Bajaj Chetak premium 2024: इस टाइम इलेक्ट्रिक स्कूटी से लेकर इलेक्ट्रिक कार तक की मांग काफी तेजी से बढ़ती जा रही है इसी को देखते हुए बजाज भी अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटी को लांच कर दी है। बजाज एक जानी मानी कंपनी है जिसका भारतीय बाजार में काफी दबदबा है, बजाज ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटी को भारतीय बाजार में 2 वेरिएंट के साथ लंच किया है पहले वेरिएंट Bajaj Chetak premium 2024 और दूसरी Bajaj Chetak Urban इन दोनों वेरिएंट को भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बजाज की इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में काफी नई फीचर्स के साथ अच्छी बैटरी बैकअप देखने को मिलती है।
साथ में इसकी कीमत भी काफी कम है जिसके वजह से लोग इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं, वही Bajaj Chetak premium 2024 में कुछ अलग से एक्स्ट्रा एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं। अगर आप इसे लेने की सोच रहे हैं तो चलिए इससे जुड़ी कुछ जानकारी जैसे बैटरी, फीचर्स और कीमत के बारे में आपको बताते हैं।
Bajaj Chetak Premium 2024 Features
Bajaj Chetak premium 2024 के इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में काफी नई फीचर्स के साथ हमें एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलते हैं इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है। साथ में इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में TecPac को यदि ग्राहक सेलेक्ट करते हैं तो इसमें रिवर्स मोड कॉल अलर्ट, डिजिटल स्क्रीन संगीत, ब्लूटूथ डिवाइस, डिजिटल स्मार्ट मीटर के साथ और भी कई फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Bajaj Chetak Premium 2024 Design
Bajaj Chetak premium 2024 के इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में नई डिजाइन देखने को मिलती है स्मार्ट मीटर के साथ इसके डंपर पर बजाज का लोगो लगा रहता है रिसर्च के लुक काफी प्रीमियम लगती है साथ में इसके बॉडी स्टील फाल्ट के साथ दी गई है जिससे काफी मजबूत है साथ में इसके बैक लाइट हेडलाइट देखते ही बनती है, डबल इंडिकेटर लाइट भी देखने को मिलते हैं कंपनी का दावा है कि इसमें डिस्क ब्रेक की भी सुविधा दी जा सकती है।
Bajaj Chetak Premium 2024 Color
बजाज चेतक प्रीमियम 2024 भारतीय बाजार में दो वेरिएंट के साथ 3 कलर में उपलब्ध है।
- Brooklyn Black
- Indigo Blue
- Hazelnut
Bajaj Chetak Premium 2024 Battery
Bajaj Chetak premium 2024 के इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में बैटरी की बात करें तो इस स्कूटी में 3kwh की एक बड़ी बैट्री पैक देखने को मिलती है जो एक ip67 रेटेड लिथियम आयन बैट्री है जो एक नई प्रकार की बैटरी देखने को मिलती है वही बात करें बैटरी के चार्जिंग के तो इस स्कूटी के साथ 800w का एक फास्ट चार्ज दिया जाता है जिससे इस बैटरी को 0% से 100% चार्ज होने में 4 घंटा 30 मिनट का समय लगता है।
यह भी पढ़ें https://toxicplatform.com/new-mahindra-bolero-2024/
Bajaj Chetak Premium 2024 Engine
Bajar Chetak premium 2024 के इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटी में एडवांस फीचर्स के साथ दमदार इंजन भी देखने को मिलते हैं बजाज की तरफ से इस स्कूटी में एक नई बेहतरीन मोटर्स देखने को मिलते हैं जो 4K ब्लू के पिक जनरेट करती है और इसके साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में 16nm पिक टावर भी देखने को मिलता है जो एक इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए काफी बड़ी बात है और इसके इंजन में एक अलग ही प्रकार का केमिकल ऐड किया गया है जिससे इंजन में पानी से कोई नुकसान की समस्या नहीं आती है।
यह भी पढ़ेंhttps://taazatime.com/bajaj-chetak-premium-2024/
Bajaj Chetak Premium 2024 Mileage And Average
बजाज की इलेक्ट्रिक स्कूटी में 127 किलोमीटर की स्पीड मिलती है साथ में इस इलेक्ट्रिक के स्कूटी की मैक्सिमम स्पीड 63 किलोमीटर प्रति घंटा है जो बढ़कर 73 किलोमीटर है प्रति घंटा टॉप स्पीड हो जाती है साथ में इसकी साउंड एकदम नॉर्मल है इस स्कूटी के साथ 800w का एक फास्ट चार्जर की भी सुविधा दी जाती है। इसका वजन 134 kg है।
यह भी पढ़ें https://toxicplatform.com/top-5-most-dispointing-bollywood-movies
Bajaj Chetak Premium 2024 Price
Bajaj Chetak premium 2024 की प्राइस की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की कीमत 1,35,463 दिल्ली की ऑन रोड प्राइस है साथ में यह इलेक्ट्रिक स्कूटी EMI प्लान पर भी मौजूद है इसके लिए आपको अपने नजदीकी बजाज शोरूम में जाकर डीलरशिप से संपर्क करना होगा अन्यथा आप बजाज के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।