Upcoming Bollywood & South Horror Movies in 2024: स्वागत है हमारे एक और नए आर्टिकल में, वैसे तो 2024 में बॉलीवुड और साउथ के तरफ से बहुत ऐसी फिल्में रिलीज होने वाली है जो आपके होश उड़ा देंगे लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के नाम बताने वाले हैं जिसमें आपको कॉमेडी, एक्शन के साथ रोमांस भी भर भर कर देखने को मिलने वाला है। इस लिस्ट में अजय देवगन, अक्षय कुमार से लेकर सलमान खान और सुपर स्टार प्रभास की भी फिल्में शामिल है तो चलिए एक-एक कर सभी फिल्मों के नाम के साथ रिलीज डेट भी बताते हैं।
Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date 2024 – भूल भुलैया 3 मूवी कब रिलज होगी
भूल भुलैया 3, भूल भुलैया का तीसरा पाट होने वाला है। इस फिल्म में आपको कार्तिक आर्यन, ओजी मजुलिका और विद्या बालन दिखाई देंगे, जिसे डायरेक्टर अनीश बजामी डायरेक्ट कर रहे हैं, अनीश बजामी इससे पहले भूल भुलैया 2 को भी डायरेक्ट कर चुके हैं जो एक ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। कार्तिक आर्यन एक बार फिर से इस फिल्म में रूह बाबा के रोल में दिखाई देंगे। फिर मैं अक्षय कुमार का भी एक कैमियो सीन हो सकता है क्योंकि अगर फिल्म में विद्या बालन है तो शायद अक्षय कुमार भी हो सकते हैं। फिल्म का ऑफिशल अनाउंसमेंट हो चुक है और आपको भूल भुलैया 3 इसी साल दिवाली के मौके पर देखने को मिलेंगी।
Stree 2 Movie Release Date – स्त्री 2 फिल्म कब रिलीज होगी
यह बॉलीवुड की तरफ से आने वाली मच अवेटेड हॉरर फिल्मों में से एक है जिसे लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे यह फिर 2018 में आई स्त्री का दूसरा पाट होने वाला है जिसने 2018 में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म के अंदर राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, और अपारशक्ति खुराना देखने को मिलेंगे। फिल्म को अमर कशिक डायरेक्ट कर रहे है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इस बार फिल्म में हमें सर कटे का आतंक देखने को मिलेगा। और आप सभी को बता दे इस फिल्म में हमें भेड़िया यानी वरुण धवन भी देखने को मिलेंगे। साथ ही आप सभी को यह फिल्म 30 अगस्त 2024 को सिनेमा घर में देखने को मिल जाएगी।
Raja Saab Movie Release Date – द राजा साहब फिल्म कब रिलज होगी
यह एक पैन इंडिया हॉरर कॉमेडी फिल्म होने वाली है जो सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म चंद्रमुखी जैसा होगा है और इस फिल्म में सुपरस्टार प्रभास के साथ निधि अग्रवाल, और मालविका मोहन नजर आने वाली है। फिल्म को मारुति डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास एक्शन नहीं बल्कि कॉमेडी करते हुए दिखाई देंगे जो हाल ही में आई उनके कुछ फिल्मों से अलग होगी। बात करें फिल्म की रिलीज डेट की तो राजा साहब इसी साल दिसंबर के महीने में रिलीज हो सकती है या अगले साल जनवरी में रिलीज होगी।
Shaitan Movie Release Date 2024 – शैतान फिल्म कब रिलीज होगी
यह एक सुपर नेचुरल थ्रिलर फिल्म होने वाली है जिसमें अजय देवगन, ज्योतिका, आर माधवन और जानकी बोरी वाला दिखई देंगे। फिल्म में आर माधवन एक खतरनाक विलन का रोल प्ले कर रहे हैं जो अपने खतरनाक एक्टिंग से सबके दिल को दहला देने वाले हैं। यह फिल्म गुजराती फिल्म वश का हिंदी रीमेक होने वाला है इस फिल्म को आप बेस्ट साइको थ्रिलर फिल्म कह सकते हैं यह एक फुली हॉरर फिल्म नहीं है बल्कि इस फिल्म में आपको हॉरर के साथ कॉमेडी और कुछ एक्शन सीन भी देखने को मिलेंगे। फिलहाल यह फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है।
