Top 5 Highest Grossing Telugu Movie of 2023: सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगू फिल्म, देखिए पूरी लिस्ट

Top 5 Highest Grossing Telugu Movie of 2023: जैसा कि आपको पता होगा 2023 तेलुगू सिनेमा के लिए काफी खराब साल रहा क्योंकि इस साल किसी भी बड़े एक्टर की एक भी फिल्में रिलीज नहीं हुई थी जैसे की अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर, राम चरण। और वहीं प्रभास की सालार को छोड़ दे तो कोई भी ऐसी तेलुगू मूवी नहीं है जो 300 करोड़ का बिजनेस किया हो। हालांकि प्रभास के सालार को लेकर भी बॉक्स ऑफिस स्कैन सामने आ रहे है, अब कमाई कहीं से भी आ रही हो लेकिन प्रभास की सालार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिकॉर्ड करने में कायम हो चुकी है तो इस आर्टिकल में हम तेलुगु की पांच ऐसी फिल्मों के नाम बताने वाले हैं जिसने 2023 में सबसे अधिक पैसे कमाए हैं।  

Salaar Movie 

Salaar Movie 
_________________Salaar Movie

2023 में रिलीज हुई प्रभास की सलार सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगू मूवी है जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की है सालार को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया था जिसमें पृथ्वीराज सुकुमार के साथ श्रुति हसन भी नजर आई थी। बजट अभी कंफर्म नहीं है क्योंकि कुछ लोगों का कहना है कि बजट 430 करोड़ था तो विकिपीडिया पर 270 करोड़ दिखा रहा है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सालार का कलेक्शन 375 करोड़ हो चुका है वही वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 575 करोड़ से भी ऊपर की कमा चुकी है अब देखना दिलचस्प होगा इस फिल्म की कमाई कहां जाकर रुकती है।

Waltair Veerayya Movie

Waltair Veerayya Movie
______________Waltair Veerayya Movie

2023 में चिरंजीवी की दो फिल्में रिलीज हुई थी जिसमें एक फिल्म फ्लॉप हो गई लेकिन दूसरी वॉटर विराया सुपर हिट साबित हुई थी इस फिल्म में चिरंजीवी के साथ रवि तेजा भी नजर आए थे। 150 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ का बिजनेस किया था वही इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 220 करोड़ से ऊपर का किया था और ये फिल्म सुपर हिट साबित हुई थी।

Veera Simha Reddy Movie 

Veera Simha Reddy Movie 
___________Veera Simha Reddy Movie

2023 में बड़ा बालकृष्ण की दो फिल्में रिलीज हुई थी एक वीर सीमा रेडी और दूसरी भागवत केसरी वीर सीमा रेड्डी तो हिट हो गई थी लेकिन भागवत केसरी फ्लॉप हो गई थी। वीर सीमा रेड्डी को गोपीचंद मणि ने डायरेक्ट किया था जिसमें बालकृष्ण डबल रोज में नजर आए थे यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी। 70 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का बिजनेस किया था वही वर्ल्डवाइड ग्रॉस कनेक्शन 130 करोड़ का किया था जिसकी वजह से सुपरहिट हो गई थी।

Bhagavanth Kesari Movie

Bhagavanth Kesari Movie
____________Bhagavanth Kesari Movie

बालकृष्ण की यह फिल्म एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी जिसे अनिल पूरी ने डायरेक्ट किया था बालकृष्ण के साथ इस फिल्म के लीड रोल में श्री लीला और अर्जुन रामपाल नजर आए थे इस फिल्म की कहानी इन्हीं तीनों के इधर-उधर घूमती नजर आई थी। कहानी कुछ खास नहीं थी जिसके वजह से यह फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप हो गई। 100 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 85 करोड़ ही कमा पाई और वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन मिलकर 114 करोड़ का बिजनेस किया था जिसके कारण यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी।

Dasara Movie

Dasara Movie
______________Dasara Movie

नानी की पैन इंडिया फिल्म दशहरा को श्रीकांत ने डायरेक्ट किया था इस फिल्म के लिड रोल में नानी और कीर्ति सुरेश नजर आए थे कहानी कुछ खास नहीं लगे थी लेकिन नानी के साथ बाकी के सभी एक्टर ने अच्छी एक्टिंग की थी। मार्च 2023 में रिलीज हुई दशहरा काफी अच्छा कमाई की थी और बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़ा को छूने में कामयाब हो पाई थी दशहरा को 65 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इस फिल्म में तेलुगू बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ की कमाई की थी वहीं दशहरा वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 119 करोड़ की कमाई की थी और 2023 की हिट पिक्चर में शामिल हो गई थी।

Top 5 Highest Grossing Telugu Movie of 2023

 

ऐसे ही मनोरंजन से जुड़े नई-नई जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे toxicplatform.com पर 🙏 धन्यवाद जय हिंद!

 

 

Leave a Comment