Rajkumar Hirani 5 Best Movies: राजकुमार हिरानी की ये 5 बेहतरीन फिल्में, सभी स्टूडेंट को एक बार जरूर देखना चाहिए

Rajkumar Hirani 5 Best Movies: राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के एक ऐसे डायरेक्ट है जिन्होंने एक से बड़ी एक फिल्में दी है कई फिल्में तो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करी है। राजकुमार हिरानी को फिल्म इंडस्ट्री का किंग मेकर कहा जाता है क्योंकि जब सब की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशाई होने लगती है तो राजकुमार हिरानी की एक फिल्म आकर बॉक्स ऑफिस को फिर से जिंदा कर देती है।

विशेष कर राजकुमार हिरानी मोटिवेशनल स्टूडेंट लेवल की फिल्में बनाते हैं जिनके फिल्मों से अलग ही एनर्जी मिलती है तो आज हम राजकुमार हिरानी की 5 बेहतरीन फिल्मों के लिस्ट आपके सामने रखने जा रहे हैं जिसे सभी स्टूडेंट को एक बार जरूर देखनी चाहिए।

1.  3 Idiots 

3 idiots राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस लिस्ट की सबसे बेहतरीन फिल्म है। यह 2009 में रिलीज हुई थी यह एक कॉमेडी ड्रामा मोटिवेशनल मूवी है इसमें आमिर खान, आर माधवन, शर्मन जोशी, बोईम ईरानी और करीना कपूर जैसे बेहतरीन कलाकार हैं जिन्होंने अपने कलाकारी से फिल्म में सभी का दिल जीत लिया है इसमें तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई है वे तीन दोस्त जो कभी मिलते हैं कभी बिछड़ते हैं और लाइफ में कुछ बड़ा कर गुजरने का जुनून होता है। 3 ईडियट्स फिल्म को सभी स्टूडेंट को अपने लाइफ में एक बार जरूर देखना चाहिए।

2. Sanju

यह फिल्म राजकुमार हिरानी के निर्देश में बनी बायोग्राफी- ड्रामा फिल्म है जो कि संजय दत्त के जीवनी के ऊपर बनी थी इस फिल्म के लीड रोल में रणबीर कपूर है जिनकी एक्टिंग की तारीफ इस फिल्म में खूब हुई थी ये फिल्म हमें सिखाती है जीवन में हम कितने भी बड़े संकट में फंसे क्यों न हो लेकिन जो चीज धैर्य ,साहस से किया जा सकता है उसे जबरदस्ती कभी नहीं। इस फिल्म में भर- भर कर इमोशन डाले गए हैं जो कि दर्शकों को रोने पर मजबूर कर देगा।

3. Munna Bhai MBBS

इस फिल्म के लीड रोल में संजय दत्त के पिता सुनील दत्त और संजय दत्त है इनके अलावा इस फिल्म में सर्किट यानी अरसद वारसी, बॉइम ईरानी जैसे बड़े-बड़े कलाकार हैं इस फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर की है जिसके पिता का सपना होता है उसके जीते जी उसका बेटा एक अच्छा डॉक्टर बने और संजय दत्त अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए गैंगस्टर के साथ-साथ एक मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेते हैं और डॉक्टरी की पढ़ाई करने लगते हैं इसके आगे कहानी के लिए आपको यह पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी। बाकी इस फिल्म की कहानी ऐसी है जो आपको हंसाएगी, रुलाएगी और कुछ ना कुछ नया सीख कर जरूर जाएगी।

4. PK 

PK एक साइंस फिक्शन फिल्म है जिसके लीड रोल में आमिर खान, अनुष्का शर्मा, बॉइम ईरानी, सुशांत सिंह राजपूत और संजय दत्त जैसे बड़े-बड़े कलाकार हैं इस फिल्म की कहानी एक एलियन के ऊपर दिखाई गई है जो दूसरे ग्रह से पृथ्वी पर गलती से आ जाता है ,पृथ्वी से उसके ग्रह को कनेक्ट करने के लिए उसके पास एक डिवाइस होता है जो पृथ्वी पर कहीं गुम हो जाता है और इसके साथ उसके ग्रह का संपर्क भी टूट जाता है जिसके बाद वह जग्गू के मदद से अपने डिवाइस को हर जगह ढूंढता है। इस फिल्म के आने के बाद काफी कंट्रोवर्सी भी हुई थी लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई।

5. Lage Raho Munna Bhai

लगे रहो मुन्ना भाई, मुन्ना भाई एमबीबीएस के बाद की कहानी है इसके डायरेक्टर राजकुमार हिरानी है और इसके लिड रोल में संजय दत्त, अरशद वारसी और बोईम ईरानी है इस फिल्म के हीरो यानी संजय दत्त एक गैंगस्टर होते हैं लेकिन उनके सपने में बार-बार गांधी जी आते हैं जो उसे प्रोत्साहित करते हैं यह सब छोड़कर एक अच्छा आदमी बनो, लोगों की मदद करो, लोगों से प्रेम करो इसके बाद संजय दत्त गांधीवादी का नाटक करते हैं लेकिन बाद में उनको एहसास होता है कि सच में वह अच्छा आदमी बन सकते हैं समाज में कुछ बदलाव ला सकते हैं।

इस फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ इमोशन भर- भर कर डाला गया है जो आपको अंतिम क्षण तक बांधे रखेगा। अगर आप स्टूडेंट है तो इन 5 फिल्मों को अपने लाइफ में एक बार जरूर देखना।

ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे toxicplatform.com पर धन्यवाद 🙏जय हिंद!

 

Leave a Comment