Upcoming Movie 2024 Big Update: तो हे दोस्तो स्वागत है आज के इस आर्टिकल में हम दिन भर की फिल्मों से जुड़ी बहुत सारी अपडेट्स के बारे में बात करने वाले हैं जैसे कि शाहरुख खान की बेटी की फिल्म में शाहरुख खान कैमियो कर सकते हैं, रजनीकांत साजिद नाडियाडवाला के साथ एक नई फिल्म का प्लान कर रहे हैं वही सूर्य के डायरेक्टर के साथ अजय देवगन की बहुत बड़ी फिल्म का अनाउंस हुआ है साथ ही क्या एनिमल पार्क में विकी कौशल विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं और भी बहुत सारी अपडेट्स के बारे में बात करेंगे तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़ेगा
The King Movie Announcement Sarukh Khan – शाहरुख खान की फिल्म द किंग से जुड़ी बड़ी अपडेट
शाहरुख खान और सुहाना खान की नई फिल्म की शूटिंग मई महीने से शुरू होगी, फिल्म का अनाउंसमेंट काफी पहले हुआ था लेकिन फिलहाल खबर आ रही है कि सुहाना खान की इस फिल्म में शाहरुख खान का एक छोटा सा कैमियो होने वाला है फिल्म का नाम द किंग है जिसे सुखोई घोष डायरेक्ट कर रहा है। फिल्म एक काफी बड़ी एक्शन पैक होने वाली है क्योंकि फिल्म के एक्शन सीन को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करने वाले हैं जो इससे पहल पहले फाइटर, पठान और जवान को डायरेक्ट कर चुके हैं। द किंग फिल्म की शूटिंग मई महीने से शुरू होगी और फिल्म 2025 में रिलीज हो सकता है।
Rajinikanth New Movie Announcement – रजनीकांत की नई फिल्म का हुआ एलान
रजनीकांत की एक नई फिल्म का अनाउंस किया गया है जिसे साजिद नाडियाड वाला प्रोड्यूस करेंगे, फिलहाल इस फिल्म का नाम फाइनल नहीं किया गया है फिल्म साउथ की होगी या बॉलीवुड कि इसकी भी जानकारी नहीं दी गई है सिर्फ यह रिपोर्ट निकाल कर सामने आई है की साजिदनादियाद वाला की नई फिल्म में रजनीकांत नजर आने वाले हैं। फिलहाल रजनीकांत अपनी फिल्म बेतायन के साथ काम कर रहे हैं रजनीकांत की यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हो सकती है।
Animal Park Big Update – एनिमल पार्क से जुड़ी बड़ी खबर
खबरों की माने तो एनिमल पार्क में विकी कौशल को अप्रोच किया गया है इस फिल्म में विकी कौशल विलयन के रोल में नजर आ सकते हैं अगर आपने एनिमल फिल्म देखी होगी तो उसमें रणबीर कपूर का दूसरा कैरेक्टर अजीज हग को तो देखा ही होगा जैसा कि आप सभी जानते हैं और अजीज हक के चेहरे को प्लास्टिक सर्जरी के द्वारा रणविजय के चेहरे से बदल दिया गया था किसी को नहीं पता है कि अजीज हक कौन है तो इस अजीज हक के असली चेहरे के लिए विकी कौशल को अप्रोच किया गया है इससे पहले इस रोल के लिए शाहिद कपूर को भी अप्रोच किया गया था अब देखते हैं इन दोनों में से कौन इस रोल में फिट बैठ पाते हैं।
Auro Me Kaha Dum Tha Release Date- औरों में कहां दम था कब रिलीज होगी
अजय देवगन और नीरज पांडे की आने वाली फिल्म औरों में कहां दम था की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है पहले फिल्म 26 अप्रैल को आने वाली थी लेकिन हाल ही में इसके मेकर्स ने कहा है कि यह फिल्म अप्रैल के बजाय जून में रिलीज होगी फिलहाल इसकी ऑफिसएल रिलीज डेट सामने नहीं आई है लेकिन खबरों की माने तो अजय देवगन की यह फिल्म 14 जून को बकरीद के मौके पर रिलीज हो सकती है उसी दिन कार्तिक आर्यन कि चंदू चैंपियन और कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म भी रिलीज होने वाली है अब देखते हैं आगे इससे जुड़ी अपडेट कब तक सामने आती है।
