New Tata Punch EV 2024: लंच हुई बिना पेट्रोल से चलने वाली कार, जानिए फीचर्स और कीमत?

Tata Punch EV 2024: टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों के लिए नए साल की खुशखबरी दे दी है। टाटा मोटर्स की तरफ से अपनी नई इलेक्ट्रिक कार पेश कर दी गई है जो अपने फीचर्स और कम कीमत के लिए लोगों की पहली पसंद बनी हुई है इसी के साथ टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कार में भारतीय बाजार कि दूसरी सबसे बड़ी निर्माता कंपनी बन गई है अगर बात करें इलेक्ट्रिक कार की तो इस टाइम मार्केट में 70% इलेक्ट्रिक कारे सिर्फ टाटा मोटर्स की है तो टाटा मोटर्स की तरफ से नहीं पेशकश, टाटा पंच EV को लॉन्च कर दी गई है तो चलिए हम आपको इसकी पूरी फीचर्स, माइलेज, कीमत और इससे जुड़ी सारी जानकारियां देते हैं।

Tata Punch EV Price in India

Tata Punch EV Price in India
___________Tata Punch EV Price in India

टाटा मोटर्स अपनी कम कीमत और सेफ्टी गाड़ियों के लिए जानी जाती है सेफ्टी के मामले में टाटा की गाड़ियां सबसे पॉपुलर है वही इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की प्राइस की बात करें तो भारतीय बाजार में इसकी प्राइस 10 से 16 लाख के बीच होने वाली है।

Tata Punch EV Booking Open

Tata Punch EV Booking Open
____________Tata Punch EV Booking Open

फिलहाल टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं हुई है कंपनी इसके लंच को लेकर पूरी तैयारी कर चुकी है और टाटा पच इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है जिसे आप मात्र 21000 रूपये देकर बुक कर सकते हैं बुक करने के लिए आपको टाटा मोटर्स के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बुक करना होगा या फिर आप अपने नजदीकी टाटा शोरूम में जाकर इसकी बुकिंग करवा सकते हैं कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है इसे अगले महीने भारतीय बाजार में लंच कर दिया जाएगा और उसी टाइम से ही इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।

Tata Punch EV Colour 

Tata Punch EV Colour 
_______________Tata Punch EV Colour

टाटा पंच EV फिलहाल भारतीय बाजार में 5 कलर विकल्प में मौजूद है –

  1. ऑक्साइड डुएल टोन
  2. ग्रेट वर्ल्ड टोन
  3. रेड डुएल टोन
  4. सिविक डुएल टोन
  5. व्हाइट डुएल टोन

Tata Punch EV Battery And Range 

Tata Punch EV Battery And Range 
___________Tata Punch EV Battery And Range

टाटा मोटर के इस कार में दो बैट्री पैक मिलने वाला है एक बड़ी बैटरी होगी जो बड़ी दूरी तय करेगी वहीं दूसरी छोटी बैटरी जो छोटी दूरी तय करने के लिए दी गई है। छोटी बैटरी 300 किलोमीटर की रेंज देगी तो वही बड़ी बैटरी 595 किलोमीटर की रेंज देने वाली है वही इसको चार्ज करने के लिए दो चार्ज की भी सुविधा दी गई है, एक 3.3 किलोवाट बॉक्स चार्जर के साथ होगी तो वहीं दूसरी बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 7.2 किलोवाट फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलने वाली है। साथ ही एक वाहन से दूसरे वाहन को पावर देने कि शक्ति और किसी अन्य इलेक्ट्रिक गैजेट को चलाने के लिए भी अन्य सुविधा दी जाने वाली है।

अगर इसके दोनों बैटरी को मिलाकर माइलेज की बात करें तो टाटा पच EV की माइलेज 895 किलोमीटर की होने वाली है जो की इलेक्ट्रिक कार के लिए इतनी माइलेज काफी है।

Tata Punch EV Design 

Tata Punch EV Design 
____________Tata Punch EV Design

नई टाटा पंच EV इलेक्ट्रिक की डिजाइन काफी हद तक टाटा नेक्सोंन से मिलती-जुलती है हालांकि इसके आगे में कुछ परिवर्तन जरूर देखने को मिलने वाला है इसके आगे की तरफ बड़ी अस्तर की कनेक्ट एलइडी यूनिट के साथ त्रिकोणीय प्रोजेक्ट एलईडी हेडलाइट और फोग लाइट मिलने वाला है। इस मॉडल पर इसके इंजन से थोड़ा सा नीचे की तरफ मोड दिए गए हैं जबकि इसके पीछे के तरफ भी एक नया एलइडी फोग लाइट सिल्वर प्लेट के साथ मिलता है और इसके अलावा भी कंपनी की तरफ से और भी परिवर्तन है देखने को मिलने वाला है जैसे की सनरूफ साइड मिरर etc.

Tata Punch EV Features 

Tata Punch EV Features 
___________Tata Punch EV Features

यह एक इलेक्ट्रिकल कार है इसी को देखते हुए इसमें काफी बेहतरीन सुविधा दी गई है तो चलिए एक-एक कर आपको इसकी फीचर्स बताते हैं। सबसे पहले इसमें 10.25 इंच की एक बड़ी एलइडी टच स्क्रीन दी गई है जो की डिजिटल ड्राइवर पर स्क्रीन है जिसमे आगे के सारे रोडवेज दिखती है। इसके अलावा डिजिटल स्पीडोमीटर, सेल्फ स्टार्ट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेडर स्टीयरिंग व्हील, आउट ऑफ़ फोल्डिंग, गियर बॉक्स, चाइल्ड लॉक के अलावा एक हाई कंट्रोल AC भी दी गई है।

Tata Punch EV Rivals 

लांच होने के बाद टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार का सीधा मुकाबला भारतीय बाजार मे MG Comet EV और Tata Tiago EV से होने वाला है। हालांकि यह दोनों गाड़ियां टाटा पच EV से काफी बजट में ज्यादा है लेकिन फीचर्स सभी में एक जैसी मिलने वाली है।

Tata Punch EV Lunch 2024 All Details

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment