Poco X6 Pro Price: 200 MP कैमरा और 12GB रैम के साथ लंच हुआ Poco का ये धासु स्मार्टफोन, देखो वरना पछताना पड़ेगा!

Poco X6 Pro Price: हर महीने कोई ना कोई बड़ी कंपनियां अपने फोन को लॉन्च करती रहती है इसी बीच पोको के तरफ से भी अपने यूजर्स के लिए नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है वही बताया जा रहा है कि पोको का ये सीरीज काफी तगड़ा होने वाला है इसकी कीमत भी एक मिड रेंज में आने वाली है और कंपनी का दावा है कि इस फोन में लैग होने की भी समस्या नहीं आएगी जिससे आप हाई लेवल गेमिंग आसानी से कर सकते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम Poco x6 Pro की लॉन्च डेट, क्वालिटी, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानेंगे।

Poco X6 Pro Specification – Features 

Poco X6 Pro Specification - Features 
__________Poco X6 Pro Specification – Features

बात करें इस फोन के फीचर्स की तो Poco x6 Pro, Android14 पर काम करेगा जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर स्क्रीन पर दिया गया है साथ में एक बड़ी बैटरी दी गई है जिसको चार्ज करने के लिए एक 90 WT का फास्ट चार्जर भी दिया जाता है। इसके अलावा इस फोन को 12gb रैम और 256gb इंटरनल स्टोरेज के साथ लंच किया जा रहा है इसकी प्रोसेसर गेमिंग लेवल की है Poco x6 Pro में तीन कैमरा सेंसर देखने को मिलता है और यह स्मार्टफोन 5G, 4G, 3G, 2G सपोर्टेड भी है।

Poco X6 Pro Colour 

Poco x6 Pro भारतीय बाजार में दो वेरिएंट के साथ तीन कलर विकल्प में उपलब्ध है –

  1. ब्लैक
  2. व्हाइट
  3. मिंट

Poco X6 Pro Camera 

Poco X6 Pro Camera 
_______________Poco X6 Pro Camera

Poco x6 Pro में तीन कैमरा सेटअप देखने को मिलता है प्राइमरी कैमरा 64mp की है जो अल्ट्रा वाइड एंगल पर काम करती है दूसरा 8 एमपी का है तो वहीं तीसरा 2 एमपी का माइक्रो कैमरा सेटअप मिलता है जिसके साथ में HDR पैनोरमा, टाइमलेस माइक्रो मोड और हाई लेवल जूमिंग के साथ इसमें 4K वीडियो भी रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं इस फोन की सेल्फी की बात करें तो इस फोन में 16 एमपी का एक वाइल्ड एंगल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें आप 1080p पर आसानी से वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Poco X6 Pro Display 

Poco X6 Pro Display 
______________Poco X6 Pro Display

इस फोन की डिस्प्ले काफी बड़ी है इस फोन में 6.67 इंच की एक कलर ओल्ड डिस्प्ले दिया जाता है साथ में इसके सुरक्षा के लिए कंपनी के तरफ से एक 3D ग्लास भी दिया जाता है। इस फोन की रिफ्रेश रेट 120 Hz है जिससे यह फोन काफी है स्मूथ हो जाता है अगर आप गेम खेलना पसंद करते हैं तो इसकी स्क्रीन, गेमिंग लेवल की है और कंपनी का दावा है कि इसकी स्किन हिट नहीं होती है।

Poco X6 Pro Processor 

Poco X6 Pro Processor 
________________Poco X6 Pro Processor

इस फोन में 3.35 GHz , Octa Core Processor का प्रयोग किया गया है जिसे काफी तगड़ा माना जाता है साथ में इस फोन के GPU – Mali G 615-MC6 का भी मिक्सिंग है। इस फोन का टोटल वजन 203 ग्राम है साथ में यह स्मार्टफोन 5G सपोर्टेड है।

Poco X6 Pro Battery 

Poco X6 Pro Battery 
______________Poco X6 Pro Battery

इस फोन की बैटरी लाइफ काफी बड़ी है इस फोन में 5500 mAh एक बड़ा लिथियम पॉलीमर का बैटरी देखने को मिलता है साथ में इसको चार्ज करने के लिए एक 90 वाट का फास्ट चार्जर भी मिलता है जो यूएसबी टाइप- सी पर काम करता है इस फोन को एक बार 0% से 100% चार्ज होने में 42 मिनट का समय लगता है और कंपनी का कहना है एक बार चार्ज करने के बाद 2 दिन तक इसकी बैटरी बैकअप रहती है।

Poco X6 Pro Launch Date 

Poco X6 Pro Launch Date 
_______________Poco X6 Pro Launch Date

इस फोन को लॉन्च करने के लिए पोको कंपनी पूरी तरह से तैयार है इस फोन को भारतीय बाजार में 29 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जाएगा लंच करने से पहले कुछ बड़े-बड़े मोबाइल रिव्यूवर को डेमो के तौर पर फोन दिया गया था जिनके तरफ से इस फोन को लेकर काफी अच्छा रिस्पांस आ रहा है।

Poco X6 Pro Price in India 

कंपनी के तरफ से इसकी प्राइस की ऑफीशियली जानकारी नहीं दी गई है लेकिन बड़े-बड़े मोबाइल रिव्यूवर के अनुसार इस फोन को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट में लंच किया जाएगा पहले वेरिएंट 8 GB रैम के साथ 256 GB का स्टोरेज मिलेगा जिसकी कीमत 19,999 रुपए होगी वहीं इसके दूसरे वेरिएंट को 12gb रैम के साथ 256GB का स्टोरेज मिलेगा जिसकी कीमत 21,449 होगी।

Poco X6 Pro Rivals

Poco X6 Pro लंच होते ही इसका सीधा मुकाबला Vivo के T2 Pro 5G और Vivo Y 200 5g से होगा।

Poco X6 Pro 5G Unboxing

तो ऐसे है फोन से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे toxicplatform.com पर 🙏धन्यवाद जय हिंद!

 

 

Leave a Comment