Top 5 Most Dispointing Bollywood Movies: ये पांच फिल्मों ने 2023 में बॉलीवुड को पूरा बर्बाद कर दिया, जानिए पूरी लिस्ट?

Top 5 most dispointing Bollywood movie: स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं 2023 के मोस्ट डिसएप्वाइंटिंग बॉलीवुड मूवी के बारे में वैसे तो साल 2023 बॉलीवुड के लिए काफी अच्छा साल रहा जवान, पठान, एनिमल और 12th फेल जैसी बहुत सारे फिल्में आई और सबका खूब मनोरंजन किया साथ में बॉक्स ऑफिस पर भी खूब पैसे बटोर, लेकिन कुछ ऐसी भी पिक्चर रिलीज हुई जिससे दर्शकों और बॉलीवुड को काफी आशा थी लेकिन रिलीज के बाद उन फिल्मों से काफी निराशा मिली, जैसे कि आदिपुरुष, आदिपुरुष के बारे में तो सबको पता है लेकिन कुछ ऐसे भी पिक्चर रिलीज हुई जिसका बजट काफी हाई था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सीधा धराम हो गई तो चलिए आज उन्ही पांच फिल्मों के बारे में बात करते हैं और एक-एक कर सबका बजट और कलेक्शन भी देखते हैं।

Ganpat Part 1

Ganpat Part 1
__________________Ganpat Part 1

साल 2022 में डायरेक्टर विकास भेल और पूजा एंटरटेनमेंट ने अनाउंस किया था कि वो लोग एक ऐसी पिक्चर बना रहे हैं जो फ्यूचर की कहानी दिखाइए, लोगों को इस फिल्म से काफी उम्मीद थी क्योंकि इस तरह की फिल्म हॉलीवुड में बनते हैं, टीजर तो काफी अच्छा लगा था लेकिन जैसे ही फिल्म की ट्रेलर रिलीज हुई, लोगों की उम्मीद टूट गई क्योंकि जिस टाइप का लोग उम्मीद कर रहे थे उस टाइप कि यह फिल्म नहीं थी, ऊपर से टाइगर श्रॉफ की ओवर एक्टिंग लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से पिट गई।

Tu Jhoothi Main Makkar 

Tu Jhoothi Main Makkar 
______________Tu Jhoothi Main Makkar

तू झूठी और मैं मकार फिल्म का अनाउंसमेंट 2019 में ही की गई थी डायरेक्टर लव रंजन ने कहा था कि वो एक फैमिली ड्रामा मूवी लेकर आ रहे हैं जीसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आएंगे इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीद थी क्योंकि पिछले कुछ सालों में लव रंजन की फिल्में अच्छी आई थी लेकिन इस फिल्म कि भी कहानी बिना सर पैर की निकली ऊपर से स्टार कास्ट की भर- भर के ओवर एक्टिंग लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया, साथ में कॉमेडी भी कुछ ऐसी जिससे लोग बोरिंग महसूस करने लगे यही कारण था कि 200 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ ही कमा पाई।

Bloody Daddy

Bloody Daddy
_________________Bloody Daddy

 

अली अभद जफर बॉलीवुड के डायरेक्टर में से एक है जिन्हें बड़ी एक्शन फिल्मों के लिए जाना जाता है क्योंकि अली अभद जफर है ने ही गुंडे, सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसे फिल्मों को डायरेक्ट किया था नवंबर 2019 में अनाउंस किया गया कि अली अभज जफर एक और बड़ी एक्शन फिल्म ला रहे हैं जिसमें शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आएंगे। लोगों इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड थेhttps://toxicplatform.com/indian-police-force-release-date-ott क्योंकि कहा गया था इस फिल्म में कुछ बड़ी एक्शन सीन देखने को मिलेंगे लेकिन जब फिल्म बन कर तैयार हुआ तो पता चला अली जफर इसमें कहानी डालना ही भूल गए यही कारण था कि की 120 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म को सिनेमाघर के बजाए डायरेक्ट OTT पर रिलीज किया गया।

Tiger 3

Tiger 3
____________________Tiger 3

टाइगर 3, 2023 के मोस्ट सर्चेबल फिल्मों में से एक थी जिसे लोग बड़े बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, सलमान खान प्लस टाइगर फ्रेंचाइजी और उसमें भी YRF के बैनर तले बनी इस फिल्म को देखकर ऐसा लग रहा था कि टाइगर 3, पठान की तरह हजार करोड़ का कलेक्शन करेगी लेकिन डायरेक्टर मनीष शर्मा और आदित्य चोपड़ा के साथ सलमान खान की एक्टिंग ने पूरा गुरु गोबर कर दिया और यह फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर सीधा धाराम हो गई। कहना गलत नहीं होगा कि टाइगर 3 से जितना लोगों की उम्मीद थी उसका 10% भी नहीं दे पाई, टाइगर कि कहानी लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और लोगों ने इसको सीधा रिजेक्ट कर दिया।

Aadipurush

Aadipurush
_________________Aadipurush

2020 में अलाउंस किया गया कि डायरेक्ट ओम रावत रामायण पर एक बड़ी फिल्म बना रहे हैं जिसमें प्रभास प्रभु श्री राम के रोल में नजर आने वाले हैं। प्रभास और भगवान श्री राम का नाम सुनकर लोग काफी खुश हुए थे और लोगों की उम्मीद सातवे आसमान तक पहुंच चुकी थी लेकिन लोगों ने जितना इस फिल्म का इंतजार किया उतना ही इस फिल्म ने लोगों को निराश किया क्योंकि आदिपुरुष में कुछ भी ऐसा चीज नहीं था जो लोगों को पसंद आया हो, ओम राउत के डायरेक्शन, कलाकारों की ओवर एक्टिंग और खराब VFX ने फिल्म को पूरी तरह से बेकार कर दिया कुछ सोशल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जाता है कि इस फिल्म का बजट 700 करोड़ था लेकिन यह फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ भी नहीं कमा पाई और 2023 की सबसे बड़ी फ्लॉप पिक्चर की लिस्ट में नंबर वन बन गई।

तो ये है 2023 कि इसकी टॉप 5 सबसे डिस्काउंटिंग बॉलीवुड मूवी जिससे लोगों को काफी उम्मीद थी लेकिन लोगों को सबसे ज्यादा इन्हीं पांच फिल्मों ने निराश किया उम्मीद है आपको यह हमारी जानकारी अच्छी लगी होगी धन्यवाद 🙏

 

Leave a Comment