Upcoming South Movies in March 2024: स्वागत है दोस्तों इस आर्टिकल में साउथ की 5 बड़ी फिल्मों के बारे में बात करेंगे जो मार्च महीने में रिलीज होगी, मार्च में साउथ कि कुछ इंटरेस्टिंग फिल्में आने वाली हैं ज्यादा फिल्में तो रिलीज नहीं हो रही है लेकिन कुछ ऐसी फिल्में रिलीज हो रही है जिसे आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए, काफी समय से गोपीचंद की एक बड़ी फिल्म अटकी हुई थी लेकिन फाइनली उसका रिलीज डेट भी सामने आ गया है वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन की भी बड़ी फिल्म मार्च में रिलीज हो रही है तो चलिए जानते है मार्च में रिलीज होने वाली साउथ की बड़ी फिल्मों के बारे में तो आप इस आर्टिकल को पूरी अंत तक जरूर पढ़िएगा।
Gaami Movie Release Date- गमी मूवी कब रिलीज होगी
गामी एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसे विद्याधर कागी ने डायरेक्ट किया है। विश्वक सेन एस फिल्म के लीड रोड में होंगे जो फिल्म में एक अघोरी के रोल में नजर आएंगे। फिलहाल फिल्म का एक छोटा सा टीजर आया है जिसमें मेन कलाकारों को दिखाया गया है, गामी फिल्म की कहानी अघोरी के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी जो एक रहस्मय बीमारी से जूझ रहा है, बाकी की कहानी ट्रेलर आने के बाद पता चलेगा साथ ही फिल्म 8 मार्च को रिलीज हो रही है अब देखते हैं इसके हिंदी रिलीज डेट कब तक सामने आती है।
Bhimaa Movie Release Date- भीमा फिल्म कब रिलीज हो गई
भीमा गोपीचंद की एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे हर्ष ने डायरेक्ट किया है हर्ष कनाडा के एक सुपरहिट डायरेक्टर है जिन्होंने 2021 में रिलीज हुई वेदा को डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में गोपीचंद एक पुलिस वाले के रोल में नजर आएंगे फिल्म की कहानी की बात करें तो टेलर को देखकर ऐसा लग रहा इस की कहानी गांव में किसी पौराणिक मंदिर के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। गोपीचंद के साथ इस फिल्म में प्रिया भवानी शंकर, मालविका शर्मा मुख्य किरदार में नजर आएंगे, गोपीचंद की यह फिल्म 8 मार्च को सिनेमा घर में रिलीज हो रही है। 2021 के बाद से गोपीचंद की अभी तक एक भी फिल्में हिट नहीं हुई है अब देखते हैं गोपीचंद की यह फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है।
Yuva Movie Release Date- युवा फिल्म कब रिलीज होगी
लंबे समय से रुकी हुई युवा राजकुमार कि फिल्म, युवा अब मार्च महीने में रिलीज होने वाली है करीबन 1 साल पहले इसका टाइटल ट्रेलर रिलीज हुआ था लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से फिल्म 2023 में फ़िल्म रिलीज नहीं हो पाई और अब फाइनली युवा राजकुमार की यह फिल्म 28 मार्च को रिलीज होने वाली है युवा, एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें हमें गैंगस्टर की कहानी देखने को मिलेगी टीजर ठीक-ठाक है तो अब देखते हैं युवा राजकुमार की यह फिल्म कैसी होती है, फिल्म 28 मार्च को रिलीज हो रही है तो आप एक बार जरूर देखना।
Operation Valentine Movie Release Date- ऑपरेशन वैलेंटाइन फिल्म कब रिलीज होगी
ऑपरेशन वैलेंटाइन फिल्म पहले 16 फरवरी को आने वाली थी लेकिन इन्हीं कारणों से इसके डेट को चेंज कर दिया गया और आप यह फिल्म 1 मार्च को सिनेमा घर में रिलीज हो रही है। ऑपरेशन वैलेंटाइन एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे शक्ति प्रताप सिंह ने डायरेक्ट किया है टेलर में दिखाया गया है फिल्म की कहानी पुलवामा अटैक और बालाकोट एयर स्ट्राइक के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी, टेलर काफी अच्छा है लेकिन किसी हद तक यह फाइटर फिल्म से मिलती-जुलती नजर आ रही है कहानी सेम है तो अब देखते हैं यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर पाती है। वरुण तेज के साथ इस फिल्म में मानुषी छिल्लर नजर आएंगे और यह फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज हो रही है ।
Aadujeevitham Movie Release Date- आडूजीवितम फिल्म कब रिलीज होगी
आदुजीविथम एक मलयालम की सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है जिसे बालेसी ने डायरेक्ट किया है, पृथ्वीराज सुकुमार फिल्म के लीड रोल में होंगे और इस फिल्म की कहानी उन्हीं के ईद गिर्द घूमती नजर आएगी। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है पृथ्वीराज सुकुमारन यानी नाजिल मोहम्मद किसी गल्फ कंट्री में काम करने जाता है और वहां उसे भेड़ बकरी चराने का काम दिया जाता है और वह वहां फंस जाता है और आगे वहां के लोगों से वह कैसे लड़ेगा और बचकर अपने देश आएगा आगे इस फिल्म में दिखाया गया है टेलर में पृथ्वीराज सुकुमारन काफी अच्छी एक्टिंग किए हैं जिसे देखकर आपकी रूह काप जाएगी। फिल्म 28 मार्च को सिनेमा घर में रिलीज हो रही है बाकी अब देखते हैं फिल्म कैसा प्रदर्शन कर पाती है।https://khabarfactory24.com/mrizapur-intimate-sence/
Lapata Ladies Release Date- लापता लेडीज सीरीज कब रिलीज होगी
लापता लेडी एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी काफी इंटरेस्टिंग है फिल्म में दो जोरों की शादी होती है जिसमें उसकी पत्नी बदल जाती है और उसकी जगह कोई और लड़की उसके घर चली आती है इसके बाद पुलिस कंप्लेंट किया जाता है और लड़की की छानबीन होती है कहानी इन्हीं लोगों के ईद गिर्द घूमती नजर आएगी। फिल्म में पुलिस वाले के रोल में रवि किशन नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को आमिर खान की पत्नी किरण राव ने डायरेक्ट किया है वहीं आमिर खान इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है लापता लेडी 1 मार्च को रिलीज हो रही है।
Upcoming South Movies in March 2024
यह भी पढ़ें – https://toxicplatform.com/upcoming-south-indian-movies-in-february-2024/
तो उम्मीद है Upcoming South Movies in March 2024 इससे जुड़ी जानकारी आपको मिल गई होगी ऐसे ही फिल्मों से जुड़ी नई-नई जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे toxicplatform.Com पर 🙏धन्यवाद जय हिंद!