Republic Day Special Films: आज गणतंत्र दिवस है जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाल रही है जिसको देखकर शरीर में एक अलग ही देशभक्त उत्पन्न हो रही है दिल्ली की कर्तव्य पथ पर सभी राज्यों की झांकियां निकाली जा रही है जिसका दृश्य काफी मनमोहक था सिर्फ दिल्ली में ही नहीं आज के दिन हर गांव, गली, मोहल्ले, चौड़ाहो सभी जगह तिरंगा यात्रा निकाल रही है इस तिरंगा यात्रा में चाहे वह बच्चा हो बूढ़ा हो या जवान सभी लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं यह मनोहर दृश्य देखकर आज एक अलग ही देशभक्त पैदा हो गई है साथ ही इस देशभक्ति को दोगुना करने के लिए हम आपके बीच बॉलीवुड और साउथ की टॉप देशभक्ति फिल्में (Republic Day Special Films) कि लिस्ट तैयार किया है जिसे आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं। Republic Day Special Films
Fighter Republic Day Special Films
अगर आप आज के दिन किसी देशभक्ति फिल्म को सिनेमा घर में देखना चाहते हैं तो फाइटर आपके लिए सबसे बेहतर साबित होगा क्योंकि फाइटर को 25 जनवरी से पूरे भारत में रिलीज कर दिया गया है जो की सीरियल बम ब्लास्ट, 1971 के कारगिल युद्ध और पुलवामा अटैक के ऊपर बनी है जब आप सिनेमा घर में इस फिल्म को देखेंगे तो आपके अंदर एक अलग ही एनर्जी आ जाएगी इस फिल्म को सिद्धार्थ अनंत ने डायरेक्ट किया है जिसके लीड रोल में रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर नजर आए हैं
साथ ही अगर आप सिनेमाघर में नहीं जाना चाहते हैं और घर बैठे Republic Day Special Films मोबाइल, टीवी और OTT पर देखना चाहते हैं तो उसकी लिस्ट नीचे इस प्रकार है
Uri The Surgical Strike Full Movie
विकी कौशल स्टार फिल्म 2016 के सीरियल अटैक के ऊपर बनी है जो पाकिस्तान ने हमारे देश पर हमला किया था उसके जवाब में इंडिया ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया इस फिल्म के लीड रोल में विकी कौशल आर्मी ऑफिसर के रोल को प्ले किए हैं यह फिल्म 11 जनवरी 2019 को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी इस फिल्म को आप ZEE 5 पर आसानी से देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें –https://toxicplatform.com/total-gaming-ajju-bhai-monthly-income-face-reveal-girlfriend-name-net-worth-qna-
Border Republic Day Special Films
90 के दशक की टॉप देशभक्ति फिल्मों में बॉर्डर का नाम टॉप पर आता है क्योंकि इस फिल्म में की कहानी 1971 के भारत पाकिस्तान के युद्ध के ऊपर बनी है जिसके लीड रोल में सनी देओल, अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी नजर आए थे सभी के एक्टिंग और डायलॉग को आज भी लोग याद करते हैं इस फिल्म के सारे गाने हिट है आज भी 26 जनवरी और 15 अगस्त पर बॉर्डर फिल्म के गाने चारों तरफ बजाते हैं अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं। Republic Day Special Films
Razzi Republic Day Special Films
डायरेक्टर मेघना गुलजार के फिल्म राजी में आलिया भट्ट और विकी कौशल की एक्टिंग को लोगों ने खुश सराहा था इस फिल्म में भी भर भर कर देशभक्ति सींस डाले गए हैं स्पीड में आलिया भट्ट भारतीय सेवा की सप्लाई कर्मचारी बनकर पाकिस्तान की खबरों को भारतीय सेवा तक पहुंचती है इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं
Chal De India Movie
90 के दशक कि शाहरुख खान के इस फिल्म को लोग आज भी देखते हैं क्योंकि हॉकी कोच के ऊपर बनी इस फिल्म में बार-बार कड़ी इमोशंस सेंड डाले गए हैं कैसे एक कोच सब कुछ छोड़कर अपने टीम को फाइनल तक पहुंचना है और जीत कर आता है इस फिल्म के गाने आपको रुला देंगे इस फिल्म को अभी आप अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं Republic Day Special Films
Kesari Republic Day Special Films
हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी पर अक्षय कुमार की एक फिल्में सिनेमा घर में रिलीज होती है इसमें से केसरी भी शामिल हैं केसरी जब रिलीज हुई थी पैसों के साथ खूब इज्जत कमाई थी क्योंकि केसरी सिख जवान के ऊपर बनी इस फिल्म को काफी अवार्ड मिले थे इस फिल्म के गाने और कुछ सीन को देखकर आप रोने लग जाएंगे अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं।
Lagaan Republic Day Special Films
2001 में रिलीज हुई आमिर खान की इस फिल्म को लोग आज भी पसंद करते हैं इस फिल्म में अंग्रेजों के अत्याचार और जुल्म को दिखाया गया है, 3 घंटे से ऊपर कि इस फिल्म को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था इसके कुछ सीन आज भी वायरस होते हैं फिलहाल इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। Republic Day Special Films
Bhuj The Pride of India Movie
अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा स्टार फिल्म भुज को लोगों ने काफी पसंद किया था या फिल्में भी सर्जिकल स्ट्राइक के ऊपर बनी है इसके कहानी 1971 और पुलवामा अटैक के ऊपर बनी है भुज द प्राइम ऑफ इंडिया फिलहाल अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है अगर आपने अभी तक नहीं देखा तो जाकर देख सकते हैं।
Gadar Republic Day Special Films
देशभक्ति की बात हो और उसमें सनी देओल का नाम ना आए ऐसा हो नहीं सकता क्योंकि लोग सनी देओल को देशभक्ति फिल्मों के लिए जानते हैं 2001 में रिलीज हुई यह फिल्म भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के ऊपर बनी है इस फिल्म का डायलॉग और गाने आज भी लोगों के कानों में गुजरते हैं जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तो टिकट के लिए लोग सिनेमा घरों के खिड़की दरवाजे तक तोड़ दिए थे अगर आपको हिंदुस्तान पाकिस्तान के बंटवारे के बारे में पता नहीं है तो आप गदर को देख सकते हैं। Republic Day Special Films
Gadar 2 Republic Day Special Films
22 साल बाद गदर के सिकवल ग़दर 2 को रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया गदर 2 पूरे भारत में 500 करोड़ से भी ज्यादा के बिजनेस किया। ग़दर 2 की कहानी गदर के बाद की दिखाई गई है ग़दर 2 की सफलता के बाद है लोग ग़दर 3 का इंतजार कर रहे हैं और मेकर्स के तरफ से भी ग़दर 3 के लिए हरी झंडी दे दी गई है ग़दर 3 2025 में रिलीज हो सकती है। Republic Day Special Films
यह भी पढ़ें –https://taazatime.com/
ऐसे ही मनोरंजन से जुड़ी और भी नई-नई जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे toxicplatform.com पर धन्यवाद जय हिंद!