगता है लेकिन उसमें भी दिक्कत आ जाती है क्योंकि मनोज की जीप चलाने की वजह से विधायक की बस खाली जाने लगती है जिससे विधायक फर्जी केस में मनोज और उसके भाई को अरेस्ट करवा देता है लेकिन मनोज भगता हुआ DSP दुष्यंत सिंह के यहां जाता है और सारी घटना बताता है और डीएसपी दुष्यंत सिंह दोनों को छुड़वा देते हैं, जिससे मनोज डीएसपी दुष्यंत सिंह से बोलता है कि मुझे आपके जैसा बनना है इस पर डीएसपी दुष्यंत सिंह उसको कुछ बातें बताते हैं जिससे वह मोटिवेट हो जाता है और बिना चोरी किए ट्वेल्थ में 3rd डिवीजन से पास हो जाता है। BA कि पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद PCS की तैयारी के लिए मनोज ग्वालियर चला जाता है लेकिन वहां जाने के बाद पता चलता है कि 3 साल के लिए पीसीएस की फॉर्म नहीं आएगी, उस टाइम मनोज को प्रीतम से दोस्ती होती है मनोज प्रीतम पांडे के साथ यूपीएससी की पढ़ाई के लिए दिल्ली चला जाता है। लेकिन दिल्ली जाने के बाद मनोज को रिलाइज होता है कि इतने सारे स्टूडेंट में वह कैसे पास हो पाएगा, फिर मनोज और प्रीतम पांडे गौरी भैया के पास पहुंचते हैं गौरी भैया वहीं जो यूपीएससी की तैयारी भी कर रहे थे और कुछ स्टूडेंट को पढ़ा भी रहे थे।
लेकिन मनोज को दिल्ली में रहने के लिए पैसे नहीं थे इसलिए वह दिन भर लाइब्रेरी में काम करता और रात में पढ़ाई, देखते – देखते प्रीलिम्स का टाइम आ गया और मनोज पिलिम्स में फेल हो गया लेकिन गौरी भाई ने मनोज को मोटिवेट किया और बोला री – स्टार्ट दूसरा अटेंप्ट में मनोज प्रीलिम्स क्वालीफाई कर गया लेकिन उसका दोस्त प्रीतम पांडे फेल हो गया। अब मनोज मेंस की पढ़ाई के लिए एक कोचिंग में गया जहां उसे श्रद्धा से मुलाकात हुई और दोनों में गहरी दोस्ती भी हो गई, धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई क्योंकि दोनों एक ही कोचिंग में पढ़ाई कर रहे थे लेकिन एक दिन मनोज और श्रद्धा में कुछ लड़ाई के कारण मनोज दिल्ली से थोड़ी दूर एक आटे – मिल में काम करने लगा और वहीं पढ़ाई करने लगा तब प्रीतम पांडे मनोज से जाकर मिलता है और बोलता है जाकर वह शारदा से सॉरी बोले, मनोज जब श्रद्धा को सॉरी बोलने उसके घर जाता है तो श्रद्धा घर पर नहीं होती है, फोन पर बात करने पे श्रद्धा बोली दिल्ली लौट जाओ और पढ़ाई करो
तब मनोज दिल्ली लौटने के बजाए अपने घर जाता है जहां देखता है कि उसके घर की हालत काफी खराब थी दादी मर गई, मां मजदूरी कर रही है और भाई कहीं दूसरे तीसरे गांव में दिहारी पर काम कर रहा है यह सब देख उसकी मोटिवेशन और जग गई और वापस दिल्ली जाकर उसने सोच लिया चाहे दिन रात एक करनी पड़े लेकिन वह यूपीएससी की एग्जाम क्लियर करेगा अब वह 15 घंटे आटे की मिल में काम करता 6 घंटे पढ़ाई करता और सिर्फ 3 घंटे ही सोता था। मनोज ने इस बार भी पिलीम्स क्लियर कर लिया लेकिन मेंस में जाकर फेल हो गया, मनोज का यह चौथ टाइम था जिसमें वह फेल हुआ था। और फिर से वही गौरी भैया के बात मान कर री – स्टार्ट किया। गौरी भैया ने उसे आते चक्की से छुड़वाकर 24 घंटे पढ़ाई पर लगा दी, दूसरी तरफ श्रद्धा पीसीएस की एग्जाम पास कर डिप्टी कलेक्टर बन चुकी थी और मनोज भी 5वे अटेम्प्ट में प्रीलिम्स और मेंस क्लियर कर चुका था अब बारी थी इंटरव्यू की, इंटरव्यू