Saindhav Movie Explained in Hindi : बेटी को बचाने के लिए बाप 17 करोड़ कहां से लाएगा, जानिए सैंदव फिल्म की पूरी कहानी

Saindhav Movie Explained in Hindi : हाल ही में रिलीज हुई सैंदव फिल्म की कहानी लोगों को दिल को छू रही है क्योंकि फिल्म में बाप बेटी के प्यार को दिखाया गया है बेटी को एक ऐसी बीमारी है जिसे सिर्फ एक ही इंजेक्शन से ठीक हो सकती है और वह इंजेक्शन का कीमत है 17 करोड़ है तो आखिर वह बाप 17 करोड़ कहां से लाएगा और अपनी बेटी को कैसे बचाएगा तो आज किस आर्टिकल में हम सेंथव फिल्म की कहानी आपको बताने वाले हैं साथ ही फिल्म कब ओटीटी पर रिलीज होगी, फिल्म का लागत कितना था और फिल्म ने कितनी कमाई करी सब के बारे में बताएंगे तो आप इस आर्टिकल को पूरी अंत तक जरूर पढ़िएगा।

Saindhav Film Star Cast – जानिए सैंदव फिल्म कि स्टार कास्ट

Saindhav Movie Explained in Hindi
Saindhav Movie Explained in Hindi

फिल्म में वेंकटेश का नाम सैन्दव , रूहानी शर्मा का नाम डॉक्टर रेनू, श्रद्धा श्रीनाथ का नाम मानोगमा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम विकास और आर्य का नाम मानस रहता है मानस विश्ववा का बेटा है।

Saindhav Movie Explained in Hindi – जानिए सैंडल फिल्म की कहानी हिंदी में

Saindhav Movie Explained in Hindi
Saindhav Movie Explained in Hindi

फिल्म की कहानी शुरू होती है कार्टून के माफिया ग्रुप से जहां दिखाया जाता है कार्टून कुछ यांगेस्ट को ड्रग्स और गन चलाने की ट्रेनिंग दे रहा है और जंग के टाइम दूसरे देशों में उन सभी को बेच देता है इस वजह से काफी यंगस्टर कि लाइव बर्बाद हो रही थी और काफी मारे जा रहे थे वहीं दूसरे तरफ विश्ववा के बेटे की एंट्री होती है जिसे पता चलता है साइको उसके बेटे के पीछे पड़ गया विश्वास अपने बेटे को साइको से बचाने के लिए विदेश भेज देता है। विश्वास साइको से बहुत डरता था क्योंकि साइको पहले विश्ववा के लिए ही काम करता था लेकिन कुछ घटना की वजह से साइको, विश्ववा वाले गैंग को छोड़ दिया था और अपनी बेटी के साथ हंसी खुशी जिंदगी बिता रहा था सेंथवा ही पहले साइको था लेकिन अब वह सब कुछ छोड़ अपनी बेटी के साथ रह रहा था और उसके परोस में ही एक मनोगना नाम की लेडिस रहती है जो सेंधवा की बेटी को मां की तरह प्यार करती थी। तभी एंट्री होती है विकास नाम के एक आदमी की वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ विश्व के पास एक बड़ा डील लेकर आता है जिसमें वह डिमांड करता है उसे बहुत सारे लड़कों की जरूरत रहती है तभी माइकल नाम का व्यक्ति कहता है अगर साइको को यह डील पता चला तो हम सबको मार देगा फिर भी विकास यह डील मान लेता है।

Saindhav Movie Explained in Hindi
Saindhav Movie Explained in Hindi

वहीं दूसरी तरफ कस्टम ऑफिसर सैंदव कि बेटी का नाना था सभी काफी खुशी रह रहे थे तभी एक दिन उसकी बेटी स्कूल से आते टाइम बेहोश हो जाती है अस्पताल में जाने के बाद पता चलता है उसकी बेटी को एक रियल बीमारी है जिसे ठीक करने के लिए 17 करोड़ की इंजेक्शन की जरूरत है तभी उधर विकास, माइकल के कुछ आदमियों को मार देता है माइकल विश्वा से शिकायत करता है लेकिन विश्व विकास को कुछ नहीं कहता तभी माइकल विकास और विश्ववा से बदला लेने के लिए दोनों का वेपंस को कस्टम ऑफिसर से पड़वा देता है जिसमें काफी नकली नोटिस के साथ ड्रग्स बरामद होती है तब विकास कस्टम ऑफिसर को मारने के लिए गुंडे भेजता है लेकिन सैंदवा सारे गुंडे को मार देता है।

