Guntur Karam Movie Story Explained in Hindi: महेश बाबू कि फिल्म गुंटूर कारम देखकर आ गया हूं दोस्तों, थिएटर पूरा तेलुगू ऑडियंस से खचाखच भरा हुआ था फिल्म से काफी उम्मीद थी क्यों कि महेश बाबू कि सीटी मार डायलॉग, श्रीलीला कि रोमांस और महेश बाबू कि वो सिगरेट वाली सीन भाई सिटीयो की लाइन लग गई, तो कैसी है महेश बाबू की गुंटूर कारम आज के इस आर्टिकल में हम आपको पूरी कहानी बताएंगे साथ ही फिल्म का बजट, कलेक्शन और ott पर कब रिलीज होगी सारी चीज बताएंगे तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िएगा।
Guntur Karam Film Star Cast – गुंटूर कारम फिल्म स्टार कास्ट
त्रिविक्रम श्रीनिवास के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में महेश बाबू का नाम वेंकटा रामना रेड्डी, श्रीलीला का नाम अमु, रामाया कृष्णम का नाम व्रया वसुंधरा और प्रकाश राज का नाम व्रया वेंकटेश स्वामी होता है।
Guntur Karam Movie Story Explained in Hindi – जानिए गुंटूर कारम फिल्म कि कहानी हिंदी में
फिल्म की कहानी शुरू होती है रमणा नाम के एक लड़के से जहां उसके आंख में चोट लग जाती है और उसकी मां उसे हमेशा के लिए छोड़ कर चली जाती है, उसके पापा को झूठे मर्डर केस में फंसा कर जेल में भिजवा दिया जाता है तब रामन्ना की मां दूसरी शादी कर लेती है और रामन्ना के नाना के यहां रहने लगती है। इधर रामन्ना मसाले का बिजनेस करता है और अपने पापा के साथ रहने लगता है। फिर उसके नाना रमन्ना को बुलाते हैं एक पेपर पर साइन करने के लिए, जिसमें लिखा होता है रामन्ना का उसकी मां से कोई रिश्ता नहीं है लेकिन रमणा उस पेपर पर साइन नहीं करता है क्योंकि वह जानना चाहता है कि उसकी मां उससे प्यार करती है कि नहीं और वह अपने नाना के घर में तो फॉर मचा देता है। रामन्ना के नाना का एक वकील होता है जो रमन्ना से साइन करवाने के लिए काफी फोर्स करता है लेकिन रामन्ना उस पेपर पर साइन नहीं करता है तब वकील अपनी बेटी अम्मू को रामन्ना से पेपर पर साइन करवाने के लिए भेजती है अमु, रमन्ना को साइन करने के लिए अपने तरफ अट्रैक्ट करती है फिर भी रमन्ना उस पेपर पर साइन नहीं करता है और उल्टा ही अम्मू को रमन्ना से प्यार हो जाता है।
फिर रमन्ना पर झूठा FIR कर दिया जाता है जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने आती है तो रामन्ना को गुस्सा आता है और जिस तरह से FIR में लिखा होता है उसी तरह से रमन्ना अपने नाना के घर में तोड़ फोड़ मचा देता है तभी उसकी मां आती है और रमणा को थप्पड़ मारती है जिसके बाद रमणा समझ जाता है कि उसकी मां उससे प्यार नहीं करती है और फिर रमणा पेपर को साइन करके वहां से चला जाता है तब उसके पापा उससे पूछते हैं शायद तुझे नहीं पता तेरी मां तुझझे कितना प्यार करती है और तुझे नहीं पता वो क्यों छोड़ी थी, इसके बाद रामन्ना शौक में पड़ जाता है दूसरी तरफ रमणा की मां की एक्सीडेंट हो जाती है जिस पर रामन्ना के नाना उसे बताते हैं कि कुछ गुंडे हैं जो तेरी मां को मारने की कोशिश किया है तब रमणा उस गुंडे के पास जाता है तो पता चलता है कि उस गुंडे ने रामन्ना की मां को मारने कि कोशिश नहीं की थी और तमन्ना को पता चल जाता है उसके नाना ही उसकी मां को मरवाने की कोशिश कर रहे थे और उसे यह भी पता चलता है की उसकी मां उससे दूर क्यों रहती है, क्योंकि रमन्ना के नाना रमन्ना को मारने की धमकी दिए थे अगर वह उनके साथ नहीं रहती है तो तमन्ना को जान से मार देंगे।
