Bhagavanth Kesari Full Movie Story Explained In Hindi: भाई लोग फिल्म हो तो ऐसी, वरना ना हो जिसमें मास मसाला हो, हीरो का स्वैग हो, स्लो-मोशन से भरे एक्शन सीन हो, सीटी मार डायलॉग और फिल्म एक अच्छा खासा सोशल मैसेज दे जो दिमाग से होते हुए सीधा दिल में बस जाए, जी हां दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं साउथ सुपरस्टार बालकृष्ण की सुपरहिट फिल्म भगवत केसरी कि, एक पिता और बेटी का रिश्ता पवित्र रिश्ता होता है चाहे उनके बीच खून का रिश्ता हो चाहे नहीं, कभी – कभी जन्म देने वाले पिता से बड़ा एक पालन करने वाला पिता होता है। तो आज के इस आर्टिकल में हम भगवत केसरी फिल्म की पूरी कहानी, बजट , कमाई आपको बताने वाले हैं तो आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़िएगा। Bhagavanth Kesari Full Movie Story Explained In Hindi
Bhagavanth Kesari Start Cast – भगवंत केसरी फिल्म स्टार कास्ट
भगवत केसरी साउथ की एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में एक साथ रिलीज किया गया था। साहू गणपति और हरीश पेडी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था फिल्म के लिड रोल में नंदमुरी बालाकृष्णन, काजल अग्रवाल, अर्जुन रामपाल के साथ श्रीलीला नजर आई थी। 2 घंटे 44 मिनट के इस फिल्म को फिलहाल आप प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
Bhagavanth Kesari Full Movie Story Explained In Hindi – जानिए भगवंत केसरी फिल्म कि कहानी हिंदी में
फिल्म की कहानी शुरू होती है मुंबई की झोपरपाटी से जहां हाई कोर्ट का जज कुछ लोकल गुंडे की वजह से पूरे फैमिली के साथ एक झोपरपति में छिपा हुआ था और अपनी फैमिली को बचाने के लिए अपने पुराने दोस्त रतन शुक्ला जो एक बिजनेसमैन है उसे फोन करता हैं बिजनेसमैन वहां आता है और उनकी फैमिली को बोलता है चलो आज एक कहानी सुनाता हूं, डरना मत कहानी शुरू होती है एक जेल से जहां फिल्म के हीरो भगवत केसरी कुछ केस में जेल में बंद होता है और उसी जेल में बिजनेसमैन रतन शुक्ला को भी एक केस में सजा सुना कर भेजा जाता है जहां कुछ गुंडे रतन शुक्ला को मारने की कोशिश करते हैं और भगवत केसरी फाइट कर रतन शुक्ला को बचा लेते हैं। इसके बाद जेल का जेलर वहां पहुंचता है तो देखा है कि रतन शुक्ला बिलकुल सेफ है फिर जेलर भगवत केसरी की फाइल कि जांच – पड़ताल करता है और उसे पता चलता है कि भगवनट केसरी एक अच्छा आदमी है, इसके बाद 15 अगस्त पर अच्छे कैदियों की रिहाई होती है उसमें भगवत केसरी का भी नाम शामिल होता है और भगवत केसरी जेल से रिहा हो जाता है।
जेलर कि एक छोटी बेटी होती है जिसका नाम विजय होता है जिससे भगवत केसरी की अच्छी दोस्ती हो जाती है एक दिन जेलर को कुछ काम की वजह से बाहर जाना होता है तो अपनी बेटी को भगवत केसरी के यहां छोड़ जाता है लेकिन रास्ते में ही जेलर कि एक्सीडेंट हो जाती है, तो भगवत केसरी उससे मिलने अस्पताल में जाते हैं लेकिन जेलर कि वहां मौत हो जाती है और जेलर मरते- मरते अपनी बेटी विजय को भगवत केसरी को सौंप देता है और बोलता है उसकी बेटी को इंडियन आर्मी जॉइन करने का सपना था। धीरे-धीरे विजय बड़ी हो जाती है और वह आर्मी जॉइन नहीं करना चाहती हैं।
दूसरी तरफ कहानी में फिल्म का खलनायक अर्जुन रामपाल की एंट्री होती है जो बहुत बड़े बिजनेसमैन होते हैं, पूरी सरकार उसके इशारे पर चलती है लेकिन सरकार में एक आदमी होता है जो अर्जुन रामपाल की सारी काली करतूत सबूत को अपने पेन ड्राइव में रख लेता है जिसके पीछे गुंडे पर जाते हैं। उससे बचने के लिए वह आदमी एक होटल में जाता है जहां विजय अपने बॉयफ्रेंड के साथ नाश्ता कर रही थी और वह आदमी उसके लैपटॉप लेकर सारी सबूत को उस लैपटॉप में कॉपी कर देता है लेकिन इसके बारे में विजय को पता नहीं होता है और सारी चीज सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है और गुंडे विजय को पहचान जाते हैं और उसको किडनैप कर लेते हैं और बहुत टॉर्चर भी करते हैं जैसे ही यह बात भगवत केसरी को मालूम पड़ती है भगवत केसरी तुरंत अपनी बेटी विजय को बचाने गुंडे की इलाके में पहुंच जाता है और गुंडे को पटक-पटक का मारता है और अपनी बेटी को बचा लेता है और उन्हें गुंडे से बोलता है अपने मालिक को फोन कर जैसे ही अर्जुन रामपाल से भगवान केसरी की बात होती है अर्जुन रामपाल समझ जाता है भगवान केसरी कौन है जिसके बाद भगवान केसरी विजय को अपनी पिछले कुछ कहानी बताते हैं।
