Lakshadweep Kaise Jaye: Train, Flight Ticket से जाने का तरीका, लक्षद्वीप है घूमने की जगह कितना खर्चा आएगा, जानिए पूरी खबर

Lakshadweep Kaise Jaye: आजकल लोगों का विदेश में घूमने जाने का एक अलग ही फैशन बन गया है क्योंकि लोगों को भारत में घूमने लायक जगह के बारे में पता ही नहीं होता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी घूमने लायक जगह बताएंगे जिसे देखने के बाद आपको एहसास होगा कि काश इसके बारे पहले से पता होता, तो आज उसी में से एक ऐसे पर्यटक स्थल के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है, जो चारों तरफ से समुद्री टापू से घिरा हुआ है जिसकी सुंदरता देखने लायक बनती है जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं लक्ष्यद्वीप की जो हमारे भारत का हीं एक छोटा सा हिस्सा है जो चारों तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है लक्षद्वीप एक केंद्र शासित प्रदेश है जिसमें कुल 36 द्वीप शामिल है

भारत के इस पर्यटक स्थल के बारे में शायद ही किसी को पता है क्योंकि आज लक्षद्वीप, मालदीव से भी कहीं ज्यादा खूबसूरत और सुंदर दिखता है इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको लक्षद्वीप कैसे जाएं, कितना खर्चा आएगा इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं जिससे आप आसानी से लक्षद्वीप जाकर घूम सकते हैं और स्वर्ग का आनंद ले सकते हैं।

Lakshadweep Kaise Jaye: लक्षद्वीप जाने के तरीके-

Lakshadweep Kaise Jaye
____________Lakshadweep Kaise Jaye

अगर आप लक्षद्वीप घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो चलिए हम आपको इससे जुड़ी कुछ जानकारी दे देते हैं। लक्षद्वीप जाने के दो मार्ग हैं एक पानी वाले जहाज (Cruise) द्वारा और दूसरा हवाई मार्ग द्वारा।

अगर आप लक्ष्यदीप जाना चाहते हैं तो आपके लिए इन दोनों मार्ग में से सबसे बेहतर मार्ग हवाई मार्ग ही होगा क्योंकि अक्सर ज्यादातर लोग हवाई मार्ग से जाना पसंद करते हैं इसके लिए आपको भारत सरकार से एक परमिट लेना होगा क्योंकि लक्षद्वीप एक केंद्र शासित प्रदेश है जिसके कारण वहां जाने से पहले आपको भारत सरकार से एक फॉर्म भर के परमिशन लेना होगा तभी आपको वहां जा सकते हैं।

Lakshadweep जाने की परमिट कहां मिलेगा?

अगर आप लक्षद्वीप घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले आपको एक परमिट अप्लाई करना होगा परमिट अप्लाई करने के लिए लक्षद्वीप के परमिट ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एक फॉर्म को भरना होगा इसके बाद फार्म की वेरिफिकेशन होगी और आपको लक्ष्यदीप जाने की परमिट मिल जाएगी।

लक्षद्वीप जाने में कितना खर्चा आएगा?

अगर आप लक्षद्वीप घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप 5 से 6 दिन का टाइम लेकर जाए जिससे आप वहां की सारी खूबसूरत जगहों पर आसानी से घूम सकते हैं वही अगर आप जाना चाहते हैं तो आपके पास 50 हजार से 1 लाख रुपए होना चाहिए इतने पैसे में आप वहां की सारी सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं। जैसे कि रहना, खाना पीना, गाड़ी खर्चा सब कुछ मिलाकर आप इतने पैसे में आसानी से घूम पाएंगे।

लक्षद्वीप जाने में कितना खर्चा आएगा?
___________लक्षद्वीप जाने में कितना खर्चा आएगा?

Note – यह एक अनुमानित बजट है यह खर्च आपकी दिनचर्या पर भी निर्भर करता है।

इसके अलावा अगर आप किसी ट्रैवल कंपनी के द्वारा लक्षद्वीप घूमने जाना चाहते हैं तो बहुत सारी ऐसी ट्रैवल कंपनियों है जो कम खर्चे में लक्षद्वीप घुमा सकती है जैसे की 30 हजार से 80 हजार के बीच लक्षद्वीप का पैकेज है जो आप अपने नजदीकी ट्रैवल कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं।

Flight, Train और जहाज से लक्षद्वीप कैसे जाएं?

Flight, Train और जहाज से लक्षद्वीप कैसे जाएं?
____________Flight, Train और जहाज से लक्षद्वीप कैसे जाएं?

फ्लाइट और ट्रेन से लक्षद्वीप जाने के लिए सबसे पहले आपके नजदीकी रेलवे स्टेशन पर कोच्चि तक की ट्रेन या फ्लाइट की टिकट बुक करनी होगी। फ्लाइट और ट्रेन आपको कोचि में छोड़ देगी इसके बाद वहां से फ्लाइट या जहाज की मदद से लक्षद्वीप जा सकते हैं ज्यादातर लोग कोच्चि तक फ्लाइट से सफर करते हैं और वहां से जहाज की मदद से लक्षद्वीप तक जाना पसंद करते हैं।

Lakshadweep में खाने-पीने की सुविधा:

Lakshadweep में खाने-पीने की सुविधा
________Lakshadweep में खाने-पीने की सुविधा

अगर आप लक्षद्वीप घूमने जा रहे हैं तो खाने-पीने की कोई भी समस्या नहीं होगी क्योंकि वहां हर एक जगह पर होटल से लेकर 7 स्टार तक बड़े-बड़े होटल दिख जाएंगे वेज और नॉनवेज दोनों खान की व्यवस्था की गई है साथ ही वहां आप जिस तरह की होटल में रहना चाहते हैं उस तरह के होटल भी मिल जाएंगे। बस आपके पास भरपूर पैसे होने चाहिए।

Lakshadweep में घूमने की जगह:

लक्षद्वीप में कुल 36 आइलैंड है वैसे तो घूमने लायक सब है लेकिन तीन-चार आपको बता देते हैं जहां आप एक बार घूमने जरूर जाए- Minicoy Island, Kalpeni Island और Kadmat Island ये आयरलैंड की खूबसूरती देखते ही बनती है अगर आप लक्षद्वीप जाते हैं तो इन तीनों जगह पर जरूर जाए यहां पर स्कूबा ड्राइविंग करने की सुविधा है वॉटर एक्टिविटीज की सुविधा, इसके अलावा इस जगह पर लाइट हाउस जैसी बड़ी फाइव स्टार होटल की भी सुविधा मिल जाती है जहां आप आसानी से हनीमून भी बना सकते हैं।

उम्मीद है आपको हमारे इस आर्टिकल से पूरी जानकारी मिल गई होगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें ताकि वह भी लक्षद्वीप जाकर आनंद उठा सके।

 

Leave a Comment