Tata Punch EV Top 10 Features देख उड़ जाएंगे आपके होश, जानिए कीमत और माइलेज?

Tata Punch EV Top 10 Features: भारतीय बाजार में लगातार सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों अपनी नई-नई इलेक्ट्रिक कार पेश कर रही हैं लेकिन टाटा ने एक ऐसी गाड़ी लांच कर दी है जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है जी हां हम बात कर रहे हैं टाटा पंच EV इलेक्ट्रिक कार की, जो अपने नए लुक्स और दमदार फीचर्स के लिए लोगों की पहली पसंद बनी हुई है तो आज हम आपको टाटा पंच EV की टॉप 10 फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं तो चलिए एक – एक कर नजर डालते हैं।

Tata Punch EV Design and Style

Tata Punch EV Design and Style
_________Tata Punch EV Design and Style

इसके लुक्स एक SUV जैसी है इसकी बाहरी डिजाइन टाटा के पेट्रोल वाली कार के डिजाइन से बिल्कुल मिलती जुलती हैं इसके अलावा स्टाइलिश हेडलैंप्स, ऊंचाई ग्राउंड क्वालियर्स और इसके बंपर काफी मजबूत दिए गए हैं इस कार के अंदर फास्ट चार्जिंग पोर्टल, एवी बेजिंग, ब्लू हाइलाइट्स, ब्लू थीम के अलावा इलेक्ट्रिक गियर बॉक्स दिए गए हैं जो इसको काफी लग्जरी और कुल कर देता है।

Tata Punch EV Features and Technology

Tata Punch EV Features and Technology
_____Tata Punch EV Features and Technology

टाटा पंच EV में काफी बड़ी-बड़ी फीचर्स दी गई है इसके फीचर्स एक प्रीमियम लेवल की है। जैसे की ड्राइवर के आगे 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोलेंटमेंट सिस्टम, कनेक्ट एप कोल्ड, गियर बॉक्स, मल्टी ड्राइविंग मोड्स, क्रूज कंट्रोलर जैसे बड़ी-बड़ी सुविधा दी गई है साथ में ABS, EBD, ट्रेक्शन कंट्रोलर और हिद होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स भी दी गई है। यह एक 5 सीटर कार है सभी सीट के सामने सीट बेल्ट की सुविधा दी गई है ओर साथ में बड़ी दुर्घटना से बचने के लिए 5 एयर बैक की भी सुविधा दी गई है।

Tata Punch EV Top 10 Features List 

Tata Punch EV Top 10 Features List 
____Tata Punch EV Top 10 Features List

1. आकर्षक डिजाइन- टाटा पंच Ev अपने लुक्स और डिजाइन के लिए लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है लोग इसके डिजाइन और लुक्स को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं साथ में जब यह सड़क पर उतरती है तो एक लक्सरियर कार की तरह दिखती है इसके आगे की ओर डबल एलईडी हेडलाइट, दम पर ग्राउंड और क्लियर रेंस एक अलग ही फिल दे रही है।

2 स्मार्ट फीचर्स से भरपूर- टाटा पंच EV में 7 इंच की एक बड़ी स्क्रीन मिल रही है इसके अलावा ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्ट टेक्नोलॉजी, मल्टी ड्राइविंग मोड जैसे बड़े-बड़े प्रीमियम फीचर दिए गए हैं।

3. सुरक्षा गॉड्स- टाटा एक इंडियन कंपनी है इसी को देखते हुए टाटा ने अपनी सारी गाड़ियों में काफी हाई लेवल की सुरक्षा प्रदान करती है और इस कार में भी हमें काफी अच्छी सुरक्षा पोर्टल दी गई है जैसे की 5 एयर बैग, ABS, ESP, सीट बेल्ट जैसे आधुनिक सुरक्षा के सभी साधन दिए गए हैं।

Tata Punch EV Top 10 Features List 
______Tata Punch EV Top 10 Features List

4. पर्यावरण के अनुकूल- आपको पता है टाटा पंच EV एक इलेक्ट्रिक कार है। जिसके वजह से इलेक्ट्रिक से कुछ हानिकारक प्रदूषण निकलते हैं लेकिन इस कार में टाटा की तरफ से हानिकारक उत्सर्जित पदार्थ को अलग करके बनाया गया है इस गाड़ी में बैठने के बाद बाहरी प्रदूषण से भी आपको बचाने में मदद करती है।

5. सरकारी सब्सिडी का लाभ- भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा सभी इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी की व्यवस्था की गई है जिससे आप इस कार को कम कीमत पर ले सकते हैं और इस कार के ऊपर भी सब्सिडी की व्यवस्था की गई है।

6. टेस्ट ड्राइव का अनुभव- अगर आप इस गाड़ी को लेने से पहले एक टेस्ट ड्राइव का मौका मिले तो टाटा पंच अपनी तरफ से आपको एक टेस्ट ड्राइव का भी मौका भी दे रही है जिससे आप इस कर के फीचर्स और प्रदर्शन को आसानी से जान सकते हैं।

7. काम रख रखाव लागत- पेट्रोल डीजल वाली गाड़ियों के रख रखा में काफी पैसे खर्च होते हैं क्योंकि उसमें बार-बार मोबिल चेंज करने, सर्विसिंग करवाने हैं और भी चीज की खर्च लगती है लेकिन इस कार में और सारी झंझट को हटा दिए गए हैं और आपको कंपनी के तरफ से फ्री सर्विसिंग की व्यवस्था की गई है।

Tata Punch EV Battery & Charger
_______Tata Punch EV Battery & Charger

8. फास्ट चार्जिंग की व्यवस्था- इस कार में एक फास्ट चार्जिंग की व्यवस्था की गई है जिससे 0% से 80% चार्ज होने में मात्र 30 मिनट का ही समय लगता है जिससे लंबे समय का इंतजार करने की चिंता खत्म हो जाती है और आपका समय भी बचता है।

9.  आरामदायक इंटीरियर- इस कार में अच्छे आरामदायक सीट की व्यवस्था की गई है जिससे कमर में दर्द और किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आती है और आप आसानी से लंबी दूरी का भी सफर तय कर सकते हैं।

10. जबरदस्त रेंज और प्रदर्शन- यह कार 105 bhp पर 210 nm की पावर टॉर्च जनरेट करती है और इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद कंपनी के तरफ से बताया जा रहा है कि इसकी सिंगल बैटरी 242 किलोमीटर की माइलेज देती है आपको बता दे इसमें दो बैटरी बैकअप दी गई है।

Tata Punch EV Price in India 

Tata Punch EV Price in India 
___________Tata Punch EV Price in India

टाटा पंच EV एक काफी आरामदायक गाड़ी है इसकी कीमत भारतीय बाजार में 10 लाख रुपए से शुरू होती है लेकिन कुछ सरकारी सब्सिडी को मिला दे तो आपको कुछ और भी छूट मिल सकती है क्योंकि भारत सरकार अभी इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी की व्यवस्था की है।

 Tata Punch EV Rivals 

इस गाड़ी की तुलना भारतीय बाजार में Tata Nekson और Mahindra XUV300 से की जाती है आपको बता दें ये सभी गाड़ियां इलेक्ट्रिक गाड़ियां है।

Tata Punch EV All Details 

 

ऐसे ही गाड़ियों से जुड़ी नई-नई जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे toxicplatform.Com पर 🙏धन्यवाद जय हिंद!

 

Leave a Comment