Attero Success Story: आज दिन पर दिन इंटरनेट की दुनिया में सारा चीज काफी तेजी से बदलते जा रहा है लोग कैसे घर बैठे करोड़ों की संपत्ति बना ले रहे हैं किसी को कानो – कान खबर तक नहीं हो पा रही है । दिन पर दिन नए – नए स्टार्टअप लगाते जा रहे हैं तो आज एक ऐसे ही शख्स की सफलता की कहानी लेकर आए हैं जिसने एक कूड़े से स्टार्टअप कर 500 करोड़ की कंपनी खड़ी कर डाली। आज लोग बैठे – बैठे सोचते रह जाते हैं मेरे पास यह नहीं है वह नहीं है पैसा नहीं है तो आपके अंदर के मोटिवेशन को जगाने के लिए 5 मिनट की ये स्टोरी एक बार जरूर पढ़िएगा।
Attero Startup All Detels
इनके कंपनी का नाम Attero Recycling है जिसके फाउंडर रोहन गुप्ता और नितिन गुप्ता है कंपनी की शुरुआत दोनों मिलकर 2008 में नोएडा में कि थी। और आज इस कंपनी का टर्नओवर 500 करोड़ से भी ऊपर का हो चुका है।
Attero Startup Business
आज दिन पर दिन बेरोजगारी बढ़ती जा रही है लोग नौकरी के पीछे भाग रहे हैं ऐसे में एटेरो स्टार्टअप जी ने अपने इस बिजनेस के जरिए हमारे एनवायरनमेंट पर एक पॉजिटिव इंपैक्ट डाला है जिससे कई सारे लोग इनको देखा देखी है स्टार्टअप की शुरुआत कर रहे हैं जो की अच्छी बात है। एटेरो स्टार्टअप की एक नोएडा बेस्ट स्टार्टअप है जिनका मुख्य काम इलेक्ट्रिकल वेस्ट को रिसाइकल (पुनः निर्माण) करना है।
यानी इसका मतलब यह हुआ की जो सामान खराब हो जाते हैं जिनका कोई उपयोग नहीं होता है उसमें से अच्छी चीजों को निकाल कर पुनः निर्माण कर कंपनियों में भेजना, जैसे की मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट ये जितने भी समान है इनके खराब हो जाने के बाद लोग फेंक देते हैं लेकिन इन्हीं के जरिए इटारियों साहब ने अपने नए स्टार्टअप कि शुरूआत कर आज 500 करोड़ की कंपनी खड़ी कर डाली है।
8000 करोड़ की कंपनी
कंपनी के CEO साहब का एक इंटरव्यू आया था जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि उनकी कंपनी फिलहाल कुछ लिमिटेड जगह पर ही काम कर रही है लेकिन उनका दावा है कि अगले 3 सालों के अंदर उनकी कंपनी का टर्नओवर 8000 करोड़ से भी ऊपर का हो जाएगा वह इस चीज पर काम कर रहे हैं आने वाले टाइम पर अलग-अलग जगहो पर इसकी स्टार्टअप की शुरुआत की जाएगी जिसमें वहां के क्षेत्रीय लोगों को भी मौका दिया जाएगा।
Attero Startup कमा चुके हैं 500 करोड़
Inc42 के एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि इस समय एटरो स्टार्टअप जिसने पिछले FY 2022 में 40 करोड रुपए का प्रॉफिट बिजनेस किया था और लगभग 214 करोड रुपए का रेवेन्यू जनरेट कर चुका है वहीं FY 2023 के रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी की प्रॉफिट और भी दोगुनी हो गई, लगभग कंपनी के प्रॉफिट 300 करोड रुपए का हो चुका है और दवा है अगले दो- तीन महीने के अंदर ही कंपनी के प्रॉपर्टी 500 करोड़ से भी ऊपर की हो जाएगी।
Battery की भी करवाते हैं Recycle
समय के साथ आदमी को अलग-अलग प्रयोग करते रहना चाहिए यही कंपनी का फॉर्मूला है। कंपनी के दोनों फाउंडर नितिन और रोहन साहब ने मार्केट को समझा, क्योंकि मार्केट में Li – ion बैटरी काफी बड़ी मात्रा में वेस्ट होती थी इसके ऊपर दोनों फाउंडर साहब काम कर रहे थे ताकि कैसे इसको भी रीसायकल किया जाए और फाइनली 2019 में इनको सफलता मिली और Li – ion बैटरी में भी कंपनी ने अच्छी खासी मार्केट पकड़ ली जिससे रीसायकल बैटरी से कंपनी को काफी अच्छा प्रॉफिट हो रही है।
ऐसे ही सफलता से जुड़ी कहानी को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे toxicplaatform.com पर 🙏धन्यवाद जय हिंद!