IQOO Z9 Pro काफी कम कीमत में ला रहा है तगड़ा गेमिंग स्मार्टफोन, जानिए कीमत और लॉन्च डेट?

IQOO Z9 Pro Release Date: IQOO कंपनी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं और जो जानते हैं वही इसी फोन को ही लेना पसंद करते हैं क्योंकि आईक्यू अपने दमदार प्रोसेसर और गेमिंग फोन के लिए जानी जाती है, IQOO के तरफ से एक ऐसा ही फोन आ रहा है जिसे काफी सस्ते कीमत में लंच किया जाएगा तो चलिए IQOO Z9 Release Date, कीमत और इसकी क्वालिटी के बारे में कुछ जानते हैं।

IQOO Z9 Pro Specification

IQOO Z9 Pro Specification
_______________IQOO Z9 Pro Specification

 

IQOO Z9 एंड्राइड v13 वजन पर लॉन्च हो रहा है इस फोन में Octa Core का प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है जो स्नैपड्रेगन 7+ जनरेशन के चीप रेट पर काम करता है। इस फोन में तीन कैमरा सेटअप मिलने वाला है साथ में यह फोन 8GB और 12 GB रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 256 gb स्टोरेज के साथ लांच होने वाली है। इस फोन की बैटरी 5000 mAH की दी गई है साथ यह फोन 5G सपोर्टेड है इस फोन की रिफ्रेश रेट 120 Hz है जिससे फोन में लैग होने की समस्या नहीं आती है, इस फोन की स्क्रीन काफी बड़ी दी गई है जो 6.67 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्पले पैनल है साथ यह फोन 1tb माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्टेड भी है। नीचे और भी से कुछ जानकारियां दी गई है चलिए जानते है।

IQOO Z9 Pro Battery & Charger 

IQOO Z9 Pro Battery & Charger 
________IQOO Z9 Pro Battery & Charger

इस फोन में एक फास्ट चार्जर के साथ काफी बड़ी बैटरी बैकअप देखने को मिलने वाली है इस फोन में 5000 mAH की एक बड़ी लिथियम पालियम की बैटरी दी गई है जो नॉन-डिमूवेबल पर काम करता है साथ में इसको चार्ज करने के लिए एक फास्ट चार्जर 45 W की भी दी गई है जो USB type – C मॉडल पर काम करता है इस फोन को 0% से 100% चार्जिंग होने में मात्र 75 मिनट का समय लगता है।

IQOO Z9 Pro Display

इस फोन की डिस्प्ले गेमिंग के लिहाज से काफी अच्छी है क्योंकि इस फोन में काफी बड़ी डिस्प्ले 6.67 इंच की आईपीएस एलसीडी पैनल के साथ दिया गया है जो 1080×2412 px के रेगुलेशन पर काम करता है इस फोन में में 120 Hz का रिफ्रेसरेट मिलता है जिससे फोन को चलाने में काफी स्मूथ होता है और लैग होने की समस्या भी नहीं आती है साथ में कंपनी के तरफ से दावा किया जा रहा है कि इस फोन को वॉटरप्रूफ भी मार्केट में पेश किया जाएगा।

IQOO Z9 Pro Processor 

IQOO Z9 Pro Processor 
___________IQOO Z9 Pro Processor

इस फोन में 2.91 GHz, Octa Core का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है जो Qualcomm Snapdragon 7+ Gen2 पर काम करता है अगर आप गेमिंग खेलना ज्यादा पसंद करते हैं तो यह फोन आपके लिए काफी बेहतर साबित होने वाला है।

IQOO Z9 Pro Camera 

IQOO Z9 Pro Camera 
______________IQOO Z9 Pro Camera

बात करें इस फोन की कैमरे की तो इस फोन में तीन कैमरा सेटअप दिया जाता है पहले 64 एमपी की रियल कैमरा दूसरी 8 एमपी की अल्ट्रा वाइड कैमरा वहीं तीसरी 2 एमपी की व्हाइट लेंस कैमरा मिलती है साथ में जूमिंग कंटीन्यूअस भी काफी अच्छी मिलती है इसके बैक कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसके अलावा इसके फ्रंट कैमरे के तौर पर 16 एमपी की एक वाइल्ड एंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है इस सेल्फी कैमरा से 1080p 30 fps की वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

IQOO Z9 Pro Price in India 

इस फोन को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट में लंच किया जाएगा 8GB और 12gb रैम में, 8GB रैम के साथ 128GB का इंटरनल स्टोर मिलेगा और इस फोन का कीमत 19,990 से शुरुआत होने वाली है वहीं इसकी दूसरी वेरिएंट 12 gb रैम के साथ 256 gb का स्टोर मिलेगा इस फोन की कीमत 21,500 हो जाएगी ।

IQOO Z9 Pro Release Date in India 

IQOO Z9 Pro Release Date in India 
__________IQOO Z9 Pro Release Date in India

इस फोन के लॉन्च डेट को लेकर कंपनी के तरफ से कोई भी ऑफीशियली जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इसके कुछ नोटिफिकेशन जरूर देखने को मिले हैं वहीं बड़े-बड़े सोशल मीडिया के अनुसार इस फोन को 21 मार्च 2024 को भारतीय बाजार में अमेजॉन रिलीज किया जाएगा ।

IQOO Z9 Pro Rivels 

IQOO Z9 लॉन्च होते हैं इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Vivo 27 Pro 5G और Google Pixel 7a से होने वाला है।

iQOO Z9 Pro Unboxing

उम्मीद है IQOO Z9 Release, कीमत और सभी चीज की जानकारी मिल गई होगी ऐसे ही फोन से जुड़ी नई-नई जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे toxicplatform.com पर 🙏🙏धन्यवाद जय हिंद! 

 

 

 

Leave a Comment