Upcoming Bollywood And South New Movies OTT Release in February 2024: दोस्तों हाल ही में रिलीज हुई फाइटर, सालार, डंकी, गुंटूर कारम, कैप्टन मिलर और भी बहुत सारी फिल्में जो पिछले 2 महीने के अंदर रिलीज हुई थी उन सभी फिल्मों की OTT रिलीज डेट सामने आ गया है जिसमें से कुछ बॉलीवुड, कुछ साउथ, तो कुछ हॉलीवुड कि फिल्में हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम इन्ही सभी फिल्मों के OTT रिलीज डेट की बात करेंगे साथ ही उन सभी फिल्मों की थोड़ी बहुत कहानी भी बताएंगे जिससे आपको पता लग जाएगा कि आपको कौन सी फिल्में ott पर देखनी है तो आप इस पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़िएगा।
Guntur Karam OTT Release Date – गुंटूर कारम OTT पर कब रिलीज होगी
महेश बाबू स्टार फिल्म गुंटूर कारम अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था यह सिर्फ तमिल लैंग्वेज में ही रिलीज हुई थी और अब इसके ओट रिलीज डेट सामने आ गए हैं पहले तो बताया जा रहा था कि फिल्म सिर्फ तमिल भाषा में ही रिलीज होगी लेकिन फिलहाल रिपोर्ट सामने आ गई है कि गुंटूर कारम तमिल के साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज हो रही है महेश बाबू की यह फिल्म 9 फरवरी से नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाएगा।
Captain Miller OTT Release Date – कैप्टन मिलर OTT पर कब रिलीज होगी
कैप्टन मिलर पोंगल के अवसर पर सिनेमाघर में रिलीज हुई थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था फिल्म के लीड रोल में धनुष है, धनुष की यह फिल्म तमिल के साथ हिंदी में भी सिनेमा घर में रिलीज हुई थी और अभी इसके ओट रिलीज डेट भी सामने आ गए हैं धनुष कि यह फिल्म 9 फरवरी को प्राइम वीडियो पर देखने को मिलने वाला है अभी सिर्फ तमिल भाषा में ही रिलीज हो रही है और बताया जा रहा है फरवरी के लास्ट तक इसके हिंदी भाषण को भी रिलीज कर दिया जाएगा।
Dunki OTT Release Date – डंकी OTT पर कब रिलीज होगी
शाहरुख खान की फिल्म डंकी क्रिसमस के मौके पर सिनेमा घर में रिलीज हुई थी जिसने काफी अच्छा कलेक्शन किया और अब इसके ओट रिलीज डेट भी सामने आ गए हैं डंकी 15 से 20 फरवरी के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी जाएगी डंकी किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी यह अभी कंफर्म नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि यह नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।
Salaar Hindi OTT Release Date – सालार फिल्म OTT पर कब रिलीज होगी
सालार भी क्रिसमस के मौके पर डंकी के साथ रिलीज हुई थी और इसने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन कुछ लोग इसे सिनेमा घर में नहीं देख पाए और इसके ओट रिलीज डेट का वेट कर रहे थे उनके लिए खुशखबरी है क्योंकि सालार की हिंदी ओट रिलीज डेट सामने आ गई है सालार को 16 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया जाएगा और यह भी बताया जा रहा है सालार को नेटफ्लिक्स के साथ प्राइम वीडियो पर भी देखने को मिल सकता है।
Saindhav Movie OTT Release Date – सैंधव फिल्म OTT पर कब रिलीज होगी
सैंदव फिल्म 13 जनवरी को सिनेमा घर में रिलीज हुई थी इसे सिर्फ तमिल और तेलुगु भाषा में ही रिलीज किया गया था लेकिन सैन्दव फिल्म बॉक्स ऑफिस कमाई नहीं कर पाई और फ्लॉप हो गई और अब इसके ओटीटी रिलीज डेट भी सामने आ गए हैं सैंदव फिल्म को 2 फरवरी से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है जिसमें वेंकटेश लिड रोल में नजर आने वाले हैं।
Hanuman Movie OTT Release Date – हनुमान फिल्म OTT पर कब रिलीज होगी
हाल ही में हनुमान फिल्म सिनेमा घर में रिलीज हुई थी जिससे लोगों ने काफी अच्छा पसंद किया था यह साउथ के साथ हिंदी में भी एक ही साथ सिनेमा घर में रिलीज हुई थी जिसे काफी अच्छा कलेक्शन किया और अब इसके ओटीटी रिलीज डेट भी सामने आ गए हैं बताया जा रहा है 5 से 10 मार्च के बीच हिंदी के साथ और भी भाषा में ZEE 5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाएगा।
Merry Christmas OTT Release Date – मैरी क्रिसमस ओट पर कब रिलीज होगी
मैरी क्रिसमस फिल्म में विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ देखने को मिले थे थिएटर में तो यह कुछ खास कमाल नहीं कर पाई फिर भी लोग इसके ओट रिलीज डेट का वेट कर रहे थे और अब इसकी ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की यह फिल्म 8 से 10 मार्च के बीच नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगा साथ ही यह सभी लैंग्वेज में भी रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें –https://toxicplatform.com/saindhav-movie-explained-in-hindi-
Fighter OTT Release Date – फाइटर फिल्म OTT पर कब रिलीज होगी
फाइटर सिनेमा घर में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई इस फिल्म के लीड रोल में रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर जैसे बड़े-बड़े सितारे नजर आए फिर भी सिनेमा घर में नहीं चली और अभी ओटीटी रिलीज डेट भी सामने आ गए हैं फाइटर को रिलीज से पहले ही डिसाइड किया गया था कि फाइटर थिएटर में रिलीज के 4 हफ्ते बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो जाएगी आपको बता दें फाइटर 15 से 20 मार्च के बीच नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें –https://taazatime.com/