Fighter Movie Story Explained in hindi: पैसे बर्बाद करने से पहले जान ले कैसी है फाइटर मूवी, बजट कितना है

Fighter Movie Story Explained in hindi: तो भाई लोग रितिक रोशन दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर फाइटर मूवी आ चुकी है थिएटर में मैंने देखी 2D मे वो भी सुबह 7:30 बजे लोग आए थे पर उतने नहीं लेकिन हां कह सकते हैं ठीक-ठाक तो कैसी है यह मूवी आइए बात करते हैं। इंडिया की पहली एरियल अटैक मूवी आई है, वहीं इससे पहले एक और फिल्म तेजस आई थी जिसमें जबरदस्ती का एरियल अटैक दिखाया गया था हालांकि वह फिल्म फ्लॉप हो गई लेकिन फाइटर मूवी में सीरियल एक्शन अटैक जो दिखाया गया है एकदम रियल का लगता है देखने के बाद आपको मजा भी आएगा और इसके इमोशन आपको रुला भी देगा तो चलिए Fighter Movie Review पूरी डिटेल्स में करते हैं। Fighter Movie Story Explained in hindi

Fighter Movie Story Explained in Hindi 

Fighter Movie Story Explained in Hindi 
___________Fighter Movie Story Explained in Hindi

इसकी स्टोरी की बात करें तो कहानी एक रियल घटना पर बनी है कहानी में कुछ आर्मी ऑफिसर है जो आपने जान से पहले अपने देश को रखते हैं उनके पास है एक मिशन जिसे उन्हें पूरा करना है और एक बार फिर से इस फिल्म में पाकिस्तान का एंगल जोड़ा गया है इस फिल्म में एक सीरियल अटैक दिखाया गया है जी हां वही पुलवामा अटैक, अटैक के बाद फिल्म के कहानी पूरी तरह से टर्न ले लेती है जो आपको पूरी अंत तक इंगेज रखेगी। लेकिन बॉलीवुड की एक आदत खराब है की अच्छा सीन चल रहा है और बीच में ही गाने घुसेड़ दी जाती है एक सीन है जहां विलन बोलता है, अब टेंडर नहीं जंग होगी और फिर से गाने घुसेड़ दिए जाते हैं अगर आपने अभी तक कोई भी हॉलीवुड के सीरियल अटैक फिल्में नहीं देखे हैं तो आपको यकीन फिल्म बिल्कुल नई लगेगी, वही VFX CGI में कहीं पर कमी दिखाई नहीं देगी और इस फिल्म के इमोशंस सीन आपको रोने पर मजबूर कर देंगे ऊपर से फिल्म में डायलॉग काफी अच्छे हैं जैसे विलियन बोलता है काम तो आपके लायक है लेकिन आप किसी लायक नहीं!, अनिल कपूर बोलते हैं जो अकेला खेलता है वह टीम के खिलाफ खेलता है जंग मैं सिर्फ हार या जीत होती है यहां कोई मैन ऑफ द मैच नहीं बनता। ऐसे कुछ डायलॉग है जो आपको सिटी बजाने पर मजबूर कर देगी! Fighter Movie Story Explained in hindi

यह भी पढ़ें –https://toxicplatform.com/75

Fighter Movie overall Review

Fighter Movie overall Review
____________Fighter Movie overall Review

ओवरऑल बात करें इस फिल्म के तो स्टार कास्ट काफी बढ़िया है एक विलन को छोड़कर, फिल्म में विलन को काफी कमजोर दिखाया गया है विलन कोई और होता तो काफी बढ़िया रहता वही ओवरऑल यह फिल्म काफी बढ़िया है सभी ने अपने तरफ से अच्छी एक्टिंग की है VFX और CGI को प्रॉपर ढंग से दिखाया गया है । गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिलीज हुई fighter movie Reviw एक अच्छी पेट्रियोटिक मूवी हो सकती है जिसे आप पूरी फैमिली के साथ देख सकते हैं। Fighter Movie Story Explained in hindi

Is Fighter movie a true story?

फाइटर मूवी एक रियल घटना पर बनी फिल्म है जिसमें 2019 में हुए पुलवामा अटैक को दिखाया गया है इसके अलावा इस फिल्म में 2019 वालाकोर्ट एयर स्ट्राइक और इंडिया पाकिस्तान एयर स्ट्राइक्स की कहानी दिखाई गई है। Fighter Movie Story Explained in hindi

Is Fighter Movie a remake?

Is Fighter Movie a remake?

कुछ लोगों का कहना है कि यह मूवी एक रीमिक्स मूवी है लेकिन आप सभी को बता दे इस फिल्म को पुलवामा अटैक बालाकोट अटैक की घटना को दिखाई गई है जो की एक सच्ची घटना है इससे पहले भी इस घटना के ऊपर कोई फिल्में बन चुकी है इस टाइप की फिल्मों को रीमिक्स फिल्म नहीं बोला जाता है क्योंकि जो रियल घटना है उसके ऊपर कोई भी डायरेक्ट, अपने तरीका से कहानी बनकर ऐड कुछ ऐड करके फिल्म दिखा सकता है। Fighter Movie Story Explained in hindi

What is the budget of Fighter?

इस फिल्म के बजट को लेकर प्रोड्यूसर के तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म को बनाने में करीबन 250 करोड रुपए लगे हैं। वही इस फिल्म को हिट होने के लिए 300 करोड़ से ऊपर की कमाई करनी होगी अब देखते हैं फाइटर मूवी कितनी कमा पाती है। Fighter Movie Story Explained in hindi

Fighter Star Cast Free

कुछ रिपोर्टर्स आ रही थी कि इस फिल्म के लिए रितिक रोशन को 50 करोड रुपए मिले हैं दीपिका पादुकोण को 15 करोड़ है जबकि अनिल कपूर को इस फिल्म के लिए 7 करोड रुपए मिले हैं वही इस फिल्म का बजट ढाई सौ करोड़ का है। Fighter Movie Story Explained in hindi

Who is the villain in Fighter?

Who is the villain in Fighter?
___________Who is the villain in Fighter?

फाइटर मूवी के विलन का नाम Rishabh Sawhney है जो मूल रूप से तेलंगाना के निवासी हैं फिल्म में विलन का नाम Azhar Akhtar होता है।

Fighter Movie imdb Rating 

2 घंटे 40 मिनट की इस फिल्म को लोगों की तरफ से काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है फाइटर मूवी को लोगों की तरफ से पांच में से चार की रेटिंग मिल रही है जो कि बहुत अच्छी बात है। Fighter Movie Story Explained in hindi

Fighter Movie Public Review 

Fighter Movie Public Review 

लोगों को फिल्म काफी पसंद आ रही है कई लोगों का तो कहना है कि आज से हॉलीवुड फिल्में देखना बंद क्योंकि फाइटर मूवी एक हॉलीवुड टाइप की फिल्म है कुछ लोगों का कहना है इसके इमोशंस सीन काफी अच्छे हैं तो कुछ लोगों का कहना है किसके एक्शन सीन काफी अच्छे हैं जिन लोगों ने भी फाइटर मूवी देखी है सभी डायरेक्टर साहब से अनुरोध कर रहे हैं कि जल्दी से जल्दी इसके दूसरे पाट को भी रिलीज किया जाए फाइटर मूवी ऑडियंस से बिल्कुल कनेक्ट कर गई है और अभी तक आपने नहीं देखी तो एक बार जरूर देखें। Fighter Movie Story Explained in hindi

यह भी पढ़ें –https://taazatime.com/

Leave a Comment