रामन्ना के नाना एक बहुत बड़े लीडर रहते हैं लेकिन उनकी बेटी दूसरे कास्ट में जाकर शादी कर लेती है जिससे उनकी बेइज्जत होती है और पार्टी खतरे में आ जाती हैं इस पर रमन्ना के नाना एक जाल बनते हैं और उसके मां की शादी अपने कास्ट में करवा देते हैं ताकि पार्टी में उनकी पोजीशन बनी रहे लेकिन रामन्ना को ये सब पता चल जाता है और वह समझ आता है उसकी मां उसे कितना प्यार करती है दूसरी तरफ उसके नाना को भी पता चल जाता है कि रमन्ना को सारी कहानी पता लग गई है जिस पर वह बौखला कर गुंडो को फोन करता है रमन्ना को मारने के लिए लेकिन सारे गुंडे भी डरे हुए थे क्योंकि रामन्ना पहले ही उन गुंडो में अपनी खौफ भर दिया रहता है अंत में फाइट होती है और तमन्ना की मां अपने पति और बेटे रमन्ना के साथ फिर से वापस एक साथ रहने लगती है।
Guntur Karam Movie Ending Story Explained – जानिए गुंटूर कारम फिल्म के अंत में क्या हुआ था
फिल्म के अंत में दिखाया जाता है उसके नाना ही विलयन है जो रमन्ना को उसकी मां से अलग करना चाहते थे क्योंकि रमन्ना की मां दूसरे कास्ट में जाकर शादी कर लेती है जिसके कारण रामन्ना के नाना की काफी बदनामी होती है और पार्टी पोजीशन से भी निकाल दिया जाता है तब रामन्ना के नाना एक जाल बुनकर कहानी रचते हैं लेकिन रमणा को ये सब पता चल जाता है और रामन्ना फाइट करके अपनी मां को वापस ले जाता है और अपने पापा के साथ सभी कोई खुशी-खुशी रहने लगते हैं इसके बाद फिल्म की कहानी यहीं पर समाप्त हो जाती है।
Guntur kaaram OTT Release Date – गुंटूर कारम ओट पर कब रिलीज होगी
गुंटूर कारम फिल्म के सभी ott राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिया है, फिल्म नेटफ्लिक्स पर फरवरी के अंत में रिलीज होगी लगभग 24 फरवरी के आसपास फिल्म की रिलीज डेट सामने आ रही है और यह भी बताया जा रहा है कि महेश बाबू की गुंटूर कारम को हिंदी में रिलीज नहीं किया जाएगा क्यों कि आपको पता होगा महेश बाबू की अधिकतर फिल्में हिंदी में डब नहीं होती है अब देखते हैं आगे क्या रिपोर्ट आता है।
यह भी पढ़ें – https://toxicplatform.com/
Guntur Karam Film Ka Budget – गुंटूर कारम फिल्म का बजट कितना है
इस फिल्म का बजट काफी हाई था प्रोड्यूसर की तरफ से अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का बजट 180 से 200 करोड़ के बीच बताई जा रहा है।
Guntur Karam Film kitna Kamaya – गुंटूर कारम फिल्म कितना कमाया
गुंटूर कारम फिल्म तेलुगू बॉक्स ऑफिस पर 124 करोड़ ही कमा पाई है वही इस फिल्म की ग्रॉस कलेक्शन 175 करोड़ बताई जा रही है लेकिन फिल्म का बजट 200 करोड़ था इस वजह से फिल्म शायद फ्लॉप भी हो सकती है।
Guntur Karam IMDb Rating – गुंटूर कारम फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग
गुंटूर कारम फिल्म को काफी लोगों ने पसंद किया था फिल्म को 10 में से 6.2 की रेटिंग मिली है वही पब्लिक के तरफ से 5 में से 3 स्टार मिले हैं 17000 लोगों ने वोट किया था जिसमें से ज्यादातर लोगों के तरफ से 3 स्टार की रेटिंग मिली है।
Guntur Karam Hit or Flop – गुंटूर कारम फिल्म हिट हुई या फ्लॉप
फिल्म का बजट 200 करोड़ था लेकिन फिल्म अभी तक 175 करोड़ ही कमा पाई है फिलहाल कुछ सिनेमाघर में भी चल रही है इस वजह से यह हनुमान लगाना अभी गलत होगा की फिल्म हिट है या फ्लॉप देखते हैं आगे रिपोर्ट क्या आता है।
यह भी पढ़ें – https://taazatime.com/
उम्मीद है Guntur Karam Movie Story Explained in Hindi आपको पता चल गया होगा ऐसे ही नई-नई फिल्मों की कहानी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे toxicplatform.Com पर 🙏 धन्यवाद जय हिंद!