Surya 43 Update – सूर्य 43 बड़ी खबर
सूर्या अपनी पिछली फिल्म कंगूआ की शूटिंग के साथ डबिंग भी कंप्लीट कर चुके हैं पिछले डेढ़ साल से सूर्य सिर्फ कंगुआ फिल्म पर ही काम कर रहे थे जब कंगरूआ फिल्म की पूरी काम खत्म हो गई तो बहुत जल्द सूर्य अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। आपको बता दे सूर्य की अगली फिल्म सूर्या 43 होने वाली है जिसका अनाउंसमेंट कुछ महीने पहले ही किया गया था जिसे सुधा कोंगारा डायरेक्ट करेगी। सूर्या फिल्म के लीड रोल में होंगे वही सूर्य के साथ इस फिल्म में दुलकर सलमान, आर माधवन और विजय वर्मा अहम भूमिका में नजर आएंगे, सूर्या 43 की शूटिंग मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी और यह फिल्म 2025 में देखने को मिलेगी।
Yodha Movie Release Date- योद्धा फिल्म कब रिलीज होगी
मेकर्स ने आज योद्धा मूवी के एक नई पोस्ट को रिलीज किए हैं जिसमें उन्होंने बताया है कि आने वाले दो दिनों में योद्धा के टेलर को रिलीज किया जाएगा यानी योद्धा का ट्रेलर 29 फरवरी को रिलीज होने वाली है आप सभी को बता दे इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ राखी खन्ना और दिशा पटानी मुख्य रोल में नजर आने वाली है और यह फिल्म 15 मार्च को सिनेमा घर में रिलीज हो रही है अब देखते हैं इससे जुड़ी और भी रिपोर्ट क्या सामने आती है।
Hari Hara Veera Mallu Release Date- हरिहर वीरामाल्लू कब रिलीज होगी
पवन कल्याण कि प्री एक्शन ड्रामा फिल्म हरिहर वीरामाल्लू की इंतजार लोग काफी समय से कर रहे हैं लेकिन अभी तक इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हो गई है मार्क्स की माने तो मार्क्स इस फिल्म के प्रोमो को महाशिवरात्रि के अवसर पर रिलीज कर सकते हैं आगे मार्क्स ने बताया कि इस फिल्म को दो पाट में रिलीज किया जाएगा जैसा कि आप सभी को पता है साउथ की ज्यादातर फिल्में दो पार्ट में रिलीज हो रही है तो हो सकता है कि पवन कल्याण की हरिहर वीरामाल्लू का पहला पाट साल के अंत तक देखने को मिल जाए। https://taazatime.com/
Bad Boys 4 Movie Release Date- बैड बॉय 4 मूवी कब रिलीज होगी
हॉलीवुड की एक्शन ड्रामा फिल्म बैड बॉयज 4 की रिलीज डेट 1 हफ्ते पीछे हो गई है बाद बैड बॉय 4 पहले 14 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसका नया रिलीज डेट 7 जून हो गया है जिसमें विलेज स्मिथ और मार्टिन एक बार फिर से नजर आने वाले हैं तो बेड बॉयज 7 जून को ही इंग्लिश के साथ हिंदी लैंग्वेज में भी रिलीज होगी उसी दिन बॉलीवुड की भी कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही है।
Upcoming Movie 2024 Big Update
यह भी पढ़ें – https://toxicplatform.com/upcoming-south-indian-movies-in-february-2024/
तो उम्मीद है Upcoming Movie 2024 Big Update से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी ऐसे ही फिल्मों से दूरी नहीं जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे toxicplatform.Com पर 🙏धन्यवाद जय हिंद।