Monkey Man Story Explained in hindi: जहां लोग पठान, जवान और गदर फिल्म में लगे हैं उसी टाइम एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई है जिसकी कहानी सभी के जुबान पर बोल रहे हैं कम बजट होने का बावजूद भी इस फिल्म की कहानी जवान, पठान और हॉलीवुड की कई फिल्मों को टक्कर दे रही है जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं Monkey Man के बारे में जिसका हाल ही में टेलर आया है टेलर में इतनी खतरनाक सीन है तो फिल्म की कहानी कैसी होगी आप सोच सकते हैं। देव पटेल के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म अपने एक्शन, कहानी और VFX के लिए सब की फेवरेट बनी हुई है तो आज के इस आर्टिकल में हम मंकी मैन फिल्म की पूरी कहानी बताने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं। Monkey Man Story Explained in hindi
Monkey Man Start Cast
सबसे पहले फिल्म की स्टार कास्ट जान लेते हैं तभी आपको फिल्म की कहानी समझ है मैं आएगी। इस फिल्म को देव पटेल डायरेक्ट किया है साथ में देव पटेल इस फिल्म के एक्टर भी है। शोभिता धुलिपला इस फिल्म की हीरोइन है इनके अलावा इस फिल्म में साल्ट कोप्ले, अश्विनी कॉल खलसेकर, मकरान देशपांडे के साथ सिकंदर खेर जैसे कलाकार नजर आए हैं। Monkey Man Story Explained in hindi
Monkey Man Story Explained in hindi
इस फिल्म की कहानी एक मां बेटे की कहानी है जब हीरो छोटा था तो उसकी मां की हत्या कर दी जाती है धीरे-धीरे फिल्म का हीरो यानी देव पटेल जोगी झोपड़िया में पल बढ़ कर बड़ा होता है और उसका एक ही संकल्प होता है कि उसकी मां की जिन लोगों ने हत्या की है उसका खोज करना और झुकी झोपड़िया में पल रहे गरीब और मासूम लोगों की रक्षा करना साथ ही इस फिल्म की कहानी भारत से जुड़ी हनुमान की कथा से प्रेरित बढ़ाई जा रही है फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के के आसपास घूमती है जो अपना पूरा जिंदगी फाइट क्लब में गुजार दिया है इस रोल को देव पटेल निभा रहे हैं जो एक गोरिल्ला के मुखोटे लगाकर इस लड़ाई को लड़ते हैं जिस वजह से बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी कहीं ना कहीं भारतीय संस्कृति की हनुमान की कथा से प्रेरित है। Monkey Man Story Explained in hindi
जब हीरो छोटा था तो उसकी मां तरह-तरह की कहानी सुनाया करती थी उसी गांव में एक प्रधान होता है जो 20 साल बाद आज एक बहुत बड़ा बिजनेसमैन बन चुका है, बिजनेस के आर में वह काफी ब्लैकमेलिंग काम करता है इस टाइम हीरो जेल में बंद था और कुछ दिन बाद हीरो जेल से छूटकर वापस आता है और देखता है की पूरा सिस्टम, पुलिस प्रशासन सभी उस बिजनेसमैन का साथ दे रहे हैं जिसके आर में बिजनेसमैन काफी गंदे काम कर रहा है और तब तक हीरो यानी देव पटेल की मां की हत्या भी इन्हीं लोगों के द्वारा करा दी जाती है इसके बाद है देव पटेल अपनी आइडेंटिटी छुपा कर मंकी की खाल पहनकर पूरे सिस्टम और उस बिजनेसमैन से लड़ते हैं। Monkey Man Story Explained in hindi
Monkey Man Review
यहां फिल्म एक रिवेंज पर आधारित है क्योंकि फिल्म में हीरो की मां की हत्या कर दी जाती है जिसके बाद हीरो मंकी की खाल पहनकर पूरे सिस्टम से लड़ता है और यह लड़ाई सिर्फ उसकी नहीं है बल्कि पूरे जोगी झोपड़ी वाले लोगों की है जो इन बिजनेस मैं के नीचे दबे हैं जिसका फायदा बिजनेसमैन उठा रहे हैं साथ में इस फिल्म में काफी नए-नए तरह के एक्शन, स्टंट सीन दिखाए गए हैं जो कि लोगों को काफी ज्यादा पसंद भी आ रहा है । Monkey Man Story Explained in hindi
Monkey Man Real Story
कुछ लोगों का कहना है कि इससे फिल्म की कहानी रियल घटना पर बनी है लेकिन आप सभी को बता दे इस फिल्म कि कहानी रियल घटना पर नहीं बनी है बल्कि कुछ चीज को रियल स्टोरी से प्रेरित है जैसे की हीरो का मंकी मार्क्स पहनना यह भारतीय संस्कृति की हनुमान जी की कहानी से प्रेरित है साथ ही इस फिल्म की कहानी कुछ पुराने नोबेल बुक से ली गई है। Monkey Man Story Explained in hindi
Monkey Man Film Release Date
रिलीज से पहले ही फिल्म को नेटफ्लिक्स ने 35 मिलियन डॉलर में खरीद लिया था लेकिन ट्रेलर रिलीज के बाद लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है जिसकी वजह से मेकर्स ने OTT से पहले इसे सिनेमाघर में रिलीज करने का प्लान बनाया है जिसके कारण यह फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमा घर में रिलीज हो रही है। Monkey Man Story Explained in hindi
Monkey Film Man Budget
हॉलीवुड की तरफ से इस फिल्म को काफी कम बजट में बनाया गया है क्योंकि इस फिल्म में, मेन लीड रोल में भारतीय कलाकार देव पटेल और शोभिता धुलिपला नजर आने वाले हैं इस फिल्म का लागत 300 करोड़ बताया जा रहा है।
Monkey Man a Hollywood movie
मंकी मैन एक हॉलीवुड मूवी है लेकिन इस फिल्म को भारतीय एक्टर देव पटेल डायरेक्ट कर रहे हैं साथ में वह इस फिल्म के लीड एक्टर भी है इसके अलावा शोभिता धुलिपला जो एक साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस है मंकी मैन से शोभिता धुलिपला हॉलीवुड में इंटर कर रही है।
Monkey Man IMDb Rating
फिल्म को क्रिटिक्स के तरफ से काफी अच्छी रेटिंग मिली है 10 में से 7.9 की रेटिंग दी गई है साथ ही फिल्म को 5 स्टार में से 4 स्टार मिली है जो काफी अच्छी रेटिंग है।
Monkey Man Over All Review
मंकी मैन को भारत के साथ-साथ वर्ल्ड वर से भी काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म रिव्यूवर दीक्षा शर्मा के अनुसार यह फिल्म काफी अच्छी पैसे कमाएगी, योगी बोलता है के अनुसार इतने बजट में इस तरह के फिल्म बना अपने आप में एक बड़ी बात है, Pj Explained के अनुसार उन्होंने इस फिल्म को पठान, जवान से भी ऊपर रखा है। अब देखते हैं यह फिल्म सिनेमा घर में कितनी कमा पाती है। Monkey Man Story Explained in hindi
यह भी पढ़ें –https://taazatime.com/
तो उम्मीद है आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा ऐसे ही फिल्मों से जुड़ी कहानी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे toxicplatform.com पर🙏 धन्यवाद जय हिंद!