Upcoming Bollywood & South Movies in March 2024: वैसे तो मार्च में बॉलीवुड और साउथ है की बहुत सारी फिल्में रिलीज होने वाली है लेकिन आज हम सिर्फ बॉलीवुड और साउथ की 5 बड़ी फिल्मों के बारे में बात करने वाले हैं क्योंकि ये 5 फिल्में काफी इंटरेस्टिंग फिल्में है जिसे आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए। अजय देवगन की शैतान और सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा के अलावा कुछ ऐसी भी फिल्में है जो मार्च में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाने वाली है तो आज के इस आर्टिकल में हम उन्हीं फिल्मों के पूरी लिस्ट लेकर आए हैं साथ ही सभी फिल्मों की थोड़ी कहानी भी बताएंगे जिससे आपको पता चल जाएगा कि आप कौन सी फिल्म सिनेमा घर में देखेंगे।
Swatantra Veer Savarkar Release Date- स्वतंत्रता वीर सावरकर कब रिलीज होगी
स्वतंत्रता वीर सावरकर एक बायोग्राफीकल फिल्म है जिसकी कहानी स्वतंत्रता सेनानी दामोदर वीर सावरकर के ऊपर होने वाली है। रणदीप हुड्डा फिल्म के लीड रोल में होंगे जो वीर सावरकर के रोल में नजर आएंगे, सबसे महत्वपूर्ण बात है कि इस फिल्म को खुद रणदीप हुड्डा ही डायरेक्ट कर रहे हैं फिल्म का टीचर आ चुका है जिसमें आजादी के टाइम के घटनाओं को दिखाया गया है। यह फिल्म वीर सावरकर के ऊपर है इसलिए आजादी के सारे घटनाओं को सावरकर को महत्वपूर्ण रहकर बनाया गया है। और स्वतंत्रता वीर सावरकर फिल्म 22 मार्च को सिनेमा घर में रिलीज होगी।
Bastar The Naxal Story Movie Release Date- बस्तर द नक्सल स्टोरी फिल्म कब रिलीज होगी
बूस्टर द नक्सल स्टोरी को सुजीत सेन ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने इससे पहले द केरला स्टोरी को डायरेक्ट किया था तो एक बार फिर से केरल स्टोरी की जोड़ी, बस्तर स्टोरी के साथ आ रही है जिसमें अदा शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है फिल्म की कहानी बस्तर में हुए भयानक नक्सलवाद के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी बस्तर फिल्म में अदा शर्मा एक आईपीएस ऑफिसर के रोल में नजर आएगी जो नक्सलियों का सामना करेंगे। फिल्म 15 मार्च को सिनेमा घर में रिलीज हो रही है और अभी तक आपने इसके टेलर को नहीं देखा है तो जाकर जरूर देख सकते हैं।
The Crew Movie Release Date- द क्रू फिल्म कब रिलीज होगी
द क्रू एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसे राजेश कृष्णन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का ट्रेलर काफी अच्छा है टेलर में 3 एयर होस्टेस की कहानी दिखाई गई है जिसमें तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन लीड रोल में है जो की फिल्म की पूरी कहानी इन्हीं तीनों के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी फिल्म में कुछ ऐसे भी कॉमेडी सीन है जिसको देखकर आपकी हंसी भी रुक नहीं पाएगी। फिल्म में कपिल शर्मा और पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसी का भी कुछ कैमियो सीन होने वाला है। तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन की यह फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज हो रही है।
Yodha Movie Release Date- योद्धा फिल्म कब रिलीज होगी
सिद्धार्थ मल्होत्रा कि यह फिल्म एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे सागर आमरे और पुष्कर ओझा ने डायरेक्ट किया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म के लीड रोल में होंगे जो एक कमांडर ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे, टीजर में दिखाया गया है एक प्लेन हाईजैक होती है जिसमें काफी यात्रीगण भरे रहते हैं और उन्हें बचाने कि जिम्मेदारी सिद्धार्थ मल्होत्रा को दी जाती है तो आखिर कार सिद्धार्थ मल्होत्रा, सभी लोगों को कैसे बचाते हैं आगे इस फिल्म में दिखाई जाएगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इस फिल्म में दिशा पटानी और राखी खन्ना नजर आई है फिल्म 15 मार्च को सिनेमा घर में रिलीज हो रही है।
Shaitan Movie Release Date- शैतान फिल्म कब रिलीज होगी
अजय देवगन की शैतान भी मार्च महीने में ही रिलीज हो रही है यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसे सिद्धार्थ बहल ने डायरेक्ट किया है। अजय देवगन के साथ इस फिल्म में आर माधवन, ज्योति का और जानकी बोरी वाला नजर आएंगे, और कहानी इन्हीं चारों के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी। फिल्म की कहानी कबीर के फैमिली की है जिसके घर एक दिन अनजान आदमी आता है और उसकी बेटी को अपने वश में कर लेता है अब कैसे कबीर अपनी बेटी को उस अनजान आदमी से बचा पाता है हमें आगे इस फिल्म में देखने को मिलेगी। टेलर काफी अच्छा है जिससे पता चलता है कि फिल्म भी काफी अच्छी होगी। आप सभी को बता दे अजय देवगन की यह फिल्म 8 मार्च से सिनेमा घर में रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़ें – https://taazatime.com/
Bhimaa Movie Release Date- भीम मूवी कब रिलीज होगी
भीमा तेलुगू लैंग्वेज की एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसके लीड रोल में गोपीचंद नजर आने वाले हैं। गोपीचंद के अलावा इस फिल्म में प्रिया भवानी और शंकर मालिका शर्मा भी नजर आने वाली है। फिल्म 8 मार्च से सिनेमा घर में रिलीज हो रही है फिलहाल भीमा को तमिल और तेलुगू लैंग्वेज में ही रिलीज किया जा रहा है तमिल तेलुगु में सक्सेस के बाद इसके हिंदी वर्जन को रिलीज कर दिया जाएगा, अब देखते हैं इससे जुड़ी आगे और भी क्या रिपोर्ट सामने आती है।
Upcoming Bollywood & South Movies in March 2024
यह भी पढ़ें – https://toxicplatform.com/upcoming-new-movies-ott-release-in-march-2024/
तो यह है बॉलीवुड और साउथ की Upcoming Bollywood & South Movies in March 2024 जो मार्च के महीने में रिलीज होने वाली है तो उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा ऐसे ही फिल्मों से जुड़ी नई-नई जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे toxicplatform.com पर धन्यवाद जय हिंद!