Upcoming Bollywood & South Movies in March 2024: नमस्कार साथियों स्वागत है, मार्च का महीना चल रहा है और मार्च में बहुत सारी फिल्में रिलीज होने वाली है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको मार्च में रिलीज होने वाली बॉलीवुड और साउथ की सभी फिल्मों के नाम के साथ रिलीज डेट भी बताने वाले है कुछ ऐसी भी फिल्में रिलीज होने वाली है जिसके बारे में शायद ही किसी को पता हो, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको सभी फिल्मों के नाम के साथ आपको थोड़ी कहानी भी बताएंगे जिससे आपको पता चल जाएगा मार्च में आप कौन सी फिल्म देखना पसंद करेंगे।
Swatantra Veer Savarkar Film Release Date 2024 – स्वतंत्र वीर सावरकर फिल्म कब रिलीज होगी
स्वतंत्र वीर सावरकर बॉलीवुड की एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म होने वली है जिसके लीड रोल में रणदीप हुड्डा देखने को मिलेंगे साथ ही रणदीप हुड्डा ही इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर है जो वीर सावरकर के जीवनी से ली गई है फिल्म कि कहानी 1947 से पहले की होगी, जिसमें कहानी वीर सावरकर के गिर्द गिर्द घूमती नजर आएगी। फिल्म में रंदीप हुडा वीर सावरकर के रोल को प्ले कर रहे हैं। बाकी ये फिल्म 22 मार्च को हिंदी के साथ मराठी भाषा मे रिलीज होगी।
Tillu 2 Movie Release Date 2024 – टिल्लू 2 फिल्म कब रिलीज होगी
यह तेलुगू लैंग्वेज की एक रोमांटिक ड्रामा, कॉमेडी फिल्म होने वाली है। यह तेलुगू सिनेमा की तरफ से मच अवार्डेड फिल्मों में से एक है जिसमें आपको सीडू चोरनगंडी के साथ अनुपमा परमेश्वरी देखने को मिल जाएगी। पहले यह 9 फरवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिलहाल इसका नया रिलीज डेट 29 मार्च रखा गया है अब देखते हैं 29 मार्च को रिलीज होती है या यह भी डेट चेंज होता है।
Two Zero One Four Movie Release Date 2024 – टू जीरो वन फोर मूवी रिलीज डेट
यह एक शानदार स्पाई थ्रिलर फिल्म होने वाली है। श्रवण तिवारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के लीड रोल में जैकी श्रॉफ नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी एक प्रधानमंत्री के ऊपर है जिसे पूरा देश प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहता है लेकिन वही दूसरी तरफ कुछ लोग है जो उसे नफरत करते हैं और गिरने की कोशिश करते रहते हैं। जैकी श्रॉफ इस फिल्म में एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर है जो इस केस को लड़ते हैं। फिलहाल इसका रिलीज डेट मार्च रखा गया है। फिल्म थिएटर मे रिलीज होगी या OTT पर इसका अभी कंफर्म नहीं किया गया है।
The Crew Film Release Date 2024 – द क्रू फिल्म कब रिलीज होगी
यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमें हमें 3 एयर होस्टेस की कहानी दिखाई जाएगी करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन मुख्य रोल में नजर आने वाली है। फिल्म की कहानी इन्हीं तीनों के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी। इनके अलावा कपिल शर्मा और दिलजीत दोसाई का भी कैमियो सीन देखने को मिलने वाला है। द क्रो फिल्म 29 मार्च को सिनेमा में रिलीज होगी। बाकी अगर आप कॉमेडी फिल्म देखना पसंद करते हैं तो आपको यह जरूर पसंद आएगी।
Bastar The Naxal Story Film Release Date 2024- बस्तर द नक्सली स्टोरी फिल्म कब रिलीज होगी
बस्तर एक रियल घटना पर बनी फिल्म है जिसके लीड में आपको आधा शर्मा देखने को मिल जाएगी। फिल्म की कहानी बस्टर में हुए नक्सलवाद से जुड़ी है जहां दिखाया गया है कैसे लोगों को पैसे के लालच पर आतंकवादी बनाया जाता था और मारा जाता था। फिल्म में आधा शर्मा एक आईपीएस की भूमिका में नजर आएंगे और आगे कैसे सिस्टम का सामना लेंगे इस फिल्म में दिखाया गया है। बाकी यह फिल्म 15 मार्च को थिएटर में रिलीज हो रही है।
Kung Fu Panda Film Release Date 2024 – कुंग फू पांडा 4 फिल्म कब रिलीज होगी
