Best Detective Movies: हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है आज के इस आर्टिकल में हम हिंदी के पांच ऐसी डिटेक्टिव मूवी का नाम बताने वाले हैं जिसको देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे जो की हिंदी में बिल्कुल फ्री उपलब्ध है। एसे बहुत सारे लोग हैं जो क्राइम सस्पेंस मूवी देखना पसंद करते हैं लेकिन उनको ऐसी फिल्मों का नाम नहीं मिल पाता है ऐसे में ये List आपके काफी काम आने वाला है।
5 Best Detective Movies
- Movie name IMDb Rating
- Talvar 8.1
- ugly 7.9
- ittefaq 7.2
- Raat Akeli Hai 7.2
- Detective Byomkesh Bakshy 7.6
1. Talvar
Talvar बॉलीवुड की सबसे बड़ी डिटेक्टिव फिल्मों में से एक मानी जाती हैं इस फिल्म में बॉलीवुड के एक से बड़े एक दिग्गज काम किए है इस फिल्में मुख्य किरेदार में इरफान खान है। Talvar मूवी को वर्ष 2015 में रिलीज किया गया था जो कि उस टाइम Box Offic पर सुपर डुपर हिट हुई थी इस फिल्म में अलग ही तरह की सस्पेंस देखने को मिलती है कहानी का एक – एक छन आपको सोचने पर मजबूर कर देगा इस फिल्म को 8.1 की रेटिंग मिली है जो की काफी शानदार है इस फिल्म को आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।
2. Ugly
हमारे दूसरे नंबर की लिस्ट में Ugly मूवी है जिसके मुख्य किरदार में अनुराग कश्यप है। अनुराग कश्यप के अलावा इस फिल्म में राहुल भट्ट, रोनी राय जैसे बेहतरीन कलाकार भी है। इस फिल्म को वर्ष 2014 में रिलीज किया गया था जो की बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 6 करोड़ ही कमा पाई थी। बड़ी फिल्मों के टकराव के कारण बॉक्स ऑफिस पर यह फ्लॉप रही, लेकिन इसकी कहानी और सस्पेंस आपके रोंगटे खड़े कर देगा।
3. Ittefaq
हमारे तीसरे नंबर की डिटेक्टिव फिल्मों की लिस्ट में Ittefaq है। इस फिल्म में हमें एक से बढ़कर एक बॉलीवुड के सुपरस्टार देखने को मिलते है सिद्धार्थ मल्होत्रा अक्षय, खन्ना इस फिल्म के लीड रोल में है वही सोनाक्षी सिन्हा इस फिल्म कि फीमेल लीड रोल में दिखाई दी है इस फिल्म को 7.2 की रेटिंग दी गई है अब Rating से ही समझ सकते है ये फिल्म कितनी शानदार होगी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा एक क्राइम ऑफिसर के रूप में दिखाई दिए हैं जो कि Action काफी पसंद आएगा।
4. Raat Akeli Hai
हमारे इस लिस्ट के चौथे नंबर पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की Raat Akeli Hai फिल्म है इस फिल्म में फीमेल लीड रोल में राधिका आप्टे नजर आई है इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक पुलिस ऑफिसर की रोल में है जो की एक केस को सॉल्व करने के लिए पूरी की जान लगा देते हैं। इस फिल्म को IMDb पर 7.2 की रेटिंग मिली है जो की काफी शानदार है इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
5.Detective Byomkesh Bakshy
हमारे इस लिस्ट के पांचवें और आखिरी नंबर पर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म Detective Byomkesh Bakshy है। इस फिल्म की कहानी कोलकाता से शुरू होती है इस फिल्म को युवाओं ने काफी पसंद किया था, इसमें एक लव एंगल भी है, तो दूसरा लव के लिए क्राइम भी, IMDb के तरफ से 7.6 की रेटिंग मिली है इसे यशराज प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया था जिसे आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
Tags -Best Detective Movies,5 Best Detective Movies,Best Detective Movie in hindi,Best Detective Movie in india,best detective movies on netflix, best detective series, detective movie Bollywood, best 5 detective movie
ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल के लिए हमारे साथ जुड़े रहे toxicplateform.com पर 🙏धन्यवाद जय हिंद !