के दिन शारदा मनोज को इंटरव्यू हाउस तक छोड़ने गई और एक लेटर भी दिया जब इंटरव्यू शुरू हुआ तो मनोज से पूछा गया तुम 12th में फेल हुए थे इस पर मनोज बोल हां क्योंकि उस साल मेरे कॉलेज में चीटिंग नहीं हुई थी क्योंकि डीएसपी दुष्यंत सिंह ने चीटिंग रोक दी थी फिर मैंने उन्ही के मोटिवेशन से यूपीएससी स्टार्ट किया था और जब रिजल्ट की बारी आई तो मनोज यूपीएससी क्लियर कर चुका था सारे घर वाले खुश थे फिर मनोज और श्रद्धा की शादी हो गई।
12th Fail OTT Release Date – 12th फेल OTT पर कब रिलीज होगी
12th फेल 29 दिसंबर को ही OTT पर रिलीज हो चुकी है अभी तक आपने ट्वेल्थ फेल नहीं देखी है तो डिजनी प्लस हॉटस्टार पर इस फिल्म को आप देख सकते हैं फिल्म काफी अच्छी है स्टूडेंट को एक बार इसे जरूर देखना चाहिए।
यह भी पढ़ें –https://toxicplatform.com/
12th Fail a real story – क्या 12th फेल सच्ची कहानी
जी हां दोस्तों ट्वेल्थ फेल एक सच्ची कहानी है जो आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के जीवनी के ऊपर बनी है विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मनोज कुमार शर्मा 12th में फेल हो गए थे क्योंकि वह चीटिंग नहीं कर पाए थे इस फिल्म में दिखाई सारी कहानी एक रियल घटना पर बनी है और इसके ऊपर एक किताब भी है जिसका नाम 12th फेल है चाहे तो आप उस किताब में भी देख सकते हैं जिनको अनुराग पाठक लिखे हैं।
12th Fail IMDb Rating – 12th फेल की आईएमडीबी रेटिंग कितनी है
आईएमडीबी रेटिंग के मामले में ट्वेल्थ फेल आज तक के भारतीय फिल्म के सबसे बड़ी रेटिंग वाली फिल्म है इस फिल्म को 10 में से 9.2 की रेटिंग मिली है जो अभी तक किसी भी भारतीय फिल्म को नहीं मिले थे इसके साथ ही ट्वेल्थ फेल इस साल हुए फिल्म फेयर अवार्ड में कई सारे अवार्ड भी अपने नाम कर चुकी है।
12th Fail a hit or Flop – 12th फेल फिल्म हिट है या फ्लॉप
12th फेल एक सुपरहिट फिल्म है क्योंकि मात्र 20 करोड़ से कम बजट में बनी इस फिल्म ने इंडिया में 66 करोड़ से भी अधिक का बिजनेस किया और वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 100 करोड़ से भी ऊपर की है साथ ही उसने कई इंटरनेशनल अवार्ड भी जीते
12th Fail ka Budget Kitna Hai -12th फेल का बजट कितना है
12th फेल एक कम बजट की फिल्म थी जिसे 20 करोड़ में बनाया गया था क्योंकि इसमें कोई भी बड़े एक्टर काम नहीं किए हैं 20 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म ने 100 करोड़ से भी ऊपर की कमाई की थी।
12th Fail Film Collection – 12th Fail फिल्म कितना कमाई की है
12th फेल ने इंडिया में 66 करोड़ का बिजनेस किया वहीं वर्ल्डवाइड 100 करोड़ कमाने में कामयाब हो पाई फिल्म का बजट मात्र 20 करोड़ था और इतने कम बजट होने का बावजूद भी ट्वेल्थ फैल वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 100 करोड़ से भी ऊपर का किया साथ ही हाल ही में हुए फिल्मफेयर अवार्ड में कई सारे अवार्ड भी जीते।
यह भी पढ़ें –https://taazatime.com/
तो उम्मीद है 12th Fail Full Movie Story Explained In Hindi आपको पसंद आई होगी ऐसे ही नई-नई फिल्मों की कहानी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे toxicplatform.Com पर 🙏 धन्यवाद जय हिंद!