Saindhav Movie Explained in Hindi

फिर फार्मेसी नाम की कंपनी दिखाई जाती है जहां 17 करोड़ का इंजेक्शन बनाया जाता है रेनू नाम कि डॉक्टर उस कंपनी में रिक्वेस्ट करती है कि उस इंजेक्शन को दे दे लेकिन कंपनी का मालिक इंजेक्शन देने से मना कर देता है तब सैंडवा, माइकल के पास आता है उससे रिक्वेस्ट करता है कि वह पैसे दे दे ताकि सेंधव अपनी बेटी को बचा सके इस पर माइकल सेंधव के सामने एक शर्त रखता है की सेंधव को विश्व और विकास को मारनी होगी सैंडव शर्त मान लेता है और दोनों को मारने जाता विश्व को तो मार देता है लेकिन विकास वहां से भाग जाता है। तब सेंदवा पैसे लेकर उसे फॉरमैट ऑफिस में जाता है इंजेक्शन लेने तभी पता चलता है कि विकास ही उस ऑफिस का मालिक है विकास इंजेक्शन देने से मना कर देता है

Saindhav Movie Explained in Hindi

और विकास के आदमी वहां से इंजेक्शन लेकर भागने लगते हैं तभी सेंधव उसे मारता है और इंजेक्शन छीनकर हॉस्पिटल में भेज देता है सारे बच्चों को बचाने के लिए सारे बच्चे तो बच जाते हैं लेकिन जब हॉस्पिटल जाता है तो पता चलता है कि उसकी बेटी मर चुकी है और उसकी बेटी का सपना रहता है वहां जितनी भी बच्चे इस बीमारी से ग्रसित है सबको सेंधव बचाए, सैंदव अपनी बेटी का यह सपना पूरा करता है तभी ऐ बात सरकार की नजर में चली जाती है और पुलिस सैंदवा को गिरफ्तार कर जेल भेज देती है और वहां विकास की गर्लफ्रेंड विकास का बदला लेने के लिए सैंदव को मारने आती है इसके बाद कहानी यहीं पर समाप्त हो जाता है और आगे इसका पार्ट टू भी आने वाला है।

Saindhav Movie Ending Story Explained – सैंदव फिल्म के अंत में क्या हुआ था

Saindhav Movie Explained in Hindi

फिल्म के अंत में दिखाया जाता है सैंदवा की बेटी मर जाती है लेकिन उसका सपना रहता है जितनी भी बीमार बच्चे हैं उसको सेंधव बचाए सैंदवा सभी को बचा लेता है और विकास को मार देता है तभी वहां विकास की गर्लफ्रेंड जैस्मिन विकास का बदला लेने सेंधव को मारने आती है तब तक सेंधव को पुलिस अरेस्ट कर जेल में भेज देती है दूसरी तरफ विश्व का बेटा मानस भी सेंधवा को मारना चाहता है। कहानी यहीं पर समाप्त हो जाती है और यह भी दिखाया जाता है कि इसका अगला पाठ भी आने वाला है जिसमे सेंधवा के पहले की कहानी दिखाई जाएगी कि आखिर सैंदवा की बीवी क्यों मरी थी सेंधवा इतना खतरनाक साइको कैसे बन गया।

Saindhav Movie Hindi OTT Release Date – सैंदव फिल्म हिंदी में ओट पर कब रिलीज होगी

Saindhav Movie Explained in Hindi

सैंदवा फिल्म 13 जनवरी को सिनेमा घर में रिलीज हुई थी उस टाइम फिल्म सिर्फ तमिल भाषा में ही रिलीज किया गया था जिसके वजह से हिंदी ऑडियंस को अच्छा नहीं लगा और इसके हिंदी का इंतजार कर रहे थे और अब फाइनली इसके OTT रिलीज डेट सामने आ गया है सैंदवा फिल्म को प्राइम वीडियो पर तमिल और हिंदी भाषा में 2 फरवरी से रिलीज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें –https://toxicplatform.com/12th-

Saindhav Film Budugt – सैंदव फिल्म का बजट कितना है 

Saindhav Movie Explained in Hindi

फिल्म का बजट काफी ज्यादा था लेकिन उतनी कमाई नहीं कर पाई सेंधवा फिल्म को बनाने में लगभग 75 करोड रुपए की खर्च हुई थी लेकिन इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ तो ग्रॉस कलेक्शन 17 करोड़ का रहा जिस वजह से फिल्म बहुत बड़ी फ्लॉप रही।

Saindhav Movie Hit or Flop – सैंदव फिल्म हिट हुई या फ्लॉप

फिल्म को बनाने में 75 करोड रुपए खर्च हुए थे लेकिन फिल्म ने ऑल टाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मात्र 17 करोड़ ही कर सकी जिस वजह से फिल्म बुरी तरीका से फ्लॉप हो गई और अब OTT पर इस फिल्म को प्राइम वीडियो ने 50 करोड रुपए में खरीदा है।

यह भी पढ़ें – https://taazatime.com/

 

Leave a Comment