Upcoming Cars in india January 2024: नए साल का धमाका! आ रही है ये 5 शानदार कारें जानिए डीटेल्स

Upcoming Cars in india January 2024: नए साल के साथ ही कार प्रेमियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है अगर आप भी नई कार लेने के लिए सोच रहे हैं तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है क्योंकि इस साल जनवरी में 5 ऐसी कार भारतीय बाजार में लंच हो रही है जो अपने लुक के साथ शानदार फीचर्स के लिए जानी जाती है अगर आप कम कीमत में एक अच्छे कार की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल कार्यरत साबित होगा, क्योंकि हम लेकर आए हैं जनवरी 2024 के 5 ऐसी कार जिसको देखने के बाद आप खुश हो जायेंगे।

Upcoming January Cars India list

Upcoming January Cars India list
Upcoming January Cars India list

 

  1. Hyundai Creta Facelift 
  2. Maruti Suzuki New- Gen Swift
  3. Kia Sonet Facelift 
  4. MG 5 EV
  5. Mercedes-Benz GLS Facelift 

Upcoming Cars in india 2024

1.  Hyundai Creta Facelift

Hyundai Creta Facelift 2024
Hyundai Creta Facelift 2024

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की लॉन्च डेट 26 जनवरी के आस पास बताई जा रही है वहीं इसकी कीमत की बात करें तो इस शुरुआती कीमत 11.50 लाख से शुरू होकर 20.70 लाख रुपए के बीच होने वाली है वही बात करें इस कार की फैसिलिटी की तो इस कार में जबरदस्त अपडेट के साथ लंच किया जा रहा है जिसमें अपडेट फ्रंट ग्रिल, न्यू हेडलैंप्स और तेललैंप्स के साथ इंटेरिंग में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं अगर बात करें इंजन की तो इसके इंजन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है इंजन वही है हालांकि इसके डिजाइन में कुछ बदलाव जरूर देखने को मिलने वाला हैं।

2. Maruti Suzuki New- Gen Swift

Maruti Suzuki New- Gen Swift
Maruti Suzuki New- Gen Swift

इस कार कि लंच Date अभी सामने नहीं आई है लेकिन कंपनी के अनुसार इसे जनवरी के मिड इंड तक लंच किया जा सकता है अगर इसके प्राइस की बात करें तो भारतीय बाजार में इसकी प्राइस शुरुआती कीमत 6.50 लाख से 10 लाख के बीच होने वाली है आपको बता दे यह प्राइस दिल्ली की ऑन रोड प्राइस है। अगर आप हैचबैक कारों के बारे में जानते हैं तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024 मॉडल एक हैचबैक कार होने वाली है। इस कार को नए आधुनिक डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ-साथ इसके लुक्स में भी काफी चेंज कर दिए गए हैं इस कार में नए प्रीमियम एहसास मिलने वाला है और इसकी माइलेज भी ठीक-ठाक रहने वाली हैं।

3. Kia Sonet Facelift 

Kia Sonet Facelift Price
Kia Sonet Facelift Price

ये कार लगभग सब की फेवरेट है इसकी प्राइस 8 लाख से शुरू होकर 15 लाख रुपए के आसपास रहने वाली है और इसकी बुकिंग जनवरी से शुरू हो जाएगी। इस कार की सबसे खास बात है कि इसमें सुरक्षा के तौर पर सभी सीटों पर सीट बेल्ट के साथ 6 एयरबैग दिए जाते हैं जो किसी भी बड़े एक्सीडेंट में अपने आप खुल जाती है। सुरक्षा की दृष्टि से Kia Sonet Facelift इस साल की सबसे अच्छी कार रहने वाली है। भारतीय बाजार में इसकी जलवा किसी से छिपी नहीं है, अब कंपनी इसे जनवरी 2024 में नए मॉडिफाई के साथ लंच करने जा रही है जिसमें बदलाव के तौर पर आगे पीछे के दोनों डंपर में बदलाव कर दिए गए हैं 16 इंच के नए अलॉय व्हील और बुट लिड पर LED लाइट बार शामिल होने की संभावना है। इंटीरियर में भी बदलाव कर दिया गया है ।

4. MG 5 EV

MG 5 EV Price
MG 5 EV Price

यह एक इलेक्ट्रिक कार है जो की भारतीय बाजार में अपना दबदबा बनाने को तैयार है जिसकी शुरुआती कीमत 27 लाख रुपए के आसपास होने वाली हैं भारतीय बाजार में इसे 2 जनवरी को लंच कर दिया जाएगा इसमें 50kw और 135kw के दो बैटरी लगे हुए हैं जिसे एक बार फुल चार्ज कर देने के बाद 250 किलोमीटर से 400 किलोमीटर की माइलेज देती है। अगर बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें फुल पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमेटिक कंट्रोल, पावर विंडो और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।

5. Mercedes-Benz GLS Facelift 

Mercedes-Benz GLS Facelift 
Mercedes-Benz GLS Facelift

यह एक लग्जरी कार है जिसे 8 जनवरी को इंडिया में लंच कर दिया जाएगा और भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 1.35 करोड़ होने वाली है। बदलाव के तौर पर इसमें इटेरियर में लेटेस्ट MBUX इंफोटेनमेंट  सिस्टम, ट्रांसपेरेंट बोनट, फंक्शन, 3 डिस्प्ले मोड और दो इंटीरियर थीम मिलने वाला है।

2024 Upcoming Car Lunch Date 

ये पांचो कार जनवरी 2024 में भारतीय बाजार में दस्तक देने को तैयार है जो हर किसी के जरूर और बजट को ध्यान में रखती है साथ ही यह पांचो कार EMI प्लान के साथ भी उपलब्ध होने वाली है अगर आप 2024 में कर लेने का मन बना रहे हैं तो एक बार इन पांचो को जरूर देखिएगा उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आया होगा।

 

ऐसे ही नए-नए कार से संबंधित जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे toxicplatform.com पर 🙏धन्यवाद जय हिंद!

 

Leave a Comment