Vampire of Vijayanagar Movie Release Date 2024 – वैंपायर ऑफ विजयनगर मूवी रिलज डेट
वैंपायर ऑफ विजय नगर बॉलीवुड की तरफ से आने वाली एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमें आयुष्मान खुराना के साथ साउथ की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस समांथा प्रभु लीड रोल में नजर आने वाली है । इस फिल्म को स्त्री फिल्म के डायरेक्टर अमर कोसिक डायरेक्ट कर रहे हैं । फिल्म में आयुष्मान खुराना एक वैंपायर के रोल प्ले करने वाले हैं वही समांथा प्रभु एक महारानी की भूमिका में नजर आएगी। यह फिल्म दिनेश विजन की सपर नैचुरल केविन यूनिवर्स का पाट होने वाला है और आप सभी को यह फिल्म 14 फरवरी 2025 में देखने को मिल सकता है।
Chhorii 2 Movie Release Date – छोरी 2 मूवी कब रिलीज होगी
छोरी 2 एक हॉरर थ्रिलर फिल्म होने वाली है जिस फिल्म को विशाल फोबिया ने डायरेक्ट किया है जो कि इसके पहले पाट को भी डायरेक्ट किए थे जो अमेजॉन प्राइम पर फिलहाल उपलब्ध है छोरी 2 में नुसरत बरूजा के साथ सोहा अली खान दिखाई देंगी। पहले पाट की कहानी जहां खत्म हुई थी वहीं से इसके दूसरे पाट की कहानी शुरू होगी। इस बार छोरी 2 में जबरदस्त लेवल का सस्पेंस देखने को मिलने वाला है फिलहाल इस फिल्मकी शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है और यह फिल्म इसी साल रिलीज होने वाला है।
Kakuda Movie Release Date 2024 – काकुड़ा फिल्म कब रिलीज होगी
यह बॉलीवुड की तरफ से आने वाली एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है जिसकी शूटिंग काफी पहले कंप्लीट हो चुकी थी लेकिन फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हई है इस फिल्म को मराठी डायरेक्टर आदित्य सर फॉरगेट ने डायरेक्ट की है। फिल्म की कहानी एक श्रापित शहर के आसपास घूमती है जहां तीन लोग भूतों से मिलते हैं। इस फिल्म के लीड रोल में रितेश देशमुख, सोनाक्षी सिन्हा और साकेत सलीम दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म भी इसी साल यानि 2024 में ही आने वाली है लेकिन थिएटर में रिलीज होगी या OTT पर इसका अभी कंफर्म नहीं हुआ है। अब देखते हैं इससे जुड़ी आगे और भी क्या रिपोर्ट सामने आती है।
यह भी पढ़ें – https://taazatime.com/
Smile 2 Movie Release Date Hindi 2024 – स्माइल 2 फिल्म कब रिलीज होगी
2022 रिलीज हुई हॉलीवुड की हॉरर थ्रिलर फिल्म स्माइल ने खूब पैसा कमाया था। और अब इसके दूसरे पाट का भी अनाउंस हो गया है। आप सभी को बता दें स्माइल का दूसरा पार्ट यानी स्माइल 2 इसी साल 18 अक्टूबर को रिलीज हो रही है कहानी फिलहाल सिक्रेट है लेकिन इस फिल्म के डायरेक्टर सेम ही है जिन्होंने इसके पहले पार्ट को डायरेक्ट किया था, उम्मीद तो काफी है अब देखते हैं आगे क्या होता है।
Upcoming Bollywood & South Horror Movies in 2024
यह भी पढ़ें – https://toxicplatform.com/upcoming-movies-list-in-march-2024/
तो यह है 2024 में रिलीज होने वाली हॉरर थ्रिलर फिल्में जिसे लोग काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं इसमें कुछ ऐसी भी फिल्में है जिसका दूसरा पार्ट रिलीज होन वाला है। तो उम्मीद है आप सभी को हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा ऐसे ही फिल्मों से जुड़ी नई-नई आर्टिकल केलिए हमारे साथ जुड़े रहे toxicplatform.Com पर 🙏 धन्यवाद जय हिंद।