Bajaj Chetak Premium 2024 Electric Scooty: अगर आप भी 2024 में कोई नया है इलेक्ट्रिक स्कूटी खोज रहे हैं तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है क्योंकि बजाज कंपनी की तरफ से कम कीमत में लंच कर दिया क्या है एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटी जिसकी माइलेज और फीचर सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।
बजाज भारतीय बाजार की एक जानी-मानी कंपनी है जिसके वाहनों को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है ऐसे में बजाज मोटर्स की तरफ से Bajaj Chetak premium 2024 electric Scooty को लंच कर दिया गया है जिसमें काफी नई फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं साथ ही यह भारतीय बाजार में कई वेरिएंट और अनेकों कलर में लांच हुई है अगर आपके पास पूरे पैसे नहीं भी है तो कंपनी के तरफ से इस Bajaj Chetak premium 2024 electric Scooty को EMI प्लान पर भी ले सकते है तो चलिए आगे आपको पूरी डिटेल्स बताते हैं।
फुल चार्ज होने के बाद चलेगी 140 किलोमीटर
Bajaj Chetak premium 2024 electric Scooty को भारतीय बाजार में 5 जनवरी को लांच किया गया था जिसकी डिलीवरी अभी शुरू नहीं हुई है कंपनी की तरफ से बताया जा रहा है कि फरवरी में इसकी डिलीवरी शुरू हो सकती है बजाज मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में 3.2 kWh की लिथियम आयन की जबरदस्त बैटरी बैक देखने को मिलती है जिससे इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में काफी अच्छी माइलेज देखने को मिलती है
कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इस स्कूटी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद बिना रुके 140 किलोमीटर तक सफर किया जा सकता है साथ में Bajaj Chetak premium 2024 electric Scooty में एक फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिलती है जिससे काफी जल्दी इसकी बैटरी फुल चार्ज हो जाती है।
Bajaj Chetak premium 2024 electric Scooty में दो रीडिंग मोड
बजाज मोटर्स की तरफ से इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में एक नए फीचर्स देखने को मिलती है जिसके तहत इसमें दो मोड देखने को मिलता है जिसमें eco mode और sport mode. Eco मोड़ के तहत इस इलेक्ट्रिक स्कूटी से 140 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है वहीं Sport मोड़ के तहत 110 किलोमीटर का सफर आसानी से तय किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें –https://toxicplatform.com/maruti-wagonr-electric-
Chetak premium 2024 electric Scooty कलर विकल्प
बजाज मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक स्कूटी को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट के साथ 3 कलर विकल्प में लॉन्च किया गया है
- Brooklyn Black
- Indigo Blue
- Hazelnut
Chetak premium 2024 electric Scooty बैट्री पैक
बजाज की इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में काफी अच्छी बैटरी पैक देखने को मिलती है इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में 3.2 kWh की बैट्री पैक देखने को मिलती है जो ip67 के लिथियम आयन पर काम करती है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्ज करने के लिए 800w कि फास्ट चार्ज दिया गया है जिससे 0 से 80% चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है।
यह भी पढ़ें –https://taazatime.com/
मिलेगी 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार
अगर आप राइडर है या चाहते हैं कि कोई इलेक्ट्रिक स्कूटी अच्छी माइलेज के साथ है काफी तेज रफ्तार दे तो Bajaj Chetak premium 2024 electric Scooty आपके लिए बेहतर साबित होगा क्योंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में काफी अच्छी रफ्तार की मोटर देखने को मिलती है कंपनी के अनुसार आपको बता दे इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की रफ्तार 75 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जा रही है।
अब मिलेगी 35,000 से 40,000 की भारी छूट पर
वैसे तो इसी इलेक्ट्रिक स्कूटी की कीमत भारतीय बाजार में 1.35 लाख है लेकिन आपको जानकर खुशी होगी क्योंकि अगर आप दिल्ली के निवासी है तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटी को 35000 से ₹40000 के भारी छूट पर ले सकते हैं दिल्ली की नई वाहिकाल पॉलिसी के अनुसार अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटी को 1 मार्च से पहले लेते हैं तो आपको 35,000 से 40000 की भारी छूट मिल सकती है साथ ही रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन- फि भी नहीं देने पड़ेंगे ।
Chetak premium 2024 electric Scooty कीमत
इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की कीमत भारतीय बाजार में 1,35,430 है अगर आप दिल्ली के निवासी है तो इस पर आपको काफी बड़ी छूट देखने को मिलेगी वहीं बजाज की यह इलेक्ट्रिक स्कूटी EMI प्लान पर भी उपलब्ध है ।
Chetak premium 2024 electric Scooty EMI प्लान
अगर आपके पास पूरे पैसे नहीं भी है तो आप बजाज की इस इलेक्ट्रिक स्कूटी को 30,000 की डाउन पेमेंट पर आसानी से ले सकते हैं इसके लिए आपको बजाज की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक करना होगा या आप अपने नजदीकी बजाज शोरूम में जाकर बजाज EMI डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।
उम्मीद है आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसे ही नई नई इलेक्ट्रिक वाहनों की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे toxicplatform.Com पर 🙏धन्यवाद जय हिंद!