भगवत केसरी असल में एक सर्किल इंस्पेक्टर था और उसी एरिया का MLA था अर्जुन रामपाल का बाप, भगवत केसरी की अर्जुन रामपाल के बाप से कुछ दुश्मनी रहती है और भगवान केसरी पूरे समाज के सामने उसके बाप को घसीटता हुआ ले जाता है और जेल में डाल देता है, जेल से निकलने के बाद अर्जुन रामपाल के बाप की अपमान से मौत हो जाती है। उसी अपमान का बदला लेने के लिए अर्जुन रामपाल भगवत केसरी की मां को छोड़कर सभी घर वाले की हत्या कर देता है और भगवत केसरी को झूठी स्मगलिंग केस में फंसा कर जेल में बंद करवा देता है और उसी केस की सजा काट रहा होता है भगवत केसरी।
इस कहानी को सुन विजय आर्मी जॉइन करने के लिए तैयार हो जाती है लेकिन विजय को एक बीमारी रहती है इसको ठीक करने के लिए भगवान केसरी एक प्लान बनाता है और पुलिस को फोन करके कहता है अर्जुन रामपाल की सारी सबूत मेरे पास है, बस आप उससे मेरी एक जंग रखवा दो कुछ ऐसा ही होता है और अर्जुन रामपाल और भगवान केसरी के बीच एक मैदान तैयार होता है और दोनों के बीच फाइट शुरू हो जाती हैं और अंत में भगवत केसरी और उसकी बेटी विजय सभी को उठा- उठा कर पटकती हैं और अर्जुन रामपाल की सारी साम्राज्य को खत्म कर डालते हैं और इस खूंखार सीन को देखकर उसकी बेटी भी काफी मजबूत हो जाती है और उसकी बीमारी भी ठीक हो जाती है, जिसके बाद विजय आर्मी ज्वाइन कर लेती है और अपने चाचा भगवत केसरी को बोलती है चाचा अब तो आप खुश हो न, मैं आर्मी जॉइन कर ली जिस पर भगवान केसरी बोलता है यह आर्मी ज्वाइन करना तेरे पिता का सपना था और तुझे मजबूत बनाना मेरा सपना था ।
और फिर शुरू की कहानी दिखाई जाती है जहां रतन शुक्ला कोर्ट की जज के साथ पूरी फैमिली को यह कहानी सुना रहा था और सभी से बोलता है कभी जिंदगी में डरना नहीं सामने चाहे 10 लोग भी खड़े हैं तुम 10 को नहीं मार सकते लेकिन एक पर एक पर करा परहार जरूर कर सकते हो और यहां फिल्म की कहानी खत्म हो जाती है।
Bhagavanth Kesari Budget – भगवंत केसरी फिल्म का बजट कितना है
इस फिल्म को काफी अच्छे-अच्छे लोकेशन पर शूट किया गया है साथ ही फिल्म के स्टार कास्ट काफी अच्छी है जिसकी वजह से फिल्म की लागत भी ज्यादा हो गए, इस फिल्म को बनाने में मेकर्स को 100 करोड़ की खर्च आई।
Bhagavanth Kesari Collection – भगवंत केसरी फिल्म कितना कमाया
फिल्म काफी अच्छी है लेकिन दुर्गा पूजा के टाइम रिलीज होने की वजह से भगवत कैसी ज्यादा कलेक्शन नहीं कर पाई क्योंकि उसे टाइम एक साथ बहुत फिल्में रिलीज हुई थी और भगवत कैसे जी को कम थिएटर मिलने की वजह से फिल्म अपने लागत से कुछ ज्यादा काम सखी और सेमी हित के लिस्ट में शामिल हो गई। फिल्म की ऑल टाइम कलेक्शन 100 से 130 करोड़ बताई जा रही है।
Bhagavanth Kesari IMDb Rating – भगवंत केसरी फिल्म कि आईएमडीबी रेटिंग कितनी है
भगवत केसरी एक फैमिली पैक फिल्म है जिसको क्रिटिक्स के तरफ से काफी अच्छी रेटिंग मिले थे क्रिटिक्स की तरफ से इस फिल्म को 10 में से 6.3 की आईएमडीबी रेटिंग दी गई है जो कि काफी अच्छी है।
Bhagavanth Kesari hit or flop – भगवंत केसरी हिट है या फ्लॉप?
नंदमुरी बालकृष्ण कि यह फिल्म 100 करोड़ के बजट में बनी थी और अपनी लाइफ टाइम 100 से 130 करोड़ की कमाई कर पाई जिस वजह से इस फिल्म को सेमी हिट लिस्ट में शामिल किया गया है फिलहाल आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।Bhagavanth Kesari Full Movie Story Explained In Hindi
यह भी पढ़ें –https://toxicplatform.com/
यह भी पढ़ें –https://taazatime.com/
उम्मीद है Bhagavanth Kesari Full Movie Story Explained In Hindi आपको अच्छी लगी होगी ऐसे ही फिल्मों से जुड़ी नई-नई कहानी के लिए हमारे सारे जुड़े रहे toxicplatform.Com पर 🙏धन्यवाद जय हिंद!