New Upcoming Pan India Film Release Date 2024: साल 2023 एक्शन फिल्मों के लिए काफी अच्छा साल रहा था लेकिन उससे भी बड़ा 2024 होने वाला है क्योंकि इस साल एक से बड़ी एक एक्शन फिल्में रिलीज होने वाली है चाहे वह साउथ की हो या बॉलीवुड कि, अल्लू अर्जुन से लेकर प्रभास, अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ के साथ और भी हीरो इन एक्शन फिल्मों में नजर आने वाले हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम 2024 में रिलीज होने वाली बॉलीवुड और साउथ की सभी एक्शन फिल्मों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरी अंत तक जरूर पढ़िएगा।
Stree 2 Film Release Date – स्त्री 2 फिल्म कब रिलीज होगी
स्त्री का पहला पाट काफी सुपरहिट हुआ था और इसके बाद अब इसके दूसरे पाठ का अभी अनाउंस कर दिया गया है फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है फिल्म के लीड रोल में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी नजर आने वाले हैं और इसके अलावा फिल्म में भेड़िया यानी वरुण धवन का भी एक कैमियो नजर आने वाला है अगर आप इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार हुआ खत्म क्योंकि इसी साल 30 अगस्त से स्त्री 2 सिनेमा घर में डिलीट होने वाली है।
Yodha Film Release Date – योद्धा फिल्म कब रिलीज होगी
सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर इस फिल्म को पहले नवंबर 2023 में रिलीज किया जाने वाला था लेकिन नवंबर में बड़ी फिल्मों के रिलीज डेट होने के कारण इस फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया और अब यह फिल्म 15 मार्च को सिनेमा घर में रिलीज होगी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा दिशा पाटनी और राशि खन्ना नजर आने वाली है फिल्म की कहानी एक प्लेन हाईजैक के ऊपर बनी है जिससे कुछ साइबर एजेंसी द्वारा प्लेन को हाईजैक कर लिया जाता है फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा इस मिशन पर जाते हैं और कैसे दुश्मनों से लड़ेंगे इसी के बारे में फिल्में में दिखाई गई है।
Tere ishq Mein Release Date – तेरे इश्क में फिल्म कब रिलीज होगी
आनंद एल रॉय और धनुष कि यह फिल्म काफी पहले अनाउंस हुई थी लेकिन फिलहाल इस फिल्म के ऊपर अब काम शुरू हो गया है इस फिल्म में धनुष एक अलग ही रोल मैनेजर आने वाले हैं बताया जा रहा है धनुष की सबसे पहली फिल्म रांझणा 2013 में रिलीज हुई थी उसी का सीक्वल यह फिल्म होने वाला है फिल्म में लव स्टोरी के साथ धनुष काफी खून खराब करते नजर आने वाले हैं फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है लोगों को टीचर काफी पसंद आया साथ ही धनुष की यह फिल्म 2024 में ही आप सभी को सिनेमा घर में देखने को मिल जाएगी।
Chandu Champion Film Release Date- चंदू चैंपियन फिल्म कब रिलीज होगी
चंदू चैंपियन फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है जिसको कबीर खान ने डायरेक्ट किया है कबीर खान इससे पहले एक था टाइगर, सुल्तान जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। इस फिल्म के लीड रोल में कार्तिक आर्यन, श्रद्धा कपूर, भाग्यश्री के साथ और भी कलाकार नजर आने वाले हैं फिल्में कार्तिक आर्यन एक बॉक्सर के रूप में नजर आने वाले हैं फिल्म की कहानी बॉक्सिंग के ऊपर बनी है और आप सभी को यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघर में देखने को मिल जाएगी।
Chhawa Film Release Date – छावा फिल्म कब रिलीज होगी
इस फिल्म में विकी कौशल के साथ रश्मिका मंदांना नजर आने वाली है फिल्म शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है फिलहाल फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम चल रहा है फिल्म की कहानी हिस्टोरिकल ड्रामा दिखाई जाने वाली है क्योंकि छवा फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के ऊपर बनी है फिल्म में विकी कौशल संभाजी महाराज के किरदार में नजर आने वाले हैं फिलहाल फिल्म के रिलीज डेट 6 दिसंबर 2024 बताई जा रही है।
Indian 2 Film Release Date – इंडियन 2 फिल्म कब रिलीज होगी
अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में इंडियन 2 का नाम काफी चर्चा में है क्योंकि इसको डायरेक्ट किया है एस शंकर ने जो इससे पहले थलापति विजय और रामचरण के साथ कई फिल्म बना चुके हैं और इस फिल्म में आपको कमल हसन, रकुल प्रीत सिंह, सूर्य जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं फिल्म को कई भाषा में शूट किया गया है और आप सभी को 12 अप्रैल यानी ईद के मौके पर सिनेमाघर में देखने को मिल जाएगी।
The Greatest of all time Film Release Date – द ग्रेटेस्ट का ऑल टाइम फिल्म कब रिलीज होगी
इस फिल्म के लिड रोल में थलापति विजय नजर आने वाले हैं और इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहा है वेंकट प्रभु, फिल्म की कहानी टाइम ट्रैवल के ऊपर दिखने वाली है साथ ही फिल्म में विजय का डबल रोल होने वाला है और फिल्म को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया जाने वाला है फिलहाल फिल्म के रिलीज डेट 2024 रखी गई है अब देखते हैं इसका कंफर्म रिलीज कब तक आता है।
यह भी पढ़ें –https://toxicplatform.com/
Bade Miyan Chote Miyan Film Release Date – बड़े मियां चोटे मियां फिल्म कब रिलीज होगी
इस फिल्म का लोग बड़े बेसब्री से इंतजार कर रहे है क्योंकि फिल्म में दो एक्शन स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ नजर आने वाले हैं फिल्म मैं एक्शन के साथ कॉमेडी देखने को मिलने वाली है फिल्म को डायरेक्ट किया है अली आफाज जाफ़र ने अली जफर इससे पहले सलमान खान के साथ भी कई बड़ी-बड़ी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। बड़े मियां चोटे मियां फिल्म इसी साल 10 अप्रैल को ईद के मौके पर सिनेमा घर में रिलीज होने वाली है फिल्म को तमिल, तेलुगू के साथ है हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – https://taazatime.com/
तो उम्मीद है New Upcoming Pan India Film Release Date 2024 का पता चल गया होगा ऐसे ही फिल्मों से जुड़ी नई-नई जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे toxicplatform.com पर 🙏धन्यवाद जय हिंद!