कुंग फू पांडा 4 एक एडवेंचर एनीमेटेड कॉमेडी फिल्म होने वाली है। इस फिल्म कि कहानी इसके तीसरे पाट की कहानी जहां खत्म हुई थी उसके आगे की कहानी से दिखाई जाएगी बाकी यह फिल्म 15 मार्च को इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू लैंग्वेज में रिलीज किया जाएगा। इसके 4थे पार्ट में एक नए विलन की एंट्री हुई है जिसमें वह सामने वाले को देखकर ही उसकी आत्मा को पढ़ सकता है। बाकी अब पांडा कैसे हैं उस नए विलन का सामना करेगा आगे इस फिल्म में दिखाया गया है।
Barroz Movie Release Date 2024 – बैराज मूवी कब रिलीज होगी
बैराज एक मलयालम लैंग्वेज की फेंटेसी एडवेंचर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म होने वाली है । फिल्म के लीड रोल में आपको मोहनलाल के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन देखने को मिल जाएगे और सबसे अच्छी बात यह है कि इस फिल्म को मोहनलाल खुद डायरेक्ट कर रहे हैं बाकी ये फिल्म 28 मार्च को रिलीज होने वाली है। फिलहाल यह मलयालम लैंग्वेज में ही रिलीज होगी। अभी हिंदी से जुड़ी कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है।
Yodha Film Release Date 2024 – योद्धा फिल्म कब रिलीज होगी
योद्धा, सिदार्थ मल्होत्रा स्टारर एक एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा इस फिल्म में दिशा पाटनी और राखी खानना भी नजर आने वाली है। करण जौहर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की कहानी प्लेन हाई जैक के ऊपर बनी है जिसमें सिदार्थ मल्होत्रा एक एयर फोर्स ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे जिन्हें स्पेशल कमांडर के तौर पर प्लेन हाई जैक को छुड़ाने के लिए भेजा जाएगा। बाकी ये फिल्म 15 मार्च को सिनेमा में रिलीज हो रही है।
Madgaon Express Movie Release Date 2024 – मडगांव एक्सप्रेस फिल्म कब रिलीज होगी
यहां एक हिंदी लैंग्वेज की मल्टी स्टार कॉमेडी ड्रामा फिल्म होने वाली है फिल्म में आपको प्रतिक गांधी, कुणाल खेमू, नोरा फतेही और मिर्जापुर के मुन्ना भैया भी नजर आने वाले हैं। और इस फिल्म को फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। आप सभी को बता दे ये फिल्म 22 मार्च को सिनेमा में रिलीज हो रही है और अगर आप भी कॉमेडी फिल्म देखना पसंद करते हैं तो आपको यह फिल्म जरूर पसंद आएगी।
The Diplomat Movie Release Date 2024 – द डेप्लॉयमेंट मूवी कब रिलीज होगी
यह जॉन अब्राहम की आने वाली मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्मों में से एक है। जिसमें एक सीक्रेट एजेंट की कहानी देखने को मिलने वाली जिसके रोल को प्ले करने वाले हैं जॉन अब्राहम, इनके अलावा इस फिल्म में मानुषी छिल्लर भी नजर आने वाली हैं। फिलहाल इसका रिलीज डेट मार्च ही रखा गया है। फिल्म में हमें इंडया पाकिस्तान के सीक्रेट एजेंट की कहानी दिखाई जाएगी । अब देखते हैं इस फिल्म के ऑफिशल रिलीज डेट कब तक सामने आती है।
यह भी पढ़ें – https://taazatime.com/
Bhimaa Film Release Date 2024 – भीम फिल्म कब रिलीज होगी
भीमा गोपीचंद स्टार तेलुगू लैंग्वेज की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है । गोपीचंद के अलावा इस फिल्म में प्रिया भवानी शंकर भी देखने को मिल जाएगी। इस फिल्म को A हॉर्स ने डायरेक्ट किया है। बाकी यह फिल्म 8 मार्च को तेलगु में रिलीज हो चुकी है फिलहाल इसे सिर्फ तेलुगू लैंग्वेज में ही रिलीज किया गया बताया जा रहा है कि इसकी हिंदी लैंग्वेज को मार्च के आखिरी तक रिलीज किया जाएगा अब देखते हैं इससे जुड़ी आगे क्या रिपोर्ट सामने आती हैं।
Upcoming Bollywood & South Movies in March 2024
यह भी पढ़ें – https://toxicplatform.com/upcoming-biggest-bollywood-movies-list-in-2024/
उम्मीद है आपको मार्च में रिलीज होने वाली सभी फिल्मों की जानकारी मिल गई होगी, ऐसे ही फिल्मों से जुड़ी नई-नई जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे Toxicplatform.Com पर धन्यवाद जय हिंद!