IND vs AFG: आ चुकी है क्रिकेट जगत से जुड़ी 10 बड़ी खबरें इंडिया अफगानिस्तान का मैच कौन जीता, IPL 2024 में तीन नए नियम लागू कर दिए गए हैं, मैच के दौरान रोहित हमारा आउट होने पर सुमन गिल को खूब डाटा और आईपीएल के टाइम टेबल का भी अनाउंस कर दिया गया है। साथ ही IPL 2024 में टाइटल स्पॉन्सर कौन करेगा तो चलिए सब के बारे में एक-एक कर जानते हैं।
IND vs AFG T20 Highlights
आज इंडिया और अफगानिस्तान के बीच पहला t20 मुकाबला, मोहाली के मैदान पर खेला गया जिसमें अफगानिस्तान पहले बलेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 158 रन बनाए। भारत के तरफ से मुकेश कुमार और अक्षय पटेल को 2- 2 विकेट मिला वही शिवम दुबे को एक विकेट मिला। इनिंग ब्रेक के बाद भारत के तरफ से सुमन गिल और रोहित शर्मा बालेबाजी करने पहुंचे लेकिन सुमन के कुछ गलती की वजह से रोहित शर्मा 0 पर रन आउठ हो गए, भारत काफी खराब स्थिति में जा चुकी थी लेकिन शिवम दुबे, पहले जितेश शर्मा और फिर रिंकू सिंह के साथ मिलकर 40 गेंद में 60 रनों की पारी खेली और भारत को पहले t20 मुकाबले में छह विकेट से जीत दिला दी। शिवम दुबे 60 रन और एक विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच बने। इसी के साथ भारत और अफगानिस्तान के t20 सीरीज में भारत 1- 0 से सीरीज में बढ़त बना ली है।
Rohit Sharma Angry on Suman gill after run out
भारत और अफगानिस्तान के पहले t20 मुकाबले में रोहित शर्मा सुमन गिल पर काफी ज्यादा भड़क गए भड़कना भी जायज था क्योंकि सुमन काम ही ऐसा किए थे दरअसल 158 रन का पीछा करने रोहित शर्मा और सुमन गिल क्रिच पर आए थे। रोहित शर्मा एक गेंद को सामने की तरफ खेल रन के लिए दौड़कर सुमन गिल के पास चले गए लेकिन गिल गेंद को देखते रह गए जिस वजह से रोहित शर्मा को रन आउट कर दिया गया इस पर रोहित शर्मा सुमन गिल पर काफी ज्यादा गुस्सा हो गया इस चीज को देखकर कुछ लोग सुमन गिल को गलत बता रहे हैं तो कुछ लोग रोहित शर्मा को लेकिन यह क्रिकेट है होता रहता है।
IPL 2024 schedule Time Table
आईपीएल के शेड्यूल और टाइम टेबल को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है लेकिन एक रिपोर्ट आई है जिसमें बताया जा रहा है आईपीएल 22 मार्च से शुरू होगी और 17 मई तक चलने वाली है जिसमें 74 मुकाबले खेले जाएंगे फिलहाल अभी स्टेडियम तय नहीं किया गया है क्योंकि आपको पता होगा इसी साल लोकसभा इलेक्शन होने वाले हैं इलेक्शन को ध्यान में रखते हुए अभी बीसीसीआई का इस पर निर्णय लेना बाकी है क्योंकि अगर मान लीजिए पश्चिम बंगाल में मैच होती है और उसी दिन पश्चिम बंगाल में लोकसभा का इलेक्शन भी है तो उस स्टेडियम में पुलिस सुरक्षा नहीं मिल पाएगी इस वजह से बीसीसीआई अभी इलेक्शन का इंतजार कर रही है जैसे ही इलेक्शन की डेट अलाउंस कर दिए जाएंगे उसी हिसाब से बीसीसीआई भी आईपीएल के वेणु की भी अलाउंस कर देगी।
IPL 2024 New Rules
आईपीएल को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है आईपीएल 22 मार्च से शुरू होने वाला है लेकिन उससे पहले ही तीन बड़े नियम लागू हो गया है तो चलिए इन तीनों नियम को एक-एक कर देख लेते हैं
DRS Rules in IPL 2024 : आईपीएल 2024 में डीआरएस रूल्स को अपडेट्स किया गया है नए नियम के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी स्टॉपिंग से आउट होता है तो थर्ड अंपायर सिर्फ स्टॉपिंग ही चेक करेगी ना कि कैच, कैच को चेक करवाने के लिए DRS लेना पड़ेगा तभी चेक हो पाएगी। पुराने नियम के अनुसार स्टांपिंग के टाइम थर्ड अंपायर स्टॉपिंग के साथ कैच भी चेक करती थी लेकिन इस रूल्स को अब हटा दिया गया।
impact player rule in ipl 2024: आपको बता दे इंपैक्ट प्लेयर रूल्स आईपीएल 2023 से लागू किया गया था लेकिन बीच में कुछ खबर आ रही थी कि इंपैक्ट पहले रूल्स को आईपीएल 2024 में हटा दिया जाएगा लेकिन फाइनली कंफर्म हो गया कि इस रूल्स को नहीं हटाया जाएगा बल्कि इस रूल्स में कुछ और भी सुविधा दी जाएगी। टीम में अब 11 की जगह 12 खिलाड़ी खेलेंगे एक खिलाड़ी इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर बाहर बैठी रहेगी जब भी उसकी जरूरत पड़ेगी और टीम में आकर खेल सकता है।
Bouncer rules in IPL 2024 : bouncer गेंद को लेकर भी एक नए नियम सामने आ रहे हैं जैसे कि पहले एक ओवर में गेंदबाज को एक बाउंसर करने का ऑप्शन दिया जाता था एक से ज्यादा बाउंस बॉल जाने के बाद उसे नो बॉल करार दे दिया जाता था लेकिन नए रूल्स के अनुसार एक ओवर में दो बाउंसर के रूल्स को लागू कर दिया जाएगा जिससे बल्लेबाजों को काफी ज्यादा परेशानी और गेंदबाज को फायदा होने वाला है।
IPL Sponsors 2024
आईपीएल की तरफ से एक और बड़ी खबर आ रही है कि पिछले सा टाटा की स्पॉन्सर खत्म हो चुकी है आईपीएल का 2024 से IPL 2028 तक के लिए आईपीएल टीम मैनेजमेंट ने नए स्पॉन्सर की घोषणा कर दिया है आपको बता दे आईपीएल 2024 के लिए प्रति वर्ष स्पॉन्सर की बेस प्राइस 350 करोड़ रखी गई है इस लिस्ट में टाटा, जिओ, अमेजॉन और अडानी ग्रुप शामिल है अब देखते हैं आईपीएल 2024 का टाइटल स्पॉन्सर किसको मिल पाता है।
उम्मीद है आपको क्रिकेट की यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसे ही डेली क्रिकेट से जुड़ी नई-नई जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे toxicplatform.Com पर 🙏 धन्यवाद